Abhishek Kumar (Bigg Boss) Movies and TV Shows : सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसा जोहरी है जिसने फैशल शेख, आसनूर कौर, सिद्धार्थ निगम, फेजू भाई, अवनीत कौर, डोली सिंह, अनुराग डोभाल के जीवन को निखारा है और उन्हे आसमान की बुलन्दियों तक पहुंचाया है आज इनके भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह लाखो करोडो फैन्स है इन नामों के अलावा एक उभरता हुआ सितारा और है जिसका नाम है अभिषेक कुमार।
Abhishek Kumar (Bigg Boss) Movies and TV Shows :
Abhishek Kumar (Bigg Boss) Movies and TV Shows अगर बात करे इनकी Movies and TV Show की आपको बता दें कि अभिषेक कुमार एक मॉडल, टी.वी. एक्टर और यू-टयूबर है। इन्होने अपने कैरियर की शुरूआत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक, इंस्ट्राग्राम से की और कडी मेहनत, लगन, परिश्रम करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल की। ये उडारिया टी.वी. सीरियल में लीड रोल में अभिनय कर चुके है। इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर आज इनके 3.3 मिलियन फोलोवर्स है और हाल ही में ये Bigboss-17 में पार्टीसिपेट कर रहे है और टॉप 5 प्रतिभागियों में शामिल है। आगे जानेंगे इनकी यहां तक आने की जर्नी की रोचक बाते।
Abhishek Kumar Short Biography :
अभिषेक कुमार का जन्म 26 अगस्त 1995 को मंडी गोबिंदगढ, पंजाब में हुआ था। इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा SNAS Arya Senior Secondary School से पूर्ण की। शैक्षिक योग्यता में ये ग्रेजुएट कम्प्लीट किये हुये है। ये शुरूआती समय से ही स्कूल के नाटकीय प्रोग्रामों में पार्टीसिपेट किया करते थे और जैसे जैसे वक्त बढता गया इनकी मॉडलिंग और अभिनय में रूचि बढने लगी फिर इन्होने सोशल प्लेटफार्म टिकटॉक पर अपनी रील बनानी शुरू कर दी।
कुछ समय बाद टिकटॉक भारत में प्रतिबन्धित हो गया परन्तु तब तक इनके काफी फैन्स हो गये थे तत्पश्चात इन्होने इंस्ट्राग्राम का हाथ पकडा पडा, इनकी रील्स लोगो को पसन्द आयी और धीरे धीरे इनकी फैन फॉलोइंग मे बढोतरी होने लगी। अपनी सादगी, खूबसूरती और पॉज़िटिव एटीटयूट की वजह से ये अपने फैन्स के दिलों में घर बनाये हुये है इनकी एक बडी बहन है जिनका नाम अनन्या पांडे है जिन्होने इनके आगे बढने में काफी अहम भूमिका निभायी है। ये अपने माता पिता से बहुत प्यार करते हैA
Abhishek Kumar की उडारियां सीरियल में एंट्री-
अभिषेक कुमार की वायरल रील्स और बढती फैन फॉलोइंग को देखते हुये रवि दुबे और सरगिन मेहता ने अपने टीवी सिरियल उडारिया में लीड रोल में अभिनय करने का अवसर दिया बस यही वो मौका था जिस मौका का हर किसी को इन्तेजार होता है क्योंकि किस्मत एक बार ही मौका देती है बार बार नहीं। इन्होने उडारिया टीवी सिरियल के ऑफर को एक गोल्डन चांस के रूप में स्वीकार किया और पूरी सिद्दत और लग्न से इस टीवी सिरियल में अभिनय करना शुरू कर दिया इनकी एक्टिंग और डायलोग्स ने दर्शको का मन मोह लिया और इनकी गिनती भी सीनियर टी.वी. स्टार्स में होने लगी।
Aeby Born to Shine Youtube Channel :
इन्होने अपना यूटयूब चैनल एबी बोर्न टू शाईन को दिसम्बर 2015 में क्रिऐट किया जिस पर आज 1.47 मिलियन सब्सक्राईबर है। इस चैनल के माध्यम से ये लिपसिंक वीडियोज, डैली प्रतिक्रियाए, Modeking, Skin Care और छुट्टियों के व्लोग अपलोड करते है। अपनी चुलबुली अदाओ के कारण इनके पास बहुत सारे सब्सक्राइबर्स का संग्रह उपलब्ध है। अपनी फन्टास्टिक और अदभुत विडियोज से इन्होने बहुत तेजी से प्रगति की इनकी सबसे ज्यादा व्यूज वाली विडियो “लडकी को इम्प्रेश करने की बेस्ट ट्रिक” को कई मिलियन लोगो ने देखा और पसन्द किया।
Abhishek Kumar Bigboss-17 में एंट्री :
जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड की शान और हम सभी के भाईजान सलमान खान की। उनका ये शो Bigboss हमेशा से ही भारतियों की पहली पसन्द बने हुये है क्योंकि इस शो की बदोलत ही हमारे देश का छिपा हुआ हुनर, बेहतरीन कंस्टेस्टेंट और नये चेहरे उभरकर बाहर आते है जिन्हे कोई नहीं जानता इस शो में एंट्री हो जाने के बाद उन्हे पूरी दुनिया जानती है।
आपको बता दें कि हमारे चेहते स्टार अभिषेक कुमार भी Bigboss-17 में प्रतिभाग कर रहे है और आज टॉप 4 कंटेस्टेंट में शामिल है अब देखना यह है कि अभिषेक कुमार का जादू Bigboss-17 में चलता है या नहीं क्योंकि उनके सामने जाने माने सेलेब्रिटी और बिगबॉस विनर मुनव्वर फारूकी है। आज मिली वोटो के आंकडो के अनुसार चारों कंटेस्टेंट मे से अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी को सबसे ज्यादा वोट मिली है।
अतः सीधे शब्दों में कहा जा सकता है कि अभिषेक कुमार को टक्कर देने के लिये मुनव्वर फारूकी है जिनके पास भी लाखो करोडो फैन्स है। दर्शक बेसबरी से यह जानने को बेताब है कि Bigboss-17 का यह सुनहरा ताज किसके सर पर सजेगा। आपको बता दे कि Bigboss-17 Winner को 50 लाख रूपयों का नकद पुरस्कार दिया जायेगा जिसको हासिल करने के लिये सभी प्रतिभागियों में हलचल मची हुयी है।
Abhishek Kumar को रोहिट शेट्टी का ऑफर :
जी हां जाने माने डायरेक्टर और प्रोडयूटर रोहित शेट्टी जो अपने खतरनाक स्टंट और एक्शन की वजह से बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाये हुये है। उन्होने बिग बोस शो में जाकर अभिषेक कुमार को अपने शो खतरों के खिलाडी में आने का ऑफर दिया जिसे सुनकर इनके फैन्स काफी खुश दिखायी दे रहे है हालांकि इन्होने अभी रोहित शेट्टी के ऑफर को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया है और बिगबोस-17 का फाईनल रिजल्ट आने तक डिले कर दिया है।
Abhishek Kumar’s Girlfriend :
अभिषेक कुमार की गर्लफ्रेंड की बात करे तो यह राज अभी खुलकर सामने नहीं आया है कि इनकी कोई गर्लफ्रेन्ड है या नहीं। उडारिया टी.वी. सीरियल में अभिनय के दौरान उनकी जान पहचान ईशा मालवीय से हुयी थी लेकिन यह जान पहचान सिर्फ सीरियल तक ही सीमित रही क्योंकि इस मुद्दे पर अभिषेक ने अपने फैन्स को कोई हिंट शेयर नहीं किया है और न ही गर्लफ्रेन्ड से सम्बन्धित कोई जानकारी दी। अतः कहां जा सकता है कि इनकी गर्लफ्रेन्ड का राज, अभी राज ही रहेगा जब तक कि वो खुद अपने फैन्स को बता नहीं देते।
Abhishek Kumar Net Worth :
अगर इनकी कमाई की बात करे तो यह सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म से भी अच्छा पैसा कमा रहे है यह वीडियो व्लोगिंग, आर्टिकल राईटिंग, लिपसिंग विडियोज, टी.वी. शो में एक्टिंग के साथ साथ Modeling भी करते है। यूटयूब चैनल और इंस्ट्राग्राम दोनो को मिलाकर इनके लगभग 5-6 मिलियन सब्सक्राईब्र्स है इनकी पोस्ट पर लाखो में व्यूज आते है जो इनकी कमाई का जरिया है। अगर Abhishek Kumar monthly Income की बात करे तो ये लगभग 10-12 लाख रूपये महीने की कमाई करते है जो एक मोटी रकम होती है।
Abhishek Kumar Car Collection :
अभिषेक कुमार एक फेमस यूटयूबर, व्लोगर, एक्टर और मॉडल है अर्थात अपने इन कामों से ये अच्छी खासी रकम बटौर लेते है जब बैंक बैलेंस बढने लगता है तो शोख भी बढने लगते है। आपको बता दें कि इनके पास BMW-5 Seris & Mahindra Thar है अतः वर्तमान समय के इनके पास दो कारे है।
Conclusion :
दोस्तो आज के इस लेख में आपको Abhishek Kumar (Bigg Boss) Movies and TV Shows के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद है यह आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा। दोस्तो आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की Motivational Stories से सम्बन्धित आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।