2025 KTM 390 Adventure Review / Launch Date / Specifications / Mileage & on Road Price in India

Spread the love

2025 KTM 390 Adventure Review: KTM Bikes को मैं Dream Bike कहूंगा क्योंकि KTM एक ऐसी बाईक है जो प्रत्येक Bike Rider और नौजवान का सपना है क्योंकि यह बाईक अपने आप में एक Rich Kick देती है और Rich Status को भी Represent करती है।

2025 KTM 390 Adventure Review :

इन सभी बातो और KTM के स्टाईलिस और अमेजिंग लुक को ध्यान में रखते हुये और युवाओं में KTM के प्रति बढती मांग को देखते हुये KTM Bike Company अपने यूजर्स और राईडर्स के लिये एक Most Wonderful and Stylish Look में अपनी नई बाईक KTM 390 Adventure को लोन्च करने योजना बना रही है। जी हां आप बिल्कुल सही पढ रहे है हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार KTM Bike Company अपने न्यू मॉडल KTM 390 Adventure को लोन्च कर भारतीय बाजारो में हमेशा की तरह अपना दबदबा कायम रखने की तैयारी में है जिसका इन्तेजार KTM Lover & Users काफी बेसबरी से कर रहे है।

यदि आप भी KTM Bikes की राईडिंग पसन्द करते है तो आज की ये खबर आप ही के लिये है, आज इस आर्टीकल में KTM का न्यू मॉडल KTM 390 Adventure के बारे में बात की जायेगी और इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको दी जायेगी जो आपको KTM 390 Adventure खरीदने तक काफी लाभकारी सिद्ध होगी। जिसमें मुख्य रूप से KTM 390 Adventure Price, KTM 390 Adventure Launch Date in India, KTM 390 Adventure Mileage, KTM 390 Adventure Speed & Engine Performance इत्यादि की जानकारी दी जायेगी तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि हम लाते है आपके लिये खबर सही और सबसे खाश।

2025 KTM 390 Adventure Engine Performance:

KTM 390 Adventure एक दमदार और चहुमुखी एडवेंचर बाइक है। आपको भी मालूम है की Engine प्रत्येक बाईक की जान होता है इंजन जितना जानदार होगा बाईक भी इतनी ही शानदार और दमदार होगी। अगर बात की जाये 2025 KTM 390 Adventure की तो यह Bike 399cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 45.3 BHP की पावर और 39Nm (Newton Meter) का टॉर्क उत्पन्न करती है।

KTM 390 Adventure मे आपको 6 Soft Transmission Gear Facility दी गयी है जिसका इस्तेमाल कर आप स्पीड को अपने कंट्रोल में कर सकते है अर्थात हवा से बाते कर सकते है। यह बाइक मात्र 7.2 सेकंड में 70 की रफ्तार पकड़ सकेगी। अतः अगर इंजन पर प्रकाश डाला जाये तो यह कहना आसाना होगा कि KTM 390 Adventure का इंजन काफी जानदार है जो इस बाईक को लोंग लाईफ देने में सहायक होगा।

2025 KTM 390 Adventure Features:

KTM 390 Adventure के कुछ Features

  • Tachometer
  • Stand alarm
  • Cooling system
  • Display Screen
  • Low battery indicator
  • MTC (Motorcycle Traction Control)
  • HEAVY DUTY SPOKE WHEELS
  • Pillion Grabrail
  • Pillion Seat
  • Pillion Footrest
  • Rear Suspension Preload Adjuster

2025 KTM 390 Adventure Price:

सीधे तौर पर अगर KTM 390 Adventure की कीमत की बात की जाये तो यह कहना आसान नहीं है क्योंकि कंपनी के द्वारा अभी तक इस बाईक की इफेक्टिव प्राईस के बारे में सटीक जानकारी शेयर नहीं की गयी है। कंपनी के पिछले मॉडल से Compare करने पर और रिसर्च करने पर मिली जानकारी के अनुसार कहा जा सकता है कि KTM 390 Adventure की इफेक्टिव प्राईस हमें 4.30 लाख से 4.50 लाख (एक्स शोरूम) तक देखने को मिल जायेगी। सम्पूर्ण सटीक कीमत की जानकारी जानने के के लिये बने रहिये हमारे साथ क्योंकि जैसे ही KTM 390 Adventure की नयी जानकारी कंपनी द्वारा शेयर की जाती है तो उसकी सम्पूर्ण details हमारे द्वारा आपको प्रदान करायी जाती है।

2025 KTM 390 Adventure Review

2025 KTM 390 Adventure Mileage:

यह बाईक अपने यूजर्स को जितना आकृषित अपने Stylish Look और Amazing Performance की वजह से करती है उतना आकृषित अपने माईलेज की वजह से नहीं करती क्योंकि KTM की बाईक्स शुरूआती समय से ही कम माईलेज देती आ रही है। अब यदि KTM 390 Adventure की माईलेज की बात की जाये तो यह बाईक 30 से 32kmpl तक का माईलेज देगी। इस बाईक में आपको 14.5 लीटर की बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा जिसमें आप एक समय में 14.5 लीटर तक पैट्रोल ईंधन सुरक्षित रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।   

2025 KTM 390 Adventure Launch Date in India:

KTM की न्यू Most Wonderful and Stylish Look वाली Bike को कंपनी भारत में लोन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें की अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लोन्च डेट के बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी नहीं दी गयी है अर्थात इसकी लोन्च डेट से पूरी तरह से पर्दा नहीं हटाया है। पूर्व प्राप्त जानकारी और आंकडो के अनुसार कहा जा सकता है कि यह बाईक हमें जनवरी 2025 तक देखने को मिल सकेगी। अब देखना यह है कि KTM 390 Adventure हमें जनवरी 2025 तक ही देखने को मिलेगी या उससे पहले भी कंपनी इसे लोन्च् कर सकती है।

2025 KTM 390 Adventure Specifications

Engine Capacity399 cc
Transmission6 Speed Manual
Max Power45.3 bhp
Max Torque39 Nm
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 5 Up
Cooling SystemLiquid Cooled
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDisc
Wheel TypeSpoke

Humble Request (नम्र निवेदन) :

 बाइक एक शानदार वाहन है जो हमे कई तरह के लाभ और आसानी से आने जाने मे सहायता प्रदान कराती है। बाइक चलाते समय सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है आपको हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए और सड़क के नियमों का पालन करना चाहिए। आपको अपनी बाइक का नियमित रूप से रखरखाव, सर्विस इत्यादि का भी ध्यान करना चाहिए ताकि यह अच्छी स्थिति में रहे और लम्बे समय तक आपके उपयोग में आ सके।

यह भी पढ़े : Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price 

यह भी पढ़े : Top 6 Latest Bike in 2024 जो 60 kmpl का माइलेज़ देती है लुक में भी है जबरदस्त पढ़े पूरी डिटेल्स 

Conclusion :

दोस्तों! इस पोस्ट में हमने 2025 KTM 390 Adventure Review किया है हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप 2025 KTM 390 Adventure को लेने की योजना बना रहे है तो अभी आपको इसके लॉंच होने तक इंतज़ार करना होगा, इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी हमारे द्वारा आपको समय समय पर मिलती रहेगी। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now