12 लाख की ये बाइक जाने क्या क्या इसमें ख़ास -Triumph Scrambler 1200 price In India

Spread the love

Triumph Scrambler 1200 price In India: एक नई शानदार और स्टाईलिस लुक डबल सिलेंसर वाली बाईक Triumph Scrambler 1200 भारत में लोन्च होने जा रही है। Triumph Scrambler 1200  को कई तरह के रंगो में लोन्च किया जायेगा। जिसमें आपको sapphire black, Carnival Red और S Gray कलर में देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ आपको इस बाईक में 1200cc Parallel Twin Engine और कई अत्याधुनिक फीचर्स जैसे Digital Instrument Cluster, Bluetooth Connectivity  देखने को मिलेंगे। जो इस बाईक की कीमत और सुन्दर को काफी बढाते है।

Triumph Scrambler 1200 Engine Performance:

Triumph Scrambler 1200 price In India
Image Source Official Website

Triumph Scrambler 1200 ने 270-डिग्री क्रैंक वाला 1200cc Parallel Twin Engine से संचालित है जो 89 bhp का पावर आउटपुट और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करता है। Triumph Scrambler 1200 में 6 Soft Transmission Gear Box Facility उपलब्ध करायी गयी है। यदि Triumph Scrambler 1200 के इंजन प्रफोरमेंस की बात की जाये तो कहा जा सकता है कि इस बाईक का इंजन मजबूत और काफी शक्तिशाली है  जो आपको शहर में आसानी से घूमने और ऑफ-रोड सवारी का आनंद लेने के लिये काफी सहायक होगा।

Triumph Scrambler 1200 Engine Power :

इस बाईक का इंजन 89 bhp का पावर उत्पन्न  करता है, जो इस बाईक को एक शक्तिशाली मोटरसाइकिल बनाता है। 89 bhp का पावर आपको शहर/ गाँव इत्यादि में तेज़ी से गति करने और राजमार्ग के कार्यो को आसानी से करने में मदद करता है।

Triumph Scrambler 1200 price In India
Image Source Official Website

Triumph Scrambler 1200 Torque:

इस बाईक का इंजन 110 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। जो इसे ऑफ-रोड राइडिंग के लिए एक शानदार और दमदार इंजन बनाता है। यह टॉर्क ही आपको कठिन इलाकों, ऊँचाईयों, पहाडियों इत्यादि मार्गों में में आसानी से चढ़ने और बाधाओं को पार करने में मदद करता है।

Triumph Scrambler 1200 Features :

New Triumph Scrambler 1200 में आपको Digital Cluster, Bluetooth Connectivity, Instrument Console, Digital Speedometer, Digital Fuel Guage, Stand Alarm Facility, 2 Tripmeters, Gear Indicator, Mobile App कई फीचर्स उपलब्ध कराये गये है।  अतः कहा जा सकता है कि यह बाईक एक शानदार और स्टाईलिस लुक वाली बाईक है जो अपने यूजर्स को काफी पसन्द आयेगी। 

Triumph Scrambler 1200 price In India :

Triumph Scrambler 1200 को स्टाईलिश लुकिंग में डिजाईन किया गया है जो देखने में काफी शानदार दिखायी पड रही ही। यदि Triumph Scrambler 1200 की प्राईस की बात की जाये तो आपको बता दें कि इस बाईक के मोडल sapphire black 1200 की कीमत 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), Carnival Red और S Gray कलर कीमत 12.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) नियत रखी गयी है।  

Triumph Scrambler 1200 Specifications :

Engine Capacity1,200 cc
Transmission6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity15 litres
Seat Height820 mm
Max Power89 bhp
Riding ModesRain, Road, Sport, Off-Road and Rider
Cylinders AvailableTwo Cylinders
Fuel Tank Capacity15 litres
Fuel TypePetrol
Front Brake TypeDisk
Rear Brake TypeDisk
Tyre TypeTubeless
Start TypeElectric Start

Triumph Scrambler 1200 Mileage :

Triumph Scrambler 1200 का माईलेज 24.6 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। अतः यह गाडी 1 लीटर पैट्रोल इंधन में 24.6 (kmpl) तक का सफर तय कर सकेगी।

Triumph Scrambler 1200 Mileage
Image Source Official Website

Triumph Scrambler 1200 Launch Date in India :

Triumph Scrambler 1200 को कंपनी भारत में लोन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें की अभी तक कंपनी द्वारा इसकी लोन्च डेट के बारे में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी नहीं दी गयी है अर्थात इसकी लोन्च डेट से पूरी तरह से पर्दा नहीं हटाया है। पूर्व प्राप्त जानकारी और आंकडो के अनुसार कहा जा सकता है कि यह बाईक हमें मार्च 2024 तक देखने को मिल सकेगी। अब देखना यह है कि Triumph Scrambler 1200 हमें मार्च 2024 तक ही देखने को मिलेगी या उससे पहले भी कंपनी इसे लोन्च् कर सकती है।

ये भी पढ़े : 2025 KTM 390 Adventure Review

ये भी पढ़े : Top 6 Latest Bike in 2024 जो 60 kmpl का माइलेज़ देती है लुक में भी है जबरदस्त पढ़े पूरी डिटेल्स 

Conclusion

हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको Triumph Scrambler 1200 price In India की सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now