OPPO Find X7 Ultra: Oppo कुछ ही हफ्तों में नया स्मार्टफोन OPPO Find X7 Ultra Satellite Edition मार्केट मे लेकर आने की उम्मीद है। यह फोन लॉन्च किए जा चुके OPPO Find X7 Ultra और OPPO Find X7 का सैटेलाइट कनेक्टिविटी मॉडल है। परन्तु अभी तक इस फोन की सटीक लॉन्च डेट की जानकारी अधिकारिक कंपनी द्वारा शेयर नहीं की गयी है, परंतु फोन इस फोन की आवश्यक डिटेल चीनी वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। आगे लेख मे आपको इस फोन OPPO Find X7 Ultra Satellite Edition के बारे में आवश्यक और जरूरी जानकारी दे दी गयी है।
Table of Contents
Highlight features
यह 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ करेगा एंट्री।
OPPO Find X7 Satellite Edition चीनी टेलीकॉम वैबसाइट के अनुसार इस फोन की लिस्टिंग
वेबसाइट पर न्यू ओप्पो फोन को PHY120 मॉडल नंबर मिला है जिसे OPPO Find X7 Ultra Satellite Edition कहा जाएगा। अगर ओप्पो के इस फोन की रैम और स्टोरेज की जानकारी दी जाये तो यह फोन 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री करेगा और इस फोन की कीमत चीनी टेलीकॉम वैबसाइट के अनुसार RMB 7,999 जो भारतीय रुपये 93,700 बनते है। वैबसाइट पर यह कीमत 16GB + 1TB मॉडल की है।
OPPO Find X7 Satellite Edition के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Find X7 Ultra Satellite Edition Display
ओप्पो की इस नयी डिवाईस के पीछे वाले भाग में काफी अच्छा लुक देखने को मिलेगा। इस फोन मे आपको 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले जो 3216 x1440 का पिक्सल रिजॉल्यूशन को एक्सैप्ट करेगा तथा फ्रंट पर ऊपर पंच-होल कटआउट डिजाइन भी फ्रंट सैल्फी कैमरा एक खूबसूरत अंदाज में सेट किया गया है।
OPPO Find X7 Satellite Edition Processor
प्रोसेसर प्रत्येक फोन की जान होती है यह डिवाइस लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर रन कर सकती है साथ ही SM8650 कोडनेम के साथ क्वालकॉम चिपसेट वाला फोन बताया गया है।
OPPO Find X7 Satellite Edition Storage/Memory
डाटा सेव / सुरक्षित रखने के लिए इस मोबाइल में 16जीबी रैम और 1टीबी क इंटरनल स्टोरेज के मिलने की अपडेट सामने आ रही है।
OPPO Find X7 Satellite Edition Camera Megapixel
इस फोन में एक गोल आकार शेप में कैमरा को सेट किया गया है जिसमें 4 कैमरा सेटअप मिल सकते है जिसमे चार लेंस 50MP के होंगे और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि ज्यादा मेगापिक्सर का कैमरा ज्यादा एम0बी0 की फोटो खींचता है।
OPPO Find X7 Satellite Edition Battery
ओप्पो के इस नये स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे तेज़ी से चार्ज करने के लिए 100वॉट का चार्जिंग दिया जा सकती है।
ये भी पढ़े :
- One Plus Nord CE 4 Release Date in India – जबरदस्त Features के साथ Nord CE 4 होगा लॉन्च देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर
- Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification – धांसू फ़ीचर्स के साथ Realme का नया फ़ोन –
- iQOO Z9 5g Specifications and Price in India – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च हो रहा है Iqoo Z9, आते ही उतार देगा सबका बुखार
- Realme GT Neo 6 Series Leak Specifications: Realme के दो मॉडल आ रहे है धमाल मचाने, जाने क्यो होंगे सबसे खाश!
- Lava O2 5G Price in India and Full Phone Specification – मात्र 8000 की कीमत मे 50MP Camera और 5000 mAh Battery के साथ मचायेगा धमाल