2024 Tata Nexon Price and Full Specifications : भारतीय मार्किट में Tata Nexon ने अपनी नई एसयूवी कार के दो मॉडल को लोन्च किया है जो देखने में काफी जबरदस्त और एटरेक्टिव दिख रहे है। कंपनी ने अपनी नई पेशकश Tata Nexon के दो मॉडल को डीजल और पैट्रोल में लोन्च कर दिया है जो Tata Nexon यूजर्स को काफी खुश करने वाली खबर है और सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि कंपनी ने अपनी नई कार 2024 Tata Nexon की शुरूआती कीमत 7.99 लाख रूपये रखी है जिससे साफ साफ स्पष्ट होता है कि अब 2024 Tata Nexon कार को मध्यम वर्ग के लोग भी खरीद सकेंगे और इसका लुत्फ उठा सकेंगे।
Table of Contents
2024 Tata Nexon Price and Full Specifications
इसके साथ साथ नई पेशकस में आपको शानदार लुक और जानदार इंटीरियर तो देखने को मिलेगा ही साथ साथ कई खास फीचर्स जैसे 7 Inch का Touch Infotainment system, Sunroof और Android Auto Apple Car Play इत्यादि भी उपलब्ध कराये गये है जो इस कार की रोनक में चार चांद लगाते है।
2024 Tata Nexon Engine Performance
अब यदि 2024 Tata Nexon के इंजन क्षमता पर प्रकाश डाला तो आपको बता दें कि यह कार 1.5L Turbocharged Revotorq Engine के साथ संचालित है जो 260 Nm @ 1500 rpm और 113 bhp @ 3750 rpm का टार्क उत्पन्न करती है। टाटा नेक्सन स्मार्ट+ के Diesel इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Engine Type | 1.5L Turbocharged Revotorq Engine |
Max Torque (Nm@rpm) | 260 Nm @ 1500 rpm |
Mileage (ARAI) | 23.23 kmpl |
Emission Standard | BS6 Phase 2 |
Fuel Type | Diesel |
Transmission | Manual – 6 Gears, Sport Mode |
Max Power (bhp@rpm) | 113 bhp @ 3750 rpm |
Engine | 1497 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC |
2024 Tata Nexon Price in India
आपको बताते हुये खुशी हो रही है कि Tata ने Petrol Model 2024 Tata Nexon के लिए New Base Model Tata Nexon Smart (O) को पेश किया है इसकी शुरूआती Ex-Showroom Price 7.99 लाख रुपये नियत की गयी है और Tata Nexon डीजल Model के बेस मॉडल को Tata Nexon Smart + का नाम देकर पेश किया है और इस Tata Nexon Smart + Ex-Showroom Price 9.99 लाख रुपये नियत की गयी है। अतः कम दाम में Tata ने अपने यूजर्स के लिये शानदार और जानदार इंजन वाली Tata Nexon को पेश किया है जो यूजर्स को काफी पसन्द आयेगी।
2024 Tata Nexon Interior
Tata की इस नई पेशकस में काफी अच्छा Interior देखने को मिलेगा इसमें आपको Android Auto Apple CarPlay connectivity, 7-inch Touchscreen Infotainment System, Shark fin antenna, 4-Sound Speakers, Steering Mounted Controls, Reverse Camera and Single Pane Electric Sunroof, Airbags जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध कराये गये है।
2024 Tata Nexon Mileage
देश की वाहन निर्माता कंपनी Tata की मोटर वाहन का Mileage काफी अच्छा देखने को मिलता है क्योंकि यूजर्स को को भी ऐसी ही वाहन चाहिये होता है जिसका माईलेज भी अच्छा हो। 2024 Tata Nexon में आपको काफी अच्छा माईलेज देखने को मिलेगा इसमें 23 kmpl तक का Mileage देखने को मिलेगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र, शहरी क्षेत्र और हाईवे रोड्स पर अलग-अलग माईलेज देखने को मिल सकता है।
2024 Tata Nexon Safety Rating
Tata Nexon ने अपने उपयोगकर्ताको सुरक्षा प्रदान कराने के लिये क्रैश टेस्ट किया जिसमे गाड़ी को सिक्योरिटी के मामले में NCAP ने कार क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्रदान करायी है।
Conclusion
अगर आप एक स्टाईलिश और आरामदायक कार को कम कीमत मे खरीदना चाहते है तो 2024 Tata Nexon के 2 New Base Varients आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है। इस कार को भारत में सुरक्षा प्रणाली को देखते हुये भी काफी अच्छी रेटिंग हासिल है और कार का लुक शानदार और अमेजिंग होने के साथ साथ इसकी कीमत भी अंडर बजट रखी गयी है जो काफी हद तक सही है।
हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको 2024 Tata Nexon Price and Full Specifications की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।