Nothing Phone 2A Full Specifications and Features : 5 मार्च को Launch हो रहा है Nothing Phone 2A आते ही तहलका मचाके रख देगा

Spread the love

Nothing Phone 2A Full Specifications and Features: Nothing Phone 2A को लेकर तेजी से ताजा अपडेट देखने को मिल रही है क्योंकि हाल ही में इस फोन को कंपनी लाईव सीगमेंट में उतारकर अपने यूजर्स को चौंका देने वाली है। Nothing Phone 2A full Specifications के बारे में जानकारी दी जाये तो  इस स्मार्टफोन में 12 GB Ram और 256GB Storage Capacity  के साथ 50MP+50MP के Dual Cameras और 5000 mAh Li-Po Battery देखने को मिलेगी।

Nothing Phone 2A Full Specifications and Features

Nothing Phone 2A में पीछे की साईड में कंपनी द्वारा एक शानदार डिजाईन दिया है इस फोन का पीछे वाला भाग आपको पारदर्शी (Transparent) दिखायी देगा ना कि किसी कवर से ढका हुआ, इस पारदर्शी भाग में आपको Camera Lightstrip Frame जिसको ऊपर की साईड बीच में फिट किया गया है इस लाइटस्टिप फ्रेम में आपको Dual Camera Available मिलेंगे

Nothing Phone 2A full specifications and features

इसके अलावा Receiver Mesh Frame, 3 Flesh Light भी देखने को मिलती है। Nothing Phone 2A full specifications मे दायी तरफ Power Button तथा बायी तरफ Volume Button  तथा नीचे की तरफ Sim Tray देखने को मिलेगी। Nothing Phone 2A को चारो तरफ से एल्यूमीनियम बॉडी से कवर किया गया है, जो इस फोन को काफी हद तक सुरक्षित बनाती है। यदि आप Nothing Phone 2A full specifications की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज जानेंगे हम Nothing Phone 2A full specifications के बारे में विस्तार से, तो अब चलते है आगे।

ये भी पढ़े : Oppo F25 Pro 5G Features and Specifications – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर, कीमत सिर्फ इतनी

Nothing Phone 2A Processor & Storage Capacity

इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimension 7200 Pro SoC की फैसिलिटी उपलब्ध करायी गयी है। कंपनी का कहना है की फोन 2(a) मे TSMC का Latest Second Generation 4nM Processor के साथ भारतीय बाजारो मे एंट्री करेगा। इस स्मार्टफोन में 12GB रेम दी गयी है तथा 8GB एडिशनल वर्चुअल रेम भी दी गयी है।

फोन में TSMC का Latest Second Generation 4nM Processor और 12 जीबी रेम और 8 GB Additional Ram Facility दी गयी है। अतः रैम और प्रोसेसर के मामले मे तो यह फोन काफी शानदार है। आगे जानेंगे इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में।

Nothing Phone 2A Camera Quality

Nothing Phone 2A Camera Quality किसी भी स्मार्टफोन का कैमरा एक ऐसा पार्ट होता है जो एक स्मार्टफोन को खास और बेहतर बनाता है क्योंकि यूजर्स स्मार्टफोन को खरीदते समय सबसे पहले कैमरे मैगापिक्सल का ही जिक्र करते है क्योंकि उन्हे एक बेहतर और अमेजिंग स्मार्टफोन के साथ साथ एक जबरदस्त कैमरे वाला फोन भी चाहिये होता है जो High Resolution के साथ साथ उच्च गुणवत्ता के फोटो भी खींच सके।

Nothing Phone 2A camera

Nothing Phone 2A Camera मैगापिक्सल की बात करे तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ Dual Camera जो 50MP+50MP के है तथा आगे का फ्रंट कैमरा 32MP का दिया गया है अर्थात Nothing Phone 2A में आपको 3 यूनिट कैमरा अमेजिंग स्टाइल मे मिलेंगे। अब जानते है इस स्मार्टफोन की डिस्पले के बारे में-

ये भी पढ़े : Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification

Nothing Phone 2A Display

फोन (2a) मे 6.7 इंच की AMOLED Display दी गयी है जो 120 HZ Refresh Rate और 1080×2412 Pixel Resolution को Accept करेगी साथ ही 500 Nits Brightness, 1000 Nits HBM और 1200 Nits Peak Brightness Facility देखने को मिलेगी। इसके साथ साथ कंपनी ने इसकी स्क्रीन को धूल और मिट्टी के कणों और पानी की बूंदों से सुरक्षा प्रदान कराने की लिये IP Rating 54 दी जा सकती है IP Rating 54 साधारण तौर पर डिस्पले को केवल धूल और मिट्टी के कणों से सुरक्षा प्रदान करने मे सहायक होती है।

Nothing Phone 2A Battery

Nothing Phone 2A की Battery भी काफी अच्छी देखने को मिल सकती है क्यौंकि आजकल जितने भी नये फोन लोन्च किये जा रहे है वे 5000 mAH की बैटरी के साथ लोन्च् किये जा रहे है अतः उम्मीद की जा सकती है कि Nothing Phone 2a की Battery भी हमे 5000 mAH की देखने को मिले।

Nothing Phone 2A

इसके साथ साथ इस बैटरी को रफ्तार के साथ चार्ज करने के लिये 45W Fast Charger मिलेगा। जो इस बैटरी को मात्र 55 -60 मीटर के भीतर ही फुल चार्ज कर देगा। 5000 mAh Battery  के साथ यह एक शानदार स्मार्टफोन होगा।

Nothing Phone 2A Launch Date in India

Nothing Phone 2A launch date

कंपनी द्वारा अपने इस नये स्मार्टफोन की लोन्च् डेट का खुलाशा कर दिया गया है अर्थात कंपनी इसकी सटीक लोन्च् से पर्दा हटाते हुये इसे 5 मार्च 2024 को भारतीय सेगमेंट में लोन्च करेगी जिसके बाद से आप इसे ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart, Amazon से या अपने पास के मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर से आसानी से खरीद सकते है। Nothing का यह स्मार्टफोन आपको एक अनोखो रूप में देखने को मिलेगा जो यूजर्स को वाकई में पसन्द आयेगा।

ये भी पढ़े : Lava Blaze Curve 5G Launch Date: लावा का न्यू स्मार्टफोन देगा सबको मात,64MP कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन,जाने पूरी जानकारी

Nothing Phone 2A Price in India

Nothing Phone 2A price in india

आपको बताते चले कि Nothing का यह स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है जिसकी इफेक्टिव कीमत मात्र 30,000/- रूपये के आसपास आपको देखने को मिल जायेगी। नथिंग के फोन लगभग इसी कीमत के आते है। यदि आप इस फोन को खरीदना का प्लान कर रहे है तो इसे आप आसान किश्तों में भी खरीद सकते है। 12GB Ram & 256GB Storage के साथ साथ प्रीमियम फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन काफी शानदार है।

Nothing Phone 2A Feature and Specifications

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Nothing Phone 2A Full Specifications and Features के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। Nothing Phone 2A कई फीचर्स से लेस एक Amazing Smartphone होने वाला है जो लोन्च होते ही मार्किट में छाने वाला है।

हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now