2024 Bajaj Pulsar N250 On Road Price: आखिरकार Bajaj कंपनी ने अपनी नई धासू बाईक Bajaj Pulsar N250 को 10 अप्रैल को भारत मे लोन्च कर दिया है जिसको लेकर उपयोगकर्ता काफी बेताब थे और Bajaj की इस नई बाईक Bajaj Pulsar N250 का जायजा लेने की तैयारी में थे, तो अब आखिरकार दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने Pulsar N250 को लोन्च कर अपने उपयोगकर्ताओं में खुशी की लहर दौडा दी है।
इस नई बाईक Bajaj Pulsar N250 को कंपनी ने एक शानदार और आकृषक लुक में डिजाईन किया है जो फ्रंट से देखने में बेहद खुबसूरत दिखायी पड़ रही है और जो अपने यूजर्स को अपने लुक और स्टाईल से तो इम्प्रेश कर ही रही है अपितु अपने कई नये अत्याधुनिक फीचर्स जैसे SMS Alert, Smartphone Connectivity, Digital Instrument, Distance to Empty और IFE की वजह से Bajaj Pulsar N250 को पल्स प्वाईंट दे रहे है।
Table of Contents
इसके साथ साथ कंपनी ने इस नई बाईक में कोस्मेटिक बदलाव और ग्रेफिक में थोडा बदलाव देखने को मिला है। Bajaj Pulsar N250 अपने लाल कलर में काफी एटरेक्टिव लग रही है और ग्रेफिक डिजाईनिंग ने इस बाईक की चकाचौंध में चार चाँद लगा दिये है। Bajaj Pulsar N250 को लाल कलर के अलावा और कई अन्य कलर विकल्पों में पेश किया गया है।
कंपनी ने Bajaj Pulsar N250 को तीन ABS Modes में के साथ भारत में एंट्री करायी है जिनमें रोड, रेन-1 और ऑफ रोड मोड शामिल है। Bajaj ने चालक को सुरक्षा प्रदान कराने के लिये, किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार होने या बाईक स्लिप होने से बचाने के लिये इस बाईक में Switchable Traction Control फैसिलिटी उपलब्ध करायी है जो ड्राइव करते समय सड़क और टायर के बीच ग्रिप बनाए रखने में मदद करती है जिसकी मदद से चालक बाईक पर नियंत्रक बनाये रखता है और सुविधापूर्वक अपने सफर को तय करता है। परंतु चालक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को केवल ऑफरोड एबीएस मोड में ही बंद कर सकते हैं।
इसके अलावा Bajaj Pulsar N250 में 249 CC Oiled Cooled Engine, 140/70-17 आयाम का पीछे वाला टायर और 110/70-17 का आगे वाला टायर इसके अलावा बाईक को आसानीपूर्वक नियंत्रण करने के लिये आगे आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिये गये है और कई शानदार फीचर्स Turn-by-turn Navigation, Smartphone Connectivity, Digital Instrument इत्यादि के अलावा कई फीचर्स मौजूद है जो इस बाईक को काफी खास बनाते है।
यदि आप 2024 Bajaj Pulsar N250 को खरीदने के इच्छुक है और इस बाईक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आगे 2024 Bajaj Pulsar N250 On Road Price लेख में आपको 2024 Bajaj Pulsar N250 से सम्बन्धित सभी जानकारी दे दी गयी है जिसमें आपको इस बाईक की ऑनरोड कीमत, इंजन प्रफोरमेंस, टॉप स्पीड, माईलेज, टैंक कैपिसिटी, लुक और डिजाईन इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी है जिनका प्रत्येक उपयोगकर्ता को पता होना जरूरी है।
2024 Bajaj Pulsar N250 On Road Price in India
Bajaj Pulsar N250 को एक शानदार लुक के साथ 10 अप्रैल में भारतीय मार्किट में एंट्री करा दी गयी है जैसा की आपको पता है कि देश की दो पहिया वाहन बजाज कंपनी की बाईक्स ज्यादातर अंडरबजट की ही देखने को मिलती है और जो लोगो द्वारा पसन्द भी की जाती है।
Bajaj Pulsar N250 की एक्स शोरूम कीमत 1.51 लाख रूपये नियत की गयी है प्रत्येक बाईक को अपने नाम कराने में एक्स्ट्रा खर्च लगता है जिसमें इंश्योरेंस टैक्स और आर0टी0ओ0 टैक्स का नाम देकर लोगो से अलग से वसूला जाता है। नीचे कुछ प्रमुख शहरों के नाम तालिका में दिये गये है जिनके सामने Bajaj Pulsar N250 बाइक की ऑन रोड कीमत भी दी गयी है।
2024 Bajaj Pulsar N250 On Road Price in India
City | On-road Price |
Muzaffarnagar | Rs. 1,79,000 |
Mumbai | Rs. 1,80,260 |
Meerut | Rs. 1,79,000 |
Hyderabad | Rs. 1,81,770 |
Delhi | Rs. 1,75,730 |
Bangalore | Rs. 1,94,484 |
Pune | Rs. 1,80,260 |
Kolkata | Rs. 1,78,750 |
Ahmedabad | Rs. 1,72,710 |
Chandigarh | Rs. 1,76,227 |
Chennai | Rs. 1,78,750 |
2024 Bajaj Pulsar N250 Engine Performance
Bajaj Pulsar N250 मे आपको 249cc Oiled Cooled Two Valve Single Cylinder की शक्तिशाली मोटर द्वारा संचालित है जो 24.5 BHP और 6500 RPM पर 21.5 Newton Meter का पीक टॉर्क को उत्पन्न करने में सक्षम है। Bajaj Pulsar N250 मे 162 किलोग्राम वजन वाली मोटरसाइकल है। इसके साथ साथ बाईक को 5 soft Transmission Gearbox के साथ जोडा गया है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Features & Hardware
इस नई बाईक मे चालक को कई अत्याधुनिक फीचर्स देखने को को मिलेंगे जिनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, समर्पित स्मार्टफोन ऐप, रिवर्स एलसीडीए, ट्रैक्शन कंट्रोल, 140/70-17 आयाम का पीछे वाला टायर और 110/70-17 का आगे वाला टायर, नए सस्पेंशन, कॉन्फ़िगर करने योग्य ABS, एक अपडेटेड क्लस्टर जैसे शानदार फीचर्स से लैस है। अब चलते है Bajaj Pulsar N250 के हार्डवेयर की ओर।
इस बाईक में फ्रंट पर Horizontal DRL से घिरा हुआ एक प्रोजेक्टर LED Headlight है, नई बाइक में काफी अच्छे टैंक एक्सटेंशन और ग्रैब हैंडल से घिरी एक Tail Light है यह बाइक 17 Inch की मिश्रधातुओं पर चलती है और अब अगर कलर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी जाये तो Glossy Racing Red, Pearl Metallic White and Brooklyn Black कलर कलर विकल्पों में लोन्च की गयी है। जो तीनो ही कलर मे काफी शानदार लग रही है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Mileage
देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj की बाईक्स का Mileage काफी अच्छा देखने को मिलता है क्योंकि यूजर्स को को भी ऐसी ही बाईक चाहिये होती है जिनका माईलेज भी अच्छा हो। 2024 Bajaj Pulsar N250 में हमें काफी अच्छा माईलेज देखने को मिलता है इसमें 36.5 km/h तक का Mileage देखने को मिलेगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र और हाईवे रोड्स पर अलग-अलग माईलेज देखने को मिल सकता है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Top Speed
इस बाईक में Top Speed 130 kmph देखने को मिलेगी क्योंकि इस बाईक का इस्तेमाल आप फास्ट बाईक ड्राईविंग के रूप में भी कर सकते है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आप Bajaj Pulsar N250 को आसानीपूर्वक सफर तय कर सकते हैं। साथ ही इस बाइक को सावधानीपूर्वक नियंत्रण करने के लिये आगे और पीछे के टायरों में डिस्क ब्रेक फेसिलिटी उपलब्ध करायी गयी है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Launch Date in India
Bajaj ने अपनी इस नई बाइक Pulsar N250 को स्टाईलिश लुक मे भारतीय मार्केट में 10 अप्रैल को Launch करा दी है। यदि आप इस बाईक को लेने के इच्छुक है तो नजदीकी बजाज शोरूम में जाकर आवश्यकता कार्यवाही को पूरा करके इस नई शानदार और एटरेक्टिक लुक वाली बाईक 2024 Bajaj Pulsar N250 को खरीद सकते है।
How Many Weight in 2024 Bajaj Pulsar N250
मिली रिपोर्ट के अनुसार Bajaj Pulsar N250 में 162 किलोग्राम वजन है जो तेजी से आगे बढने, ओवर टैक करने और बिना हिले ढुले गतिशील अवस्था में क्रियाशील रहने में सहायक है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Tank Capacity
यदि इसकी Tank Capacity की बात की जाये तो इस बाईक में आप एक समय में 14 Liter के आसपास पैट्रोल इंधन को सुरक्षित रख सकते है।
क्या Pulsar N250 में स्लिपर क्लच उपस्थित है?
मोटर पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है जो स्लिपर क्लच से लाभान्वित होता है।
What is difference between Bajaj Pulsar N250 and Bajaj Pulsar N160 ?
Pulsar N160 का इंजन 16 PS और 14.65 Newton Meter का टोर्क उत्पन्न करता है। और नई Pulsar N250 की पावर और टॉर्क क्रमशः 24.5 PS और 21.5 Newton Meter है। बजाज पल्सर N160 को भी 3 रंगों में पेश किया गया है और बजाज पल्सर N250 भी 3 रंगों में आता है।
2024 Bajaj Pulsar N250 Specifications
Feature | Specifications |
Displacement | 249 cc |
Engine | Single-Cylinder, air/oil-cooled |
Max Power | 24.1 bhp at 8,750 rpm |
Peak Torque | 21.5 Nm at 6,500 rpm |
Fuel Capacity | 14 litres |
Kerb Weight | 164 kg |
Front Brake | 300 mm disc (ABS) |
Rear Brake | 230 mm disc (ABS) |
Front Tyre | 110/70-R17 (tubeless) |
Rear Tyre | 140/70-R17 (tubeless) |
Gearbox | 5-speed |
Chassis Type | Tubular steel frame |
Seat Height | 800 mm |
Ground Clearance | 165 mm |
Front Suspension | 37 mm USD |
Rear Suspension | Monoshock |
Conclusion
हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको 2024 Bajaj Pulsar N250 On Road Price Hindi की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तो, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।