2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification : बुलट भी फीकी पड जायेगी Yamaha इस स्कूटर के आगे

Spread the love

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification : Yamaha ने हाल ही में अपने नये स्कूटर 2024 Yamaha TMAX 560 को Japan में लोन्च कर दिया है जो देखने में काफी शानदार और यूनिक लग रहा है जिसे कंपनी ने एक स्पोर्टी लुक में तैयार किया है 2024 Yamaha TMAX 560 जल्द ही भारत में एंट्री कर भारतीय बाजारों में तहलका मचाने वाला है।

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter में आपको कई शानदार अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेगे यह एक ऐसा स्कूटर है जो अपने लुक और स्टाईल से स्पोर्टी बाईकों को टक्कर देगा। 2024 Yamaha TMAX 560 में आपको एक शक्तिशाली 562 CC Liquid Cooled, Four Valve, Parallel Twin Engine के साथ साथ कई अत्याधुनिक फीचर्स जैसे Traction Control, Cruise Control, Keyless Seat Snapper, Heated Seats and Keyless Ignition के साथ साथ एक शानदार TFT Display भी देखने को मिलेगी।

2024 Yamaha TMAX 560 Top Speed

यामाहा ने अपने इस नये अवतार को खासतौर से रफ्तार के दीवानों के लिये ही डिजाईन किया है क्योंकि 2024 Yamaha TMAX 560 Scooter में जानदार इंजन के साथ साथ शानदार स्पीड भी देखने को मिलेगी। अतः 2024 Yamaha TMAX 560 Top Speed में आपको 160kmph तक देखने को मिल जायेगी। यह स्कूटर उन लोगों के लिये एक बेहतरीन विकल्प है जो बाईक राईडिंग, फास्ट रेसिंग और पहाडी इलाकों में स्कूटर को चलाने का शोख रखते है क्योंकि यह स्कूटर जानदार इंजन से लैस है जो इसे हर प्रकार की कठिनाईयों का सामने करने में सक्षम बनाता है।

2024 Yamaha TMAX 560 Features 

सामन्यतौर पर जितने भी नये वाहन लोन्च किये जा रहे है उनमें कुछ ना कुछ नई तकनीक देखने को मिल रही है और कंपनिया अपने उत्पाद को बेहतर और आकृषक बनाने के लिये नये-नये फीचर्स, सुविधाएं और Stylish Look में पेश कर रही है।

अब यदि 2024 Yamaha TMAX 560 Features की बात की बात की जाये तो इस स्कूटर में आपको Light Weight Chassis,  Projector Headlights, Smartkey Keyless Ignition,  TFT Instrument, Sophisticated Electronics, Cruise Control, Electrically Adjustable Screen के साथ साथ स्कूटर मे 15 Inch के अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे। अब अगर Yamaha TMAX 560 की डिस्क ब्रेक की बात की जाये तो इसमें आपको फ्रंट में पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक Facility उपलब्ध करायी गयी है।

Yamaha TMAX 560 Performance 

वैसे तो यामाहा स्कूटर जगत में Engine Performance के मामले मे अपनी मजबूत पकड बनाये हुये है और अपनी इस मजबूत पकड को बरकरार रखने के लिये एक बार फिर यामाहा अपने नये 2024 Yamaha TMAX 560 Scooter को 562CC Liquid Cooled, Four Valve, Parallel Twin Engine के साथ पेश करेगी। इसके साथ साथ यह इंजिन 47 BHP की पावर और 55.7 NM का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है जो वी-बेल्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करता है।

562cc का इंजन कोई आम इंजन नहीं है एक बहुत ही जानदार और शक्तिशाली  इंजन होता है जो खासतौर पर स्पोर्टी बाईकों, बुलट इत्यादि में पाया जाता है। Yamaha TMAX 560  का इंजिन प्रफोरमेंश को एकदम शानदार जीखुश करने वाला है जो इस स्कूटर को ज्यादा समय तक इस्तेमाल में लाये जाने में काफी मददगार होगा।

2024 Yamaha TMAX 560 Mileage & Tank Capacity 

वाहनों की सबसे ज्यादा खरीदारी उसके माईलेज के ऊपर डिपेंट करती है जिस बाईक, स्कूटर का माईलेज अच्छा होता है अर्थात् माइलेज ज्यादा देखने को मिलता है वो वाहन ही यूजर्स द्वारा ज्यादा पसन्द किये जाते है। अब अगर 2024 Yamaha TMAX 560 Mileage की जानकारी दी जाये तो ये स्कूटर 25 kmpl तक का माईलेज देगा।

अतः Yamaha का यह  TMAX 560 1 लीटर पैट्रोल इंधन में 25 किलोमीटर तक की दूरी तय कराने में सहायक होगा और यदि Yamaha TMAX 560 Tank Capacity की बात की जाये तो इस स्कूटर में आप एक समय में 15 Liter के आसपास पैट्रोल इंधन को सुरक्षित रख सकते है। अतः यामाहा के इस नये उत्पाद की टैंक कैपिसिटी भी टॉप लेवल की दी गयी है।

2024 Yamaha TMAX 560 Hardware Facilities

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter मे आपको काफी बेहतरीन स्पोर्टी लुक के साथ साथ हार्डवेयर फैसिलटी भी यूनिक दिखायी देगी जिसमें आपको एक बड़ा Apron के साथ तेज कोणीय डिज़ाइन दिखाई देगा ओर इसमें Twin Projector LED Hand Lamp, Wind Screen भी उपलब्ध होगी। स्कूटर चालक और पीछे बैठने वाले व्यक्ति के लिये आरामदायक एक लंबी सीट मौजूद है, इसमें अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जोड़ा गया है ताकि इस स्कूटर को एक स्पोर्टी लुक मिल सके।

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification

2024 Yamaha TMAX 560 की बॉडी Twin Spar Diecast Aluminum Frame से तैयार की गयी है। इसके अलावा इस स्कूटर मे आपको Bigger & Wide Tyre, Front & Back Disc Break Facility, Fastest Acceleration जैसी कई Premium Level का Hardware संग्राहालय देखने को मिलेगी। इसके साथ साथ इसके सिलेंसर को भी बेहत खूबसूरत लुक में डिजाईन किया गया है।

2024 Yamaha TMAX 560 Price in India

2024 Yamaha TMAX 560 Price की बात की जाये तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अभी तक इस स्कूटर की कीमत के अनुरूप कोई जानकारी नहीं दी गयी है अर्थात इसकी कीमत की पूर्ण पुष्टि तब तक नहीं की जा सकती जब तक कि यह लोन्च डेट नहीं आ जाती। जैसा कि आपको ज्ञात हो गया है कि यह स्कूटर एक 562cc के जानदार इंजन से लैस है तो इसकी कीमत भी आपको जानदार ही देखने को मिलेगी।

प्राप्त आंकडो और जापानी येन को कन्वर्ट करके इसकी कीमत के जो आकडे निकलकर आये है वो इसकी कीमत को 9 लाख रूपये के आसपास दर्शा रहे हैं। अतः इस स्कूटर की अनुमानित कीमत 9 लाख रूपये के आसपास देखने को मिलेगी। नौ लाख की रकम वाला यह एक महंगा स्कूटर होगा।  

2024 Yamaha TMAX 560 Launch Date in India

 2024 Yamaha TMAX 560 Scooter

Yamaha कंपनी अपने इस न्यू स्कूटर 2024 Yamaha TMAX 560  को एक शानदार और स्टाईलिश लुक के साथ भारतीय बाजारों एंट्री कराएगी और अगर बात की जाये कि कब कराएगी तो आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई सटीक जानकारी शेयर नहीं की है। जैसा की हाल ही में 2024 Yamaha TMAX 560 Scooter  को जापान में लोन्च किया गया है जिससे साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि यह स्कूटर जल्द ही भारत में एंट्री करेगा।

2024 Yamaha TMAX 560  Specifications

FeatureSpecification
Engine TypeLiquid-cooled, 4-stroke, DOHC, 4-valve
Displacement (cc)562.0
Lubrication SystemDry Sump
Fuel ManagementFuel Injection
IgnitionTCI
Starter SystemElectric
Fuel Tank Capacity (L)15.0
Final TransmissionBelt
TransmissionV-Belt Automatic
Frame TypeAluminium CF die-cast
Suspension FrontTelescopic forks, 120mm travel
Suspension RearSwingarm, 117mm travel
Brakes FrontHydraulic dual discs, 267mm – ABS
Brakes RearHydraulic single disc, 282mm – ABS
Tyres Front120/70R15M/C 56H Tubeless
Tyres Rear160/60R15M/C 67H Tubeless
Length (mm)2195
Width (mm)780
Height (mm)1415 / 1525
Seat Height (mm)800
Wheelbase (mm)1575
Ground Clearance (mm)135
Wet Weight (kg)220
Fuel TypePetrol
Tyre TypeTubeless

Conclusion

2024 Yamaha TMAX 560 Scooter का निकर्ष निकाला जाये तो यह कहना आसान होगा कि यह स्कूटर एक जानदार इंजन और शानदार फैसिलिटी और ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। इसका लुक भी काफी काबिले तारीफ है और इसमें स्पीड भी काफी अधिक देखने को मिली है परन्तु इसका माईलेज बहुत कम दिया गया है अगर इसके माईलेज में कंपनी थोडी ओर बढौतरी करती तो काफी अच्छा होता। अब बारी आती है इसकी कीमत की, तो भाई इसकी कीमत तो इतनी ज्यादा रखी गयी है कि इस कीमत में आप कई स्कूटर खरीद सकते है। अतः इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है जो थोडी कम होनी चाहिये।

दोस्तो, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now