Realme 12 Pro 5G Launch Date in India: धासू 4 कैमरो के साथ लोन्च Realme 12 Pro 5G देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर लोन्च हो रहा है इस तारीख को कीमत सिर्फ इतनी-

Spread the love

हाल ही में Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन 29 जनवरी 2024 को लोन्च होने वाला है जिसका लोगों को बेसबरी से इन्तेजार है। Realme 12 Pro 5G  स्मार्टफोन को एक बेहद खूबसूरत लुक दिया गया है जो देखने में काफी शानदार और आकृषक लग रहा है। यूजर्स Realme 12 Pro 5g Launch Date in India और Realme 12 Pro 5G Specification के बारे में जानने को बेताब है। आपको बता दें कि इस 5g स्मार्टफोन में 108 MP बैक कैमरे के साथ साथ 32MP का फ्रन्ट सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की जानदार बैटरी मिलेगी। तो आईये जानते है इस स्मार्टफोन के ओर शानदार फीचर्स।

Realme 12 Pro 5G Launch Date in India

Realme 12 Pro 5G Specifications

Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन एक जानदार Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेफसर  Android v14 के साथ लेस है। Snapdragon 7s Gen 2  एक शानदार प्रोसेसर होता है जो मुख्य रूप से मोबाईल फोन की स्पीड बढाने और उनको हैंग होने से बचाने में सहायक होता है। यदि आप नये साल के अवसर पर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो Realme 12 Pro 5G आपके लिये एक शानदार स्मार्टफोन है क्योंकि इसका खास कैमरा जो उच्च गुणवत्ता की फोटो क्लिक कर सकता है, धासू बैटरी जो लगभग 15-17 घंटे तक चल सकती है और इसकी अमेजिंग लुक ने तो इसमें चार चांद लगा दिये है। तो आईये चलते है Realme 12 Pro 5G Specifications की ओर।

Realme 12 Pro 5G Specifications Details
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim Yes
Display Size 6.7 inches
RAM 8 GB
Expandable RAM Upto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage 128 GB
5G Yes
Wifi Yes, with Wifi & Hotspot
Bluetooth Available
USB Yes
USB Features USB Charging & USB on-the-go
Fingerprint Sensor Yes, Available
Face Unlock Yes, Available
Rear Camera 108 MP + 13 MP Ultra Wide

+ 2 MP Cameras

Front Camera 32 MP Selfie Camera
Video Quality Best Video Quality with
Battery Capacity 5000 mAh, Li-Po Battery
Fast Charging 80W SUPERVOOC Charge
Type Non-Removable Battery

Realme 12 Pro 5G Display

इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बडा डिस्पले मिलता है जिसमें Pixel Resolution के साथ पंच हॉल डिस्पले उपलब्ध है इस पंच होल डिस्प्ले का मतलब क्या होता है, आपको बता दे कि  Punch Hole Display एक डिजाईन है जो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक छोटे से गोल छिद्र के रूप में दिखायी पडता है जिसमें फ्रंट कैमरा को सेट किया जाता है जिससे यूजर्स को एक मॉडर्न स्मार्टफोन और लाभकारी दृष्टिकोण मिलता है। 

Realme 12 Pro 5G Launch Date in India

Realme 12 Pro 5G Battery

Realme 12 Pro 5G Battery Backup बहुत ही धासू दिया गया है अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh, Li-Po Battery देखने को मिलती है और 80W Supervooc Charger मिलता है जिससे बैटरी फास्ट चार्ज होती है। यदि आप इस बैटरी का मध्यम उपयोग (सोशल मीडिया या इंटरनेट) करते है तो यह बैटरी लगभग 14-15 घंटे तक चल सकती है और यदि स्मार्टफोन को ज्यादा इस्तेमाल करते है तब भी इसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा होता है और यह 13 घंटे तक आराम से चल सकती है। 5000 mAh, Li-Po Battery कि साथ यह एक शानदार स्मार्टफोन है।

Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G Camera

आपको बता दें कि कैमरा किसी भी स्मार्टफोन की जान होता है क्योंकि यूजर्स को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक उच्च गुणवत्ता और बेस्ट क्वालिटी का कैमरा भी चाहिए होता है। आपको इस Realme 12 Pro 5G स्मार्टफोन में पीछे 108 MP + 13MP + 2MP  के तीन कैमरे मिलेंगे और फ्रन्ट सैल्फी कैमरा 32 MP  का होगा तथा इसमें 102x का सुपर Zoom Function मिलेगा। 120x Super Zoom की एक तस्वीर आपको नीचे देखने को मिल जायेगी। Realme 12 Pro 5G अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी गजब का है जो आपकी हर एक फोटो को यादगार बनायेगा।

Realme 12 Pro 5G Launch Date in India & Price

आपको बता दें कि  Realme 12 Pro 5G Launch Date in India स्मार्टफोन 29 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद से Flipkart Online Shopping Platform पर भारी छूट के साथ 24,990/- रूपये में खरीदा जा सकता है। यह एक शानदार और अत्याधुनिक फीचर्स से लेस स्मार्टफोन है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आपको मात्र 24,990/- रूपये का खर्च करना पडेगा और आपके सपनों का फोन तुरन्त आपकी जेब में होगा।

 

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now