Ford 48 inch Android Display Car: उधम मचा देगी फोर्ड की सुपर टच स्क्रीन वाली कार,देखे लुक,फीचर्स और कीमत-

Spread the love

Ford 48 inch Android Display Car: फोर्ड अमेरिका की एक कार निर्माता कंपनी है जिसने 1995 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था और तब से लेकर आज तक बेहतरीन, उमदा और अमेजिंग लुकिंग कारों को लोन्च करके कार जगत में अपना दबदबा बनाये हुये है।

आपको बता दें कि फोर्ड और गूगल ने मिलकर एक 48 इंच एंड्रोयड डेशबोर्ड कार बनायी है जो बहुत ही जल्द भारत में लोन्च होने वाली है। यह कार एक अद्भुद कार है क्योंकि फोर्ड ने अपनी Ford 48 inch Android Display Car इस कार में 48 इंच की पैनोरमिक डिस्प्ले को सेट किया है। यह डिस्प्ले कार के फ्रन्ट शीशे के नीचे वाले हिस्से में दाय से बाय तक राउंड शेप में लगी हुयी है जिसकी एक फोटो आपको नीचे देखने को मिल जायेगी।

यह 48 इंच का एंड्रोयड डेशबोर्ड 1000 निट्स ब्राईटनेस वाला 4K डिस्प्ले है जो आपको ड्राईव करते समय सहायता प्रदान करेगा। Ford 48 inch Android Display Car बहुत खाश कार है इसमें आप प्राईम वीडियो, यू-टयूब, गूगल मेप, ब्राउजर और क्रोम को भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और खाश बात यह है कि यह कार अपने अपने ड्राईवर को पहचान सकती है। आगे जानते है इसके खाश और मजेदार फीचर्स।

Ford 48 inch Android Display Car Feature Facility

आपको बता दें कि फोर्ड की इस अमेजिंग कार में 48  इंच की कवर्ड डिस्पले है जो 4 हजार रेजोल्यूशन को स्पोर्ट करती है। कंपनी ने इस 48 इंच की डस्प्ले को तीन भागों में विभाजित किया है ताकि चालक इसका सुचारू उपयोग कर सके।

पहला भाग- इस डिस्प्ले के पहले भाग में यह कार की स्पीड, तापमान, सडक की पोजिशन दाय या बाय और रेंज को दिखाता है जो एक ड्राईवर को पता होना आवश्यक है।

दूसरा भाग- इस डिस्प्ले के दूसरे भाग में आपको मनोरंजन, गाने, यू-टयूब, प्राईम वीडियो जैसे मनोरंजन के साधन और इन्फार्मेशन प्राप्ति के फीचर्स देखने को मिलते है।

तीसरा भाग-इस भाग में चालक को कैलेंडर, अपाईंटमेंट यदि सेट की हो तो, मौसम की स्थिति, टाईम, तारीख इत्यादि देखने को मिलते है। यदि आप इसमें अपने आगामी कार्यक्रम को सेट करते है तो उसको भी नोटिफाई कराती है। 

फोर्ड की यह Ford 48 inch Android Display Car बहुत ही एडवांस कार है। इस कार में आपको बिल्ट इन वॉइस असिस्टेंट फेसिलिटी भी देखने को मिलेगी। बिल्ट इन वॉइस फेसिलिटी से आशय यह है कि आप इस कार के वॉइस असिस्टेंट को बोलकर आदेश देकर कार को कंट्रोल कर सकते है। कार की डैशबोर्ड में कंपनी द्वारा एक बिल्ट इन कैमरा भी समायोजित किया हुआ है जिसका फायदा यह है कि आप कार की सामने और पीछे की स्थिति को एक ही जगह से देख सकते हैं।

Ford 48 Inch Android Dashboard Car Engine :

इस कार को फोर्ड ने बेहतरीन टेक्नालोजी के साथ तैयार किया है। अगर इसके इंजन की बात की जाये तो इस कार में आपको डबल इंजन देखने को मिलेगा। मतलब इस कार में कंपनी ने दो इंजन फिट किये है। आपको बता दें कि इसका पहला इंजन 2.0 लीटर टर्बोचाज्र्ड इंजन है यह इंजन 250 अश्वशक्ति के साथ साथ 270 PF टार्क उत्पन्न करता है और अगर इसके दूसरे इंजन की बात करे तो यह इंजन 3.0 लीटर ट्विन टर्बोचाज्र्ड इंजन है।

यह पहले इंजन के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली है जो इस कार को तेज दौडने के लिये 400 अश्वपावर और 410 PF का टार्क उत्पन्न करता है जिनकी मदद से कार कुछ ही सैकंड में आपको हवा से बाते करा सकती है।

Ford’s 48 Inch Android Dashboard Car Speed:

यदि आप फास्ट ड्राईव करने के दीवाने है और हवाओ से बाते करना पसन्द करते है तो यह कार आपके लिये एक बेहतरीन कार है आपको बता दें कि यह कार मात्र ही 6.5  सैकंड में डायरेक्ट 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकडती है और इसकी टॉप स्पीड लेवल 220 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यदि आप गाडी चलाना नहीं गाडी उडाना पसन्द करते है तो यह 220 की स्पीड निकालने वाली कार आपको वाकई में हवा से बात करा देगी और आपके फास्ट ड्राईव करने के सपनें को भी पूरा कर देगी।  

Ford 48 Inch Android Dashboard Car Price :

फोर्ड की यह कार एक अमेजिंग लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस है यह एक लग्जरी कार है जिसकी कीमत आपके होस उडा देंगी। आपको बता दें कि Ford 48 Inch Android Dashboard Car की कीमत 80 लाख से एक करोड रूपये के बीच है। फोर्ड की यह कार अत्याधुनिक फीचर्स, बिल्ट इन वायस असिस्टेंट, एंड्रोयड डिस्पले और उच्च गुणवत्ता के मैटिरियल से बनकर तैयार की गयी है जिसके आधार पर Ford 48 Inch Android Dashboard Car की कीमत हमें 80 लाख से एक करोड रूपये के बीच मे देखने को मिल जायेगी।

Ford 48 Inch Android Dashboard Car में कितने लोग बैठ सकते है!

आपको बता दें कि यह कार एक 5 Seater कार है इसमें एक समय में 5 व्यक्ति आरामदायक सफर कर सकते है। इसमें 2 व्यक्ति आगे की शीट पर और 3 व्यक्ति पीछे की शीट पर बैठ सकते है और इस कार की पीछे की शीट को आप अपनी आवश्यकतानुसार आगे या पीछे खिसका सकते है। यह एक बेहतरीन फेसिलिटी कंपनी ने इस कार में उपलब्ध करायी है ताकि उनके यूजर्स इसे पसन्द कर सके।

Ford’s 48 Inch Android Dashboard Car Mileage कितना है!

भाई माईलेज के बारे में भी जानकारी होना अच्छी बात है क्योंकि भाई हाथी तो कोई भी बांध सकता है मगर उसके खाने का खर्चा हर किसी को भारी पडता है। आपको बता दें कि फोर्ड की यह कार 12 किलोमीटर का माईलेज देगी यानि यह कार एक लीटर इंधन में सिर्फ 12 किलोमीटर तक की दूरी तय करायेगी जो कि मेरे हिसाब से काफी कम है। माईलेज की बात करे तो इस कार का माईलेज कम से कम 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर होना चाहिए।

Ford’s 48 Inch Android Dashboard Car Launch Date क्या है

आपको बता दें कि यह कार यूरोप, अमेरिका, एशिया जैसे बडे देशों में लोन्च की जा चुकी है। अगर भारत की बात करे तो इसकी सम्पूर्ण  सटीक जानकारी अभी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गयी है कुछ लीक खबरो के अनुसार यह भारत में 2024 की तीसरी तिमाही महीनों में लोन्च की जानी थी अभी 2024 की तिसरी तिमाही महीनों में काफी वक्त है उम्मीद है कि यह कार दिये गये समय पर ही भारत में लोन्च हो जाये।

Ford 48 Inch Android Dashboard Car बुलेटप्रूफ है क्या-

आपको बता दें कि यह कार बुलेटप्रूफ नहीं है। यह कार एक प्रीमियम कार है इसके शीशे बुलेट प्रूफ नहीं है यह कार आपको बुलेट प्रूफ सुरक्षा प्रदान नहीं करा सकती है। इस कार में कई उन्नत सुविधाएं है मगर इस कार में कंपनी द्वारा बुलेट प्रूफ फेसिलिटी उपलब्ध नहीं करायी है।

और पढ़े: Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version