Apple iPad Air and Apple iPad Pro Specifications : Apple अपने Laptop, Smartphone और iPad की वजह से काफी लोकप्रिय बना हुआ है Apple के प्रत्येक प्रोडक्ट लोगो द्वारा काफी पसन्द किये जाते है। अब Apple Brand अपनी इस लोकप्रियता को बरकरार रखने के लिये अपने दो न्यू उत्पाद Apple iPad Air और Apple iPad Pro को 26 March 2024 को भारत में लोन्च करने वाला है।
Table of Contents
Apple iPad Air and Apple iPad Pro Specifications
Apple iPad यूजर्स के लिये यह काफी खुशी की बात होगी क्योंकि उनकी पसन्दीदा कंपनी Apple उनके लिये न्यू iPad को दो वैरिएंट में 26 मार्च 2024 को भारत में एंट्री कराने वाली है। Apple के ये नये अपडेटेड iPad Air और iPad Pro मे शानदार Camera Quality, Full HD OLED Display, जानदार बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा।
2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Features
प्रत्येक डिवाइस में नये-नये फीचर्स देखने को मिलते है जो यूजर्स को काफी लुभावते है। आपको बता दें की Apple अपनी iPad मॉडल को दो नए वैरिएंट्स मे Launch करायेगा जिनमे M3 Chipset के साथ-साथ Full HD Support OLED Display भी Available कराया जायेगा। New iPad Pro मॉडल में एक शानदार बंप कैमरे के साथ विडियो कॉलिंग के लिये फ्रंट मे Landscape Oriented Camera, सुरक्षित और फास्ट चार्जिंग के लिये Wireless Magsafe Charging के साथ साथ इन्हे Wonderful और Stylish स्लिम बॉडी में डिजाइन किया गया है
जिनमे वजन भी काफी कम देखने को मिलेगा। Apple की इन न्यू iPad के Front वाले हिस्से पर एक Screen Touch पासवर्ड सिक्योरिटी बटन भी देखने को मिलेगा जो इन आईपेड को बेहतर सिक्योरिटी प्रदान कराने में सहायक होगा। Apple Magic Keyboard और Apple Pencil जैसे आवश्यक उपकरण भी इस न्यू iPad सीरिज के साथ उपलब्ध कराये जाएंगे।
2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Display
जैसा की आपको मालूम हो गया है कि कंपनी Apple iPad Air और Apple iPad Pro दो वैरिएंट को पेश करेगी जिसमे Apple iPad Pro का डिस्पले आकार 12.9 Inch और Apple iPad Air का डिस्पले आकार 10.9 Inch मिलने की अपडेट आ रही है। साथ ही इन iPad मे Full HD Support OLED Display जो चमकदार, शानदार कलर Combination और एक अच्छे Contrast Facility को प्रदान करायेगी। जो यूजर्स को काफी पसन्द आने वाली है।
2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Battery
कंपनी द्वारा अपने पूर्व iPad Pro मे 10758 mAH की जानदार बैटरी एविलेबिल करायी हुयी है इस आधार पर अब नये Apple iPad Pro मे 1100-1200 mAH तक की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा सकती है जिसे लगभग 10 घंटे तक लगातार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। दोनो iPad में लगभग एक समान ही बैटरी मिलने की उम्मीद है।
2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Price
जैसा की आपको पता है कि Apple अपने आप में एक ऐसा ब्रांड है कि वह अपने नये प्रोडक्ट की कीमत चाहे जितनी भी ज्यादा क्यों ना रख ले लोग उस प्रोडक्ट की उतनी ही कीमत चुकाने के लिये तैयार रहते है। आपको बता दें की 2024 Apple iPad Pro Price की अनुमानित कीमत कीमत 1,10,000/- रूपयों के आसपास देखने को मिल सकती है। अतः 1,10,000/- रूपयों की जानदार कीमत में यह शानदार iPad Pro आपकी जेब में होगा।
2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Launch Date in India
Apple फैंस भी बड़ी बेसब्री के साथ इन नई iPad का इंतजार कर रहे हैं। 2024 Apple iPad Air, Apple iPad Pro Launch Date को लेकर लेटेस्ट अपडेट मे बड़ा खुलासा हुआ है जिसमे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार Apple 26 March 2024 में इन दोनो डिवाईस को भारतीय मार्केट में पेश करने वाला है।
यदि आप इन न्यू iPad को लेने के इच्छुक है तो आपको 26 March 2024 को आप इन डिवाईस को Amazon Online Platform पर जाकर ऑर्डर कर सकते है।
Conclusion
दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Apple iPad Air and Apple iPad Pro Specifications के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह Tablet लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।