Honda CB350 Based Adventure Bike – जल्दी ही लॉन्च होने वाली है Honda की ये बुलेट बाइक, माइलेज में पीछे छोड़ देगी बुलेट को

Spread the love

Honda CB350 Based Adventure Bike: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया अपनी एक नई बाईक Honda CB350 Based Adventure Bike मोटरसाईकिल को एडवेंचर सीगमेंट में एंट्री कराने की योजना बना रही है। अपनी नई मोटरसाईकिल में कंपनी ने 348cc, Air Cooled Single Cylinder Engine with 5 Speed Gear के साथ लोन्च करने वाली है। इस Honda CB350 Adventure Bike को कंपनी ने एक बुलट के समान रूप में तैयार किया है जो अपने यूजर्स को काफी पसन्द आयेगी।

Honda CB350 Adventure Engine Bike का इंजन 20.78bhp एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया गया है जो 20.78bhp की शक्ति और 30 Nm का पीक टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। Honda CB350 Adventure Bike में आपको टेलिस्कोपिंक फ्रंट फ्रोकर्स और पीछे की तरफ डबल शार्क एब्जार्बर के साथ साथ पेटेंट में वायर-स्पोक व्हील, हेडलाइट गार्ड कवर और सिंगल स्वेप्टबैक एग्जास्ट देखने को मिलेगा जा इस बाईक को और ज्यादा स्टाईलिस और आकृषक बनायेगा।

Honda CB350  Adventure Bike

होंडा की इस एडवेंचर मोटरसाईकिल के फ्यूल टैंक पर एडवांस डिजाईन दिया गया है टैंक में सैफ्टी से आवश्यक सामान रखने के लिये दोनो तरफ बोल्ट आन रैक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस बाईक में हेडलाईट के ऊपर एक सेल्फ प्रोटेक्टिव स्ट्रक्चर के साथ साथ इसमें दोनो टायरों में डिस्क ब्रेक, सैल्फ और किक, टयूब वाले टायर और आगे के टायर व्हील 19 या 21 इंच तक के देखने को मिल सकते है।

Honda CB350 Based Adventure Bike

Honda CB350 Adventure Bike की माईलेज की बात की जाये की कंपनी के पिछले माडल Honda Hness CB350 का औसत माईलेज 45kmpl है, हो सकता है कि होण्डा की नयी CB350 Based Adventure Bike का ऐवरेज हमे 45-50 kmpl तक देखने को मिल सकता है।

Honda CB350 Adventure Bike की प्राईस की बात की जाये तो कंपनी ने अभी इसकी एफेक्टिव प्राईस से पर्दा नहीं हटाया है अनुमान के तौर पर Honda Hness CB350 की शुरूआती कीमत 2,09,857/- है हो सकता है कि होण्डा की इस नयी बाईक Honda CB350 Based Adventure Bike की कीमत भी हमें इससे मिलती जुलती ही मिले।

Honda CB350 Based Adventure Bike launch

होण्डा अपनी इस Honda CB350 Based Adventure Bike को एक शानदार और स्टाईलिश लुक के साथ भारतीय बाजारों में उतारेगी और अगर बात की जाये कि कब उतारेगी तो आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई सटीक जानकारी शेयर नहीं की है इस बाईक के लोन्च होने की खबर 2024 तक आ रही थी परन्तु ऐसा कुछ नहीं है  बल्कि अधिकांश स्त्रोत इस बाईक की लोन्च डेट 2024 के बजाये 2025 तक आने का इशारा कर रहे है। अतः सीधे शब्दों में कहा जा सकता है कि Honda CB350 Based Adventure Bike हमें 2025 में देखने को मिल सकती है।

और भी पढ़े : इंडियन रोड्स पर चमकेगी शॉटगन 650, मार्किट में रॉयल इनफील्ड की नई बाईक का आगाज

और भी पढ़े : Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now