2024 Suzuki V Strom 800DE Full Specification: Suzuki मोटरसाईकिल इंडिया अपनी नई एडवेंचर बाईक 2024 Suzuki V Strom 800DE की भारत में एंट्री को लेकर काफी चर्चा में है। कंपनी अपनी इस बाईक V Strom 800DE को पूर्व में ही वैश्विक स्तर पर लोन्च कर चुकी है और अब 29 मार्च को भारत में भी Launch कर दिया गया है और अपने भारतीय यूजर्स और राईडर्स को बडी खुशी दी है।
Table of Contents
2024 Suzuki V Strom 800DE Full Specification
2024 Suzuki V Strom 800DE को तीन कलर ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे, चैंपियन येलो नंबर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक विकल्पो में पेश किया है। बाईक को काफी शानदार और स्टाईलिस लुक दिया गया है जो देखने में काफी Attractive लग रही है।
शानदार लुक के साथ साथ बाईक में जानदार 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन, Traction Control System (STCS), 5Inch TFT Display, के साथ साथ शानदार माईलेज और काफी अच्छी स्पीड भी देखने को मिलेगी जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको आगे 2024 Suzuki V Strom 800DE on Road Price & Full Specification लेख में मिल जायेगी।
2024 Suzuki V Strom 800DE on Road Price
Suzuki की नई एडवेंचर Bike की कीमत की जानकारी दी जाये तो 2024 Suzuki V Strom 800DE की इफेक्टिव Price 10.30 लाख (एक्स शोरूम) नियत की गयी है। बाईक को अपने नाम कराने, प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि सभी आवश्यक कागजात का खर्चा आपको अलग से वहन करना होगा।
यदि आप इस बाईक्स को खरीदना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर खरीद सकते है अलग अलग राज्य और अलग अलग शहरों में इसका पैपर खर्च अलग अलग देखने को मिल सकता है। 10.30 लाख की मोटी रकम वाली शानदार Premium Bike है जिसे खासतौर से Bike Riders के लिये तैयार किया गया है।
2024 Suzuki V Strom 800DE Engine Performance
2024 Suzuki V Strom 800DE एक जानदार Engine के साथ तैयार की गयी एडवेंचर बाईक है जिसमे 776cc, Parallel-twin DOHC Engine द्वारा संचालित है Engine में 2700 crankshaft जो 8,500rpm पर 84bhp का आउटपुट और 6,800rpm पर 78Nm का टार्क उत्पन्न् करता है। साथ इी इस बाईक को 6 Soft Transmission Gearbox के साथ जोड़ा गया है।
2024 Suzuki V Strom 800DE Features & Hardware
2024 Suzuki V Strom 800DE में कई शानदार Feature सुविधाएं देखने को मिलेगी जिसमे 5 Inch की TFT Screen, Four-piston floating calipers के साथ 310 MM फ्रंट Disck Break Breaking के लिए Single-piston Calipers के साथ 260 MM Rear Disc Break, USB चार्जिंग पोर्ट Available है।
इस बाइक में standard Dual-channel ABS फेसिलिटी उपस्थित है जिसे इच्छानुसार पीछे वाले ABS को बन्द किया जा सकता है। इसके अलावा 21 Inch का आगे वाला व्हील और 17 Inch का पीछे वाला स्पोक व्हील, ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम असिस्ट फीचर दिये गए हैं। Suzuki V Strom 800DE में 230 किलोग्राम वजन देखने को मिलेगा साथ ही इसमें 20 Liter कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है।
यह मोटरसाइकिल ज्यादा लोड झेलने के लिए लंबे और अधिक मजबूत सबफ्रेम से निर्मित है जिसमे एक स्टील फ्रेम लगा है। मोटरसाइकिल मे दो ऑन-रोड मोड और एक ऑफ-रोड बजरी मोड के साथ साथ ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम traction control system और तीन रीडिंग मोड के साथ एक सुजुकी ड्राइव मोड भी देखने को मिलेगा।
2024 Suzuki V Strom 800DE Bike Mileage
अब अगर इस बाईक के Mileage की जानकारी दी जाये तो यह Bike 22.7 kmpl तक का Mileage देगी। Suzuki की यह V Strom 800DE एक लीटर पैट्रोल में 22.7 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी और यदि इसके Tank Capacity की बात की जाये तो इस बाइक में आप एक समय में 20 लीटर पैट्रोल इंधन को भरवा सकते है।
ग्राहक की पैनी नजर ज्यादातर उस वाहन के ऊपर होती है जिसका ऐवरेज अच्छा होता है जिस स्कूटर, बाईक, कार का Mileage अच्छा होता है मतलब वाहन का ज्यादा Mileage देखने को मिलता है वो वाहन ही उपयोगकर्ता को ज्यादा पसंद आते हैं। V Strom 800DE का माइलेज 22.7 kmpl तक देखने को मिलेगा।
2024 Suzuki V Strom 800DE Top Speed
2024 Suzuki V Strom 800DE में Top Speed देखने को मिलेगी क्योंकि इस बाईक को खासतौर से फास्ट राईडिंग और रैसिंग करने वाले लोगों के लिये तैयार किया गया है। हवा से बाते करने वाले और रफ्तार के दीवानों की मांग को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने इस बाईक में 202 km/h की टॉप लेवल की स्पीड एविलेबल करायी है जो पलक झपकते ही आँखों के सामने से गायब हो जायेगी। साथ ही इस बाइक को सावधानीपूर्वक नियंत्रण करने के लिये आगे और पीछे के टायरों में डिस्क ब्रेक फेसिलिटी उपलब्ध करायी गयी है।
2024 Suzuki V Strom 800DE Launch Date in India
स्टाईलिश लुक के साथ 2024 Suzuki V Strom 800DE पहले ही वैश्विक स्तर पर Launch कर चुकी है और अब कंपनी ने अपनी इस एडवेंचर बाईक को भारत में भी 29 मार्च को लोन्च कर दिया है। उम्मीद है कि यह बाइक सीबीयू रूट के जरिए भारतीय बाजार में enter करेगी।
2024 Suzuki V Strom 800DE Weight?
सीधे तौर पर अगर इस बाईक के वजन की जानकारी दी जाये तो यह लगभग 230kg वजन वाली भारी मोटरसाईकिल होगी यह भारी वजन इस बाईक का नियंत्रण बनाये रखने और सुचारू और सुरक्षित ड्राईव कराने में सहायक होगा।
Conclusion
2024 Suzuki V Strom 800DE का निकर्ष निकाला जाये तो यह कहना आसान होगा कि यह बाइक एक जानदार इंजन और शानदार फैसिलिटी और ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसका लुक भी काफी काबिले तारीफ है और इसमें 202 kmph स्पीड भी देखने को मिली है और प्रीमियम लेवल की एडवेंचर बाईक होने के कारण इसका Mileage 22.7 kmph भी ठीक ठाक है। अतः यह कहा जा सकता है कि 2024 Suzuki V Strom 800DE एक प्रीमियम लेवल की महंगी मोटरसाइकल है। ये उन लोगों के लिये अच्छा ऑप्शन होगा जो महंगी और स्टाईलिस लुक वाली बाईक चलाना और खरीदना पसन्द करते है।
हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको 2024 Suzuki V Strom 800DE Full Specification and on Road Price की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तो, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।