Shreyas Talpade Shares BIG Update of Golmaal 5 : हँसी की फुहार गोलमाल-5 का पांचवा भाग आ रहा है दीवाली 2025 तक

Spread the love

Shreyas Talpade Shares BIG Update of Golmaal 5: Golmal 5 को लेकर अभिनेता श्रेयस तलपडे द्वारा एक बडी जानकारी शेयर की गयी है जिसमें उनके द्वारा Golmal 5 की रिलीज डेट और फिल्म से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गयी है। श्रेयस ने न्यूज 18 शोशा को इंटरव्यू के दौरान Golmal 5 फिल्म की रिलीज डेट अगली दिवाली 2025 तक का हिंट दिया है। उन्होने कहा है कि दर्शकों को Golmal 5 अगली दीवाली 2025 के अवसर पर एक सुनहरे एवं हास्यास्पद अंदाज में देखने को मिलेगी जिसको दर्शकों को काफी समय से इन्तेजार है।

Table of Contents

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म Golmal 5 दर्शकों को काफी पसन्द आयेगी क्योंकि रोहित शेट्टी ही एकमात्र ऐसे निर्देशक है जिन्हे पहले ही पता होता है कि दर्शकों को क्या चाहिये, वो उसी तरह के सीन अपने फिल्मों में किरयेट करते है और उन सीनों को बेहतरीन और शानदार और मनोरंजक बनाकर एक लाजवाब अंदाज मे दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते है।

Golmal 5 Shooting

शायद इसीलिये आज रोहित शेट्टी एक कामयाब निर्देशक है। अब तक गोलमाल फिल्म के जितने भी भाग बने है उन सभी भागों को दर्शको द्वारा पूरा प्यार दिया गया है। शायद गोलमाल फिल्म की बढती लोकप्रियता को देखते हुये रोहित शेट्टी दीवाली 2025 पर अपनी नयी धासू एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म Golmal 5 को रिलीज कर धमाल मचाने वाले है। ज्यादातर रोहित शेट्टी की फिल्में फुल पैसा वसूल ही होती है। बस सूर्यवंशी को छोडकर।

इंटरव्यू के दौरान श्रेयस ने बताया कि Golmal 5 की शूटिंग की तैयारी अब से पहले ही होनी शुरू हो गयी थी लेकिन अचानक फैली महमारी के कारण Golmal 5 की शूटिंग आगे नहीं बढ सकी और उसे वहीं पर ही बन्द करना पडा। खेर जो होता है अच्छे के लिये ही होता है क्योंकि वो एक ऐसा वक्त था जिसको याद करके भी डर लगता है।

golmal 5

मनोरंजन फिल्मों का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को हंसाने, रुलाने, उनके हर एक पल को यादगार बनाने के साथ साथ उन्हें एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए रिलीज की जाती है ताकि लोग अपनी व्यस्त दुनिया से बाहर निकल खुशी के दो पल जी सके।

श्रेयस ने कहा कि Golmal 5 उनके दिल के बहुत करीब है खासतौर पर आखिरी Golmal के खत्म होने के बाद वे इसे मिस कर गए। सेट पर शूटिंग के दौरान इतना मज़ा था कि वे एक-दूसरे का सामना नहीं कर सकते थे और अपनी लाइनें नहीं बोल सकते थे क्योंकि वे ज़ोर से हँसते थे। Golmal हम सभी के लिये सभी के लिए बेहद खास है और हम इसका इंतजार कर रहे हैं।

श्रेयस ने कहा की अब सिनेमाघरो में मनोरंजन से भरपूर हास्यापस्पद फिल्म जैसे गोलमाल और हाउसफुल कम देखने को मिल रही है। Comedy में काफी  बदलाव आया है हम भी हाल ही में मनोरंजन मूवी जैसे गोलमाल, बोल बच्चन और हाउसफुल जैसी कोई फिल्म लेकर नहीं आए हैं। यदि आप वायरल कॉमेडी मीम्स को देखेंगे तो ये मीम्स और शॉर्ट्स पिछली फिल्मों के हैं जिनको देखकर गुजरा सफर बहुत याद आता है।  

उन्होने कहा की मुझे इन कॉमेडीज़ की याद आती है मैं सोचता हूं कि हम ओर Golmal क्यों नहीं रिलीज कर रहे है लेकिन फिर, गोलमाल की खूबसूरती और यादे शायद यही है कि यह एक ब्रेक के बाद आती है जब लोग इसका इंतजार कर रहे होते है।

ये भी पढ़े :

  1. Article 370 Box Office Collection Day 1 : आर्टिकल 370′ की शानदार एंट्री, पहले दिन की इतने करोड की कमाई
  2. 12 लाख की ये बाइक जाने क्या क्या इसमें ख़ास -Triumph Scrambler 1200 price In India

श्रेयस तलपडे Golmal श्रृखला में काम कर चुके एक अहम कलाकार है जिनकी कॉमेडी, एक्शन, डायलोग और एक्टिंग दर्शकों को एक अन्दरूनी खुशी का अहसास कराती है। इनके साथ साथ फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, संजय मिश्रा के साथ साथ करीना कपूर जैसे जाने माने कलाकारों ने इस फिल्म मे चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोडी है।

मेरे साथ-साथ आप सभी को भी Golmal 5 के रिलीज होने का इन्तेजार रहेगा।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now