Flixbus Review in Hindi: अनेक विदेशी सेवाओं के साथ साथ हमें अब अपने भारत में जर्मन की मुख्य ट्रांस्पोर्ट कंपनी Flixbus ने अपनी सेवाएं भारत में भी देने का फैसला किया है और 1 जनवरी 2024 से Flixbus Ticket कटनी भी शुरू हो गयी है। इसका पहला रूट 6 जनवरी 2024 को शुरू होगा जिसका किराया मात्र 99 रूपये होगा जो दिल्ली से अयोध्या, चंडीगढ, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, ऋषिकेश, अजमेर, कटरा, गोरखपुर, देहरादून, जोधपुर, वाराणसी, लखनऊ और अमृतसर से गुजरती हुयी जायेगी जिसका स्पेशल किराया मात्र 99/- रूपये से शुरू किया गया है जो यात्रियों के लिये बडी खुशखबरी है।
Table of Contents
जर्मनी की यह Flixbus ट्रांस्पोर्ट कंपनी अपने शुरूआती समय में भारत के 46 शहरों में अपनी आरामदायम सर्विस देगी और छोटे बडे शहरो दिल्ली, चंडीगढ, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, ऋषिकेश, अजमेर, कटरा, गोरखपुर, देहरादून, जोधपुर, वाराणसी, लखनऊ और अमृतसर इत्यादि को जोडती हुयी गुजरेगी। इन रास्तो पर बस के 59 स्टाप स्टेशन और 200 से ज्यादा कनेक्शन स्थापित होंगे। फ्लिक्सबस का ट्रांस्पोर्ट का बिजनेस 42 देशों में फेला हुआ है इसकी सर्विस काफी अच्छी और शानदार होगी तभी इसे भारत में आने का मौका मिला है।
Flixbus Review in Hindi
Flix Bus ने 1 फरवरी 2024 से टिकट काटने शुरू कर दिये है यदि आप Flixbus सर्विस का जायदा लेना चाहते है तो आपको बता दें कि आप इस बस का टिकट ऑनलाइन ऑफिसियल बेवसाईट पर जाकर बुक कर सकते है और अगर किराये की बात की जाये तो कंपनी द्वारा इसका शुरूआती किराया 99 रूपये रखा है जो दिल्ली से अयोध्या, चंडीगढ, जयपुर, हरिद्वार, मनाली, ऋषिकेश, अजमेर, कटरा, गोरखपुर, देहरादून, जोधपुर, वाराणसी, धर्मशाला, लखनऊ और अमृतसर आदि शहरो को जोडेगी। 6 जनवरी 2024 को यह बस भारत में अपने पहले सफर को तय करेगी।
Flix Bus Clean Environment Policy
Flixbus Transport Service की बसे बीएस 6 इंजन वाली बसे है जो प्रदूषण कम करने और सुरक्षित पर्यावरण को स्थापित करने के लिये कडे नियमों का कठोरता से पालन करती है और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये प्रदूषणहीन इंजन, धुआ, बस सर्विस का पूरा ध्यान रखती है ताकि वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखा जा सके।
महिला हित में Flixbus Service Facility
महिलाओ को सुरक्षा देने के लिये फ्लिक्सबस ने महिलाओ के पास वाली सीट को रिजर्व रखने का प्लान किया है इसके साथ साथ 24 घंटे रेस्पोंस करने वाली टीम, ट्रेफिक कंट्रोल वार्ड, प्रत्येक सीट पर 2 प्वाईंट सीट बेल्ट्स के अलावा अनेक सुविधाएं शामिल की गयी है। अतः यह बस महिला सुरक्षा के साथ साथ मानव जीवन सुरक्षित रखने में भी अपनी बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करायेगी।
फ्लिक्सबस की एंट्री होते ही अब भारतियों के लिये अनेक सुविधाजनक यात्रा के विकल्प मौजूद हो गये है। अतः फ्लिक्सबस ने इस सेवा के जरिये दिल्ली, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरो को जोडकर भारतियों को एक नया तोहफा दिया है।
Flix Bus Ticket Cash Me Kaise Kharide
फ्लिक्सबस के ड्राईवर या कंडेक्टर से सीधे आप टिकट खरीद सके है। नगद भुगतान हमेशा संभव होता है इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क आपको देना नहीं पडेगा और क्रेडिट कार्ड, ऐप्पल पे आदि ई-पैमेन्ट भी कर सकते है।
Flixbus Me Mobile Charge
जी हाँ, यदि आपके लैपटाप, मोबाईल या पावरबैंक की बैटरी डाऊन हो गयी है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। फ्लिक्सबस में आपको चार्जर पोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है आप अपने ड्राईवर या कंडेक्टर से जानकारी लें कि आपकी सीट के निकट आउटलेट कहां मिलेगा, जिसका सुचारू उपयोग आप आसानी से कर सकते है।
Flixbus Khana Permission
फ्लिक्सबस का मानना है कि वह अपने यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा आरामदायक सुविधाएं प्रदान करे इसलिए आप फ्लिक्सबस के हरे कोचो में बेझिझक खाना-पीना कर सके है। हरे कोचो में खाने-पीने की अनुमति प्रदान करायी गयी है। भोजन करते समय अपने सहयात्रियों के प्रति सम्मान दिखाये और ऐसा भोजन जो तेज गंध से सुगन्धित हो ऐसा भोजन फ्लिक्सबस में करने से बचे, यह फ्लिक्सबस की आपसे नम्र अपील है।
Flixbus WiFi Connection
फ्लिकस बस की वाईफाई सेवा प्रदान करने के लिये आपको पहले वाईफाई वाली बस में चढना होगा फिर ड्राईवर के आसपास वाईफाई चिह्न की जांच करके यदि उसमें वाईफाई एविलेबल है तो अपने डिवाईस की वाईफोन चालू करके फ्लिक्सबस की वाईफाई से जोडकर आनन्द ले सकते है।
Kya Flixbus Me Camera Hota Hai
बस की मौजूदा गतिविधियों को ध्यान में रखने के साथ साथ यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिये कंपनी ने कुछ बसों में सामान वाले डिब्बों में निगरानी रखने हेतु कैमरे लगाये हुये है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख में आपको Flixbus Review in Hindi के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तो आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।
FAQ’s
फ्लिक्सबस में आप कितने बैग ले जा सकते हैं?
सामान्यतः आप अपने हाथ में कोई भी मूल्यवान वस्तु ले जा सकते है और आपका सामान 80x50x30 सेमी तक आयाम और 21 किलोग्राम तक वजन को आप फ्लिक्सबस में बिना रूकावट ले जा सके है।
क्या फ्लिक्सबस में सो सके है?
लम्बे सफर में रात्रि के समय बस में यात्रा करते समय फ्लिक्सबस द्वारा आप प्रदान करायी जानी वाली बेहतर सुविधाओ का लाभ उठा सकते है। बडे लेग रूम और समायोज्य सीट पर आप आराम करने के साथ साथ सो भी सकते है।
फ्लिक्सबस में इन चीजो की अनुमति नहीं है?
यदि आप इस बस में फर्नीचर की वस्तुए, बिजली के उपकरण, कार्डबोर्ड पैकेजिंग तथा जानवर कुत्ता एवं उसके साथी कुत्तो को बस में ले जाने पर रोक लगायी गयी है।