Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

Spread the love

Hero Xtreme 125R Price: जानी मानी कंपनी हीरो, जिसकी बाईक्स हमारे भारत में सबसे ज्यादा पसन्द की जाती है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी एक नई बाईक Hero Xtreme 125R  पर पिछले काफी दिनों से काम कर रही है। हाल ही में Hero Xtreme 125R  बाईक 23 जनवरी 2024 को हीरो कंपनी ने लांच कर दिया है

हीरो की इस शानदार Xtreme 125R में आपको एक स्पोर्टी आधुनिक डिजाईन देखने को मिलेगा जो लोगो को काफी इम्प्रेश करेगा इसके साथ इसमें एक बडा फ्यूल टैंक मतलब एक बडी पैट्रोल टंकी जिसमें लगभग 10 लीटर तक पैट्रोल इंधन भरवाया जा सकता है। इस फ्यूल टैंक को साईड से शानदार डिजाईन दिया गया है। इस बाईक की शीट भी कंपनी द्वारा आरामदायक बनायी गयी है ताकि हीरो कंपनी के चाहने वाले उनकी बाईक्स को हमेशा ही प्यार देते रहे। हीरो अपनी इस बाईक Hero Xtreme 125R Price को लोन्च कर टीवीएस रेडर को टक्कर देगी।

 Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Price:

Hero Xtreme 125R Price अण्डर बजट ही होती है जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी उनकी बाईक को खरीद सके। आपको बता दें कि Hero Xtreme 125R Price 95,000/- रूपये एक्स-शोरूम रेट रखी गयी है। बाईक को अपने नाम कराने, इंश्योरेंस, प्रदूषण आदि सभी आवश्यक कागजात का खर्चा आपको अलग से वहन करना होगा। यदि आप इस बाईक्स को खरीदना चाहते हो तो आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर खरीद सकते है और इस नयी अमेजिंग बाईक का लुत्फ उठा सकते है।

Hero Xtreme 125R Features:

आपको बता दें कि Hero Xtreme 125R को एक अमेजिंग और माडर्न लुक दिया गया है उसी आधार पर इसमें हमें कई नये अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि बाईक में मस्क्यूलर पैट्रोल टैंक, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्शन, एलडी हैडलाइट, टर्न सिग्नल के साथ स्टाईलिस टेल लाईट (पीछे की लाइट) और 6 स्पोक एलाय व्हील जो इस बाईक की सुन्दर में चार चांद लगा रहे है।

Hero Xtreme 125R Engine & Mileage :

आपको बता दें कि हीरो की इस शानदार Xtreme 125R बाईक में 125cc BS6 का जानदार इंजन जो 11.68 PS की शक्ति के साथ 10.6 Newton-meter टार्क उत्पन्न करता है जिससे यह बाईक तेजी से आगे की ओर बढ सके। अगर इस बाईक के माईलेज की बात करे तो यह बाईक 66 kmpl (किलोमीटर प्रति लीटर) तक का एवरेज देगी तथा इसमें शाफ्ट 5 स्पीड ट्रांस्मिशन (गियर) देखने को मिलेंगे। यह एक माडर्न बाईक है इस हिसाब से इसका माईलेज बहुत अच्छा है जो इसकी बिक्री में काफी सहायता प्रदान करेगा क्योंकि बाईक के माईलेज को लेकर भी लोगों के काफी प्रश्न होते है।

hero xtreme 125r

Hero Xtreme 125R में कितने डिस्क ब्रेक है :

आपको बता दें कि Hero Xtreme 125R के आगे और पीछे दोनो टायरों में डिस्क ब्रेक फेसिलिटी उपलब्ध है। इस बाईक के पीछे टायर में 276mm के और आगे के टायर में 220mm का डिस्क ब्रेक संचालित किया गया है। यह एक शानदार स्पोर्टी बाईक है इसमें हेवी ब्रेक का होना बहुत जरूरी है इसलिये कंपनी ने इसके दोनो टायर्स में डिस्क ब्रेक की फेसिलिटी अपने यूजर्स को दी है ताकि वो इनका आवश्यकतानुसार प्रयोग कर सके और इस बाईक का लुत्फ उठा सके।

Hero Xtreme 125R Key Highlights :

और भी जाने : रॉयल इनफील्ड की नई बाईक का आगाजRoyal Enfield Shotgun 650 On Road Price

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now