Bajaj CNG Computer Bike Review : बजाज की नई CNG Bike लॉन्च हो रही है इस महीने मे-

Spread the love

Bajaj CNG Computer Bike Review : हाल ही में Bajaj की नई Computer CNG Bike को लेकर लगातार नई ताजा अपडेट देखने को मिल रही है जिनसे प्रतीत होता है कि Bajaj Company जल्द ही भारतीय बाईक सेगमेंट में अपनी CNG Bike को लोन्च करने की तैयारी है।

मार्किट में बाईकों की बढती मांग को देखते हुये और पैट्रोल के दामो पर लगाम लगाने के लिये Bajaj Company अपनी CNG Computer Bike की एंट्री कराकर सेगमेंट में धमाका करने को तैयार है और CNG Bike को लेकर Bikers भी काफी खुश दिखाई दे रहे है क्योंकि एक तो CNG की कीमत पैट्रोल की कीमत से कम देखने को मिलती है और दूसरा यह पर्यावरण सुरक्षा हित में भी काफी मददगार है।

Bajaj CNG Computer Bike Review

आपको बता दें कि अपनी CNG Computer Bike को लेकर Bajaj Company के MD राजीव बजाज ने कहा है कि बजाज अपने यूजर्स के लिये एक Bajaj CNG Bike को जल्द ही Launch करेगा जो यूजर्स को काफी पसन्द आयेगी। इस बाईक की टेस्टिंग अभी की जा रही है और इसे पूरी तैयार करने में अब थोडा ही वक्त लगेगा अर्थात Bajaj CNG Computer Bike साल के छमाही महीने के भीतर देखने को मिल जायेगी।

इस खबर को सुनकर Bajaj Bikers & Lovers काफी खुश दिखायी दे रहे है क्योंकि उनके सपनों की बाईक जल्द ही एंट्री करने वाली है जो उन्हे आर्थिक सेवा के साथ साथ पैट्रोल इंधन के एक्स्ट्रा खर्चो से भी बचायेगी।

Bajaj CNG Computer Bike Engine Performance

किसी भी बाईक को एक शानदार बाइक तभी कहा जा सकता है जब वह माईलेज में अच्छी होने के साथ साथ उसमें शक्तिशाली इंजन भी उपस्थित हो। आपको बता दें की यह Computer CNG Bike मे 110cc या इससे ज्यादा 160cc Single Cylinder पर संचालित हो सकती है साथ ही कंपनी का कहना है कि यह CNG Bike 55-65 फीसद तक इंधन लागत में इजाफा देगी।

Bajaj CNG Computer Bike Specifications

इस बाईक में आपको एक चौड़ी और लंबी वन पीस सेडल देखने को मिलेगी जिसके ठीक नीचे CNG Tank उपस्थित होने की उम्मीद है इसके अलावा इस बाईक को Emergency पड़ने पर पैट्रोल इंधर भरवाकर भी चलाया जा सकेगा इसके लिये इसमें एक छोटा Petrol Fuel Tank लगाया गया है जिसका इस्तेमाल आप CNG के खत्म होने की स्थिति में कर सकते है।

इसके साथ साथ Bajaj CNG Computer Bike में आपको कई अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनमें Digital Instrument Console, Long Type One Piece Handlebar और इसमे आगे वाले शोकर को Telescopic Fork Setup और पीछे की तरफ Monoshock Suspension Setup Facility उपलब्ध करायी गयी है। बाईक को सावधानीपूर्वक नियंत्रण में करने के लिये आगे की तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।  

Bajaj CNG Computer Bike Launch Date in India

इस CNG Bike को लेकर अभी तक जो भी अपडेट देखने को मिल रही है उनमें लोन्च डेट से सम्बन्धित सही और सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है अर्थात कंपनी ने अभी तक इसकी Launch Date को पूरी तरह से छिपा कर रखा है, परन्तु कुछ लीक जानकारी और टिपस्टर की माने तो Bajaj CNG Computer Bike हमें आने वाली अगले तिमाही में भारतीय सडको पर घूमती हुयी दिखायी देगी

अर्थात आने वाले तीन महीनों के भीतर इस CNG Bike को लोन्च किया जा सकता है क्योंकि इस बाईक का हाल ही में Second Drive Test  किया जा चुका है।

Conclusion

अभी तक Bajaj Computer CNG Bike की Effective Price को लेकर कोई लीक जानकारी प्राप्त नहीं हुयी है और न ही कंपनी द्वारा शेयर की है। जैसे इस बाईक को लेकर नई अपडेट आती है उसकी समस्त जानकारी आपको हमारी वेबसाइट  के माध्यम से मिल जायेगी।

 दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़े रहे।

ये भी पढ़े :

  1. 2024 Indian FTR 1200 Price in India, Mileage Picture & Specification – शानदार लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स
  2. 2024 Yamaha TMAX 560 Scooter Top Speed and Specification : बुलट भी फीकी पड जायेगी Yamaha इस स्कूटर के आगे
  3. 2024 Hero Xoom 160 on Road Price – हीरो का न्यू स्कूटर Xoom 160 मार्च मे लोन्च होने वाला है Mileage, Features and Launch Date यहाँ जाने सब कुछ

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version