Citroen C3 Car On Road Price in India: Citroen C3 Aircross को कल 29 जनवरी 2024 को भारत में लोन्च कर दिया गया है यदि आप अंडर बजट कार लेने की योजना बना रहे है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है आपको बता दे कि Citroen C3 Aircross Automatic को कल भारतीय बजारों में लोन्च कर दिया गया है Citroen C3 Aircross कार में आपको अत्याधुनिक फीचर्स जैसे 10.2 इंच टचस्क्रीन डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी मिरर अनेक फीचर्स उपलब्ध है इस गाडी के दो वेरिएंट्स प्लस और मैक्स को लॉंच किया गया है
Citroen C3 Aircross की बुकिंग टोकन राशि पर शुरू हो गयी है बुकिंग टोकन राशि 25000 रूपये रखी गयी है जो आपको बुकिंग करते समय ही अदा करनी होगी। Citroen C3 Aircross कार की डिजाईन स्टाईलिश है और प्रीमियम इंटीरियर के साथ साथ इसका एक्सटीरियर भी काफी शानदार दिखायी पड रहा है। इस कार को अमेजिंग लुक दिया गया है यह कार 1.2 लीटर टर्बो चार्ज तीन सिलेंडर जानदार इंजन से लेस है।
Citroen C3 Aircross Engine Power –
Citroen C3 Aircross में 1.2 लीटर टर्बो चार्ज, थ्री सिलेंडर पैट्रोल इंजन फैसेलिटी दी गयी है जिसे 6 स्पीड टोर्क कनवर्टर के साथ जोडा जायेगा तथा यह 109 bhp और 205 Nm का टोर्क उत्पन्न करेगी। यह कार एक जानदार इंजन से लेस है जो इस कार की स्पीड बढाने और वनज खींचने के साथ साथ इसे लम्बे समय तक सुचारू रूप से कार्य करने में सहायता प्रदान करेगा।
Citroen C3 Aircross Fuel Tank Capacity-
यदि इस गाडी की पैट्रोल टैंक क्षमता की बात करे तो कंपनी द्वारा इसमें काफी बडा फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है इस गाडी में आप एक बार में 45 लीटर तक पैट्रोल इंधन को भरवा सकते है। अतः कहा जा सकता है कि एक समय में आप इस गाडी में 45 लीटर पैट्रोल इंधन को सुरक्षित रख सकते है।
Citroen C3 Aircross Disk Break Facility-
आजकल नौजवानों को कारों में फास्ट ड्राईव करना ज्यादा पसन्द है और अक्सर जल्दी जाने या लम्बी दूरी तय करने में फास्ट ड्राईव की आवश्यकता पडती है। आपको बता दें कि इस गाडी में फ्रन्ट के टायर्स में डिस्क ब्रेक फेसेलेटी और पीछे वाले टायर्स में ड्रम ब्रेक फेसेलिटी दी गयी है जो आपकी फास्ट ड्राईव को कन्ट्रोल करने में सहायक होते है जिससे कार अपनी सन्तुलन में सुचारू रूप से कार्य करती रहे। अतः इस कार में आपको आगे टायर्स में वैनटिलेटेड डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक फेसिलिटी देखने को मिलेगी।
Citroen C3 Aircross Features-
आज का युग टैक्नोलोजी का युग है अक्सर नयी-नयी कारो को लोन्च किया जा रहा है जिसमें हमें भिन्न भिन्न नये फीचर्स देखने को मिल रहे है। यदि हम Citroen C3 Aircross Features की बात करे तो इस गाडी में हमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मानिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) , हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल बाहरी रियर व्यू मिरर, फ्रंट ड्राईवर और पैसेंजर एसआरएस एयरबैग, इलैक्ट्रानिक ब्रेकफोर डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साथ एंटी-लाक ब्रेकिंग सिस्टम, 10.2 इंच टचस्क्रीन डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर आदि फीचर्स सम्मिलित है। अतः यह कार एक अनेक अत्याधुनिक फीचर्स से लेस है जो आपके लिये काफी हेल्पफुल साबित होंगे।
Citroen C3 Car On Road Price in India–
इस कार को बेहतरीन एक्सटीरियर और प्रीमियम इंटीरियर के साथ साथ एक शानदार और आकृषक लुक दिया गया है जो इसकी सुन्दरता में चार चांद लगा रहा है। यदि Citroen C3 Car On Road Price in India की बात करे तो इस कार की डिजाईन स्टाईलिश है और प्रीमियम इंटीरियर के साथ साथ इसका एक्सटीरियर भी काफी शानदार दिखायी पड रहा है।
यदि Citroen C3 Car On Road Price in India की बात करे करे यह कार आपको 9.99 लाख (एक्स शोरूम प्राईस) में मिल जायेगी। यह 9.99 लाख रूपये Citroen C3 Aircross मॉडलकी एक्स शोरूम प्राईस है। नीचे Citroen के कुछ मॉडल और वेरिएंट्स का वर्णन किया गया है जिसकी कीमत में थोडा थोडा अन्तर कंपनी द्वारा किया गया है जिनकी कीमत की जानकारी आपको नीचे दे दी गयी है।
Modals | Price |
---|---|
सी-3 एयरक्रॉस यू (बेस मॉडल) 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 9.99 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस प्लस 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 11.55 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस प्लस ड्यूअल टोन 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 11.75 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस प्लस 7 सीटर 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 11.90 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस प्लस 7 सीटर ड्यूअल टोन, 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 12.10 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस मैक्स 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 12.20 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस मैक्स ड्यूअल टोन 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 12.40 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस मैक्स 7 सीटर 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 12.55 लाख (एक्स शोरूम) |
सी-3 एयरक्रॉस प्लस 7 सीटर ड्यूअल टोन 1199 सीसी, मैनुअल पैट्रोल, 18.5 किमी0/लीटर | रू 12.75 लाख (एक्स शोरूम) |
Citroen C3 Aircross Price Specifications–
Engine Type | PURETECH 110 |
Fuel Type | Petrol |
No. of Cylinders | 3 |
Displacement (cc) | 1199 |
Max. Power (ps) | 110 (81 kw) @ 5500 rpm |
Max. Torque (Nm) | 190 @ 1750 rpm |
Fuel Efficiency (km/l) | 18.5 |
Transmission Type | 6-Speed Manual |
Fuel Tank Capacity (l) | 45 |
Overall Length (mm) | 4323 |
Overall Width (w/o mirrors) (mm) | 1796 |
Overall Height (Unladen) (mm) | 5S: 1665 |
Wheel Base (mm) | 2671 |
Boot Space (L) | 5S – 444 |
Kerb Weight (kg) | 5S: 1195 – 1230 |
Gross Vehicle Weight (kg) | 5S: 1605 – 1640 |
Front | MacPherson Strut with Coil Spring |
Rear | Rear Twist Beam with Coil Spring |
Front Break | Ventilated Disc |
Rear Break | Drum |
Power Steering Type | Electric |
Minimum Turning Circle Radius (m) | 5.4 |
Tyres | 215/60 R17 |
Spare Wheel | 205/65 R16 Steel |
और भी पढ़े : Tata Punch EV Electric Car On Road Price, Mileage, Charger & More
अगर आप एक स्टाईलिश और आरामदायक कार को खरीदना चाहते है तो Citroen C3 Aircross आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है। इस कार को भारत में सुरक्षा प्रणाली को देखते हुये भी काफी अच्छी रेटिंग हासिल है और कार का लुक शानदार और अमेजिंग होने के साथ साथ इसकी कीमत भी अंडर बजट रखी गयी है जो काफी हद तक सही है।