Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification

Spread the love

Vivo V30 Pro 5G Price In India: Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification यदि आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज की यह खबर पढकर आपकी बल्ले-बल्ले होने वाली है क्योंकि Vivo के दो न्यू स्मार्टफोन Vivo V30 & Vivo V30 Pro 5G को जल्द ही भारत में एंट्री करने को तैयार है।

Vivo V30 Pro 5G में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D Covered Display, Zeiss लेंस वाले 4 कैमरे और 5,000mAh की शानदार बैटरी मिलेगी। Vivo V30 Pro मे आपको तीन कलर Green-C, Night Sky Black & Perl White ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आगे जानेंगे Vivo V30 Pro Complete Information and Review in Hindi के बारे में कुछ खाश प्वाईंट जिनकी आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है।। तो अब चलते है आगे।

Vivo V30 Pro 5G Features

Vivo V30 Pro 5G Price In India

Vivo V30 Pro 5G उन यूजर्स के लिए एक अच्छा फोन है जो प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश मे रहते हैं। एक ऐसा स्मार्टफोन जिसमे शानदार डिस्प्ले, शक्तिशाली प्रोसेसर और अच्छी कैमरा क्वालिटी हो। तो अब आपको किसी अन्य फोन की तलाश करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके सपनों का फोन जिसकी आपको काफी समय से तलाश थी, एक ऐसा फोन जो कैमरे में भी शानदार, बैटरी में भी दमदार और देखने में तो Awesome और stylish हो, जल्द ही भारत में एंट्री कर धमाल मचाने वाला है।

आपको बता दें कि Vivo V30 Pro में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D Covered Display, Zeiss लेंस वाले 4 Type Camera Facility जिसमे 50-मेगापिक्सल के Primary Camera और Camera Module के ठीक नीचे एक Aura Light Technology देखने को मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप Photo Click करते समय रंग तापमान को Set करने मे कर सकते हैं।

Vivo V30 Pro Processor & Storage Information

Vivo का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर रन करता है, जिसमे आपको 8GB Ram और 256GB Storage देखने को मिलेगी,  इस फोन मे Octa Core Processor तेज गति प्रदान करने, स्मार्टली गेमिंग खेलने और हैंग होने से बचाने में सहायता करता है। अतः कहा जा सकता है कि Vivo V30 Pro प्रोसेसर और स्टोरेज के मामले में काफी अच्छा है।

Vivo V30 Pro 5g Display Facilities

Vivo V30 Pro 5G मे आपको एक खास Display देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 Amoled Display जो 1.5K 1260×2800 Resolution और 120Hz refresh rate को एक्सेप्ट करेगी। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में IP54 Screen Safety Facility उपलब्ध करायी गयी है जो इस स्मार्टफोन को धूल मिट्टी से काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करायेगी।

Vivo V30 Pro 5g Camera Quality

Vivo V30 Pro 5G Price In India

प्रत्येक यूजर्स को स्टाईलिस और आकृषक मोबाईल के साथ साथ उच्च गुणवत्ता का कैमरा भी चाहिये होता है मानो कैमरा क्वालिटी किसी भी स्मार्टफोन की जान हो, तो आपको बता दें कि Vivo V30 Pro 5G का कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी और हाई रेजोल्यूशन वाली है इसमें आपको पीछे की ओर Triple Camera Facility दी गयी है जिसमें 50MP +50MP & 2 MP का Depth Camera मिलेगा और इसमें Front Selfie Camera आपको 50 MP का मिलेगा।

Vivo V30 Pro Battery Performance and Backup

यदि अब Vivo V30 Pro 5G Battery Backup की बात की जाये तो यह एक धासू और जबरदस्त बैटरी पावर के साथ लोन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी जो इस स्मार्टफोन को मध्यम वर्क लोड पर 2 दिन चलने में सहायक होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन का चार्जर 80W का दिया है जो लगभग 40-45 मिनट में इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगा। अतः कहा जा सकता है कि Vivo V30 Pro 5G Battery Backup & Fast Charging Speed वाला काफी शानदार स्मार्टफोन है।

Vivo V30 Pro 5g Launch Date in India

Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में Entry करने वाला है। स्मार्टफोन को थायलैंड मे 28 फरवरी 2024 को Launch किया जाएगा। अर्थात इस फोन को वैश्विक स्तर पर 28 फरवरी 2024 को लोन्च किया जायेगा जिससे साफ साफ स्पष्ट होता है कि Vivo V30 Pro 5G  जल्द ही भारत में आने वाला है। पूर्व प्राप्त आंकडो और रिसर्च के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर यह कहना आसान होगा कि Vivo V30 Pro 5G  हमें मार्च 2024 तक भारतीय बाजारों में देखने को मिल जायेगा। अब देखना यह होगा कि कंपनी इसे स्मार्टफोन को मार्च 2024 में ही भारत में लोन्च करती है या उससे पहले।

Vivo V30 Pro 5g Price in India

Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन एक 3D Covered Display, Zeiss लेंस, Stylish Look वाला Premium शानदार स्मार्टफोन है। Vivo V30 Pro Price in India की कीमत आपको 43-45 हजार के आसपास तक देखने को मिलेगी।  

Vivo V30 Pro 5G Specifications

RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 2 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display6.78”
RAM8 GB
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1260 x 2800 pixels
Refresh Rate120 Hz
Battery Capacity5000 mAh
TypeLi-ion
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo
Fingerprint SensorYes

ये भी पढ़े : मात्र 9999/- की कीमत मे खरीदे Infinix का धासू 50MP Camera & 256GB Storage वाला Smartphone

ये भी पढ़े : AI फ़ीचर्स के साथ Xiaomi का तगड़ा ये न्यू फ़ोन iPhone छुट्टी कर देगा, Camera Quality , Features में है जबरदस्त होने वाला है जल्द लॉन्च

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Vivo V30 Pro 5G Price In India  के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह Smartphone लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now