BYD Seal EV Interior and Exterior : इलैक्ट्रिक कारो को पछाडने के लिये भारत में आयी 50 लाख की ये नयी इलैक्ट्रिक कार-

Spread the love

BYD Seal EV Interior and Exterior : BYD मोटर कंपनी ने भारत में अपनी एक स्पोर्टी और प्रीमियम लेवल वाली Electric कार BYD Seal EV को लोन्च किया है जिसे कंपनी द्वारा एक शानदार और स्टाईलिस लुक में डिजाईन किया गया है। इस कार को कंपनी ने तीन वैरिएंट Dynamic, Premium और Top तीन संस्कारण के साथ भारत में एंट्री करायी है।

BYD Seal EV Interior and Exterior

BYD Seal EV की शुरूआती कीमत 41 लाख रुपये नियत की गयी है। कंपनी का दावा है कि यह BYD Seal EV कार फुल चाजिंग होने पर 520 से 650 किमी0 तक की रेंज को तय करने में मददगार होगी। आगे लेख में जानेंगे इस कार से सम्बन्धित सभी आवश्यक सवाल जैसे इसकी कीमत, फीचर्स, इंटीरियर्स, लुक, टॉप स्पीड, माइलेज और डिजाईन के बारे में, तो अब चलते है आगे।

BYD Seal EV Interior of Features

BYD Seal EV एक लग्जरी और प्रीमियम लेवल के साथ साथ एक स्पोर्टी लुक वाली इलैक्ट्रिक कार है। इस कार मे आपको 15.6 इंच की सेल्फ घुमावदार स्क्रीन, Ventilation, Heating, Electric Adjustment, Memory Function वाली सीट देखने को मिलेगी। इसकी पिछली सीट को 60:40 के अनुपात में आसानी से फोल्ड कर सकते हैं। BYD Seal EV मे ‘हार्ट ऑफ द ओसियन’ थीम वाला क्रिस्टल गियरशिफ्ट Available है।

इसके साथ साथ यूजर्स और ड्राईवर की सुरक्षा को देखते हुये आपको इसमे 9 एयरबैग्स फैसिलिटी दी गयी है जो यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान कराने में मददगार होंगे वही दूसरी और Advanced Driver Assistant System जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे। BYD Seal ने यूरोप और ऑस्ट्रेलिया क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की हुयी है।

इस गाड़ी के आगे वाले भाग मे आपको चमचमाते चमकदार लैंप के साथ Double U Floating LED Headlight और Flush Door Handle, 19 Inch Blade डिज़ाइन वाले Wheel और Waterdroop shaped शीशा और सिल्वर प्लेटेड पैनोरमिक ग्लास वाली छत (रूफ) देखने को मिलेगी। इलैक्ट्रिक होने के साथ साथ इसका लुक भी दिल को छूने वाला है।

BYD Seal EV Charger and Range

BYD Seal EV  मे एक शानदार चार्जिंग देखने को मिलेगा जिसे 150 Kilowatt डीसी फास्ट चार्जर फैसिलिटी के साथ पेश किया गया है जिसकी मदद से कार केवल 15 मिनट चार्जिंग करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। इसके साथ साथ प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान Blade Battery टेक्नॉलजी से लैस है जो एक बार मे फूल चार्ज करने पर आपको 520 किलोमीटर से 650 किलोमीटर तक का माईलेज देने में सक्षम है।

BYD Seal EV Engine Performance

यदि BYD Seal EV के इंजन क्षमता पर प्रकाश डाला तो आपको बता दें कि यह कार Permanent Magnet Synchronous Motor द्वारा संचालित है जो 308.43 Bhp और 360 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इसके साथ साथ यह इलैक्ट्रिक कार Lithium-Ion की 82.56 kWh वाली जानदार बैटरी से लैस है।

BYD Seal EV Booking Offer

BYD की Premium Electric Sedan Seal को आप Official Website के माध्यम से बुक कर सकते है यदि आप इसे 1.25 लाख रुपये Token Amount देकर 31 मार्च 2024 से पहले पहले बुक करते है तो आप फ्री मे कंपनी द्वारा 7 किलोवॉट होम चार्जर और चार्जर इंस्टॉल कराने की फैसिलिटी का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

इस कार की बैटरी 8 साल तक वारंटी मे रहेगी या फिर 160,000 किलोमीटर तक की रैंज तक वारंटी मिलेगी। अर्थात् यदि कार की बैटरी में 8 साल से पहले कोई दिक्कत आती है या फिर कार 160,000 किमी तक की दूरी तय करने से पहले भी बैटरी में कोई दिक्कत आती है तो कंपनी उसे सही करके आपको देगी।

BYD Seal EV Price in India

सीधे तौर पर यदि इस कार की कीमत की जानकारी दी जाये तो इसके शुरूआती मॉडल Dynamic की इफेक्टिव कीमत 41,00,000 रुपये (Ex-Showroom) रखी गयी है। इसके बाद इसके मिडिल मॉडल Premium को आप 45,55,000 रुपये (Ex-Showroom) की इफेक्टिव कीमत मे खरीद सकते हैं और BYD Seal EV के Top Model All wheel Drive की इफेक्टिव कीमत 53 लाख (Ex-Showroom) है। BYD की कारे स्पोर्टी और प्रीमियम लुक वाली होती है जिनकी कीमत अकसर इसी रैंज की देखने को मिलती है।

BYD Seal EV Launch Date in India

हाल ही में BYD India Pvt. Ltd. ने अपनी एक इलैक्ट्रिक कार को 06 मार्च 2024 मे भारत मे लॉंच कर दिया है। यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे है तो आज अपने नजदीकी शोरूम में जाकर सभी आवश्यक कागजात जमा कर इस कार को आसानी से खरीद सकते है।

Conclusion

दोस्तों, आजके इस लेख में हमने BYD Seal EV Interior and Exterior के बारे मे जानकारी दी है यह एक लोकप्रिय और प्रीमियम लेवल वाली स्पोट्री लुक और कई अत्याधुनिक फीचर्स और शानदार इंटिरियर वाली इलैक्ट्रिक कार है। इसके अलावा इस कार को सैफ्टी सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। अतः आसान शब्दों में कहा जा सकता है कि यह एक शानदार और लाजवाब कार है जो मेरे साथ साथ आप सभी को भी पसन्द आयेगी।

दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version