Whatsapp Chat Info Screen Interoperability kya hai – Whatsapp से कर सकेंगे दूसरे App पर भी मैसेज, New Feature

Spread the love

Whatsapp Chat Info Screen Interoperability kya hai : Whatsapp विश्वभर में अन्य App से ज्यादा यूज किया जाने वाला प्लेटफार्म है आजकल आपके दोस्त कई भिन्न भिन्न प्रकार की Chat App  का प्रयोग करते है कोई Telegram से चैट करता है तो को सिग्नल ऐप्प से आपको भी उसका जवाब देने के लिए अपना Telegram Account Open करके उनको रिप्लाई करना पड़ता है

परन्तु अब Whatsapp ने अपने यूजर्स को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिये अपने एक व्हाटसप प्लेटफार्म से ही कई चैट प्लेटफार्म पर आसानी से चैट कर सकते है वो भी बिना किसी दूसरी चैट ऐप्प को ओपन किये। आप व्हाटसअप Chat Info Screen के माध्यम से  Telegram और Signal जैसे ऐप्प पर चैटिंग कर सकेंगे और इसका बखूबी फायदा उठा सकते है।

Whatsapp Chat Info Screen Interoperability kya hai

Whatsapp अपना एक क्रांति फीचर्स Chat Info Screen नाम का नया ऑप्शन मिलेगा इस वर्जन का नाम 2.24.6.2. होगा और इस अपडेट से संकेत मिलते हैं कि अपमकिंग फीचर को ऐसे डिजाइन किया जायेगा जो Other Person से आसानी से चैट्स, SMS करने में मददगार होगी।

Whatsapp Chat Info Screen Interoperability kya hai

जिसकी मदद से आप दूसरे ऐप्स Telegram, Signal पर आसानी से Message Chat कर सकेंगे। हालांकि इस फीचर के कुछ नियम भी होंगे जिसमें आप दूसरे प्लेटफॉर्म के D.P. or Profile Photo को देख नहीं सकेंगे और उन्हें Whatsaap Voice Call  या Video Call भी नहीं कर सकेंगे इसके अलावा आप इसमें ग्रुप चैटिंग भी नहीं कर सकेंगे।

Other App Users से चैट् करने के लिए आपको Whatsapp में Chat Info स्क्रीन मिलेगी, इसमें सिर्फ जरूरी डिटेल्स नजर आएंगी. इसमें प्रोफाइल फोटो और नाम नहीं देख पाएंगे, WhatsApp की कोशिश है की इसमे एक डिफॉल्ट फोटो का इस्तेमाल किया जाए, ये सम्पूर्ण जानकारी हमें WABetaInfo के शेयर एक स्क्रीनशॉट्स से प्राप्त हुई है।

WhatsApp ने नया फीचर Chat Info Screen क्यों बनाया ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार WhatsApp ने EU Regulatory Agency , Digital Markets Act (DMA) को बताया है कि वह Whatsapp User Communication  को बेहतर करने के लिए Chat Interoperability पर काम कर रहा है, जो दूसरे ऐप्स को भी सपोर्ट करने की क्षमता रखेगा।  

ये भी पढ़े :

  1. X App se Free Call Kaise kare – Elon Musk की ऐप से ऐसे करें फ्री में Unlimited Video & Audio Calling, रिचार्ज की जरूरत ही नहीं
  2.  HP ने लॉन्च किया चलता फिरता Portable Desktop, यहाँ जाने सब कुछ
  3. Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification
  4. दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कई अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मात्र 34900/- की कीमत में जाने सबकुछ –

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now