Honda Activa 7G 2024 On Road Price, launch date होण्डा का न्यू 7G स्कूटर लोन्च होने वाला है Mileage, Features यहाँ जाने सब कुछ –

Spread the love

Honda Activa 7G 2024 On Road Price, launch date : Honda Activa देश में दो पहिया स्कूटर वाहनों में अपनी विश्सनीयता और अच्छे परफोर्मेन्स के लिये जाना जाता है। हाल ही मिली जानकारी के अनुसार होण्डा कंपनी अपनी एक नयी 7जी स्कूटर को वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में लोन्च करने की योजना बना रही है। इस न्यू 7जी स्कूटर में आपको अत्याधुनिक फीचर्स के साथ एक अमेजिंग और स्टाईलिश लुक भी देखने को मिलेगा जो अपने यूजर्स को काफी पसन्द आयेगा।

Honda Activa 7G 2024 Features :

आज का युग टैक्नोलोजी के साथ साथ कम्पीटन का युग भी है आये दिन हमें एक से बढकर एक स्कूटर नये-नये फीचर्स के साथ देखने को मिलते है यदि होण्डा के इस नये स्कूटर Honda Activa 7G 2024 के फीचर्स की बात की जाये तो इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनैक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, किक और सेल्फ स्टार्ट, टयूबलेस टायर, आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक फेसिलिटी के साथ साथ एलईडी हेडलाइट जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। अतः यह Honda Activa 7G  होण्डा के 6जी एक्टिवा से बेहतर सिद्ध होगा।

Honda Activa 7G Engine Performance :

होण्डा की इंजन परफोर्मेन्स शुरूआती समय से ही विश्वसनीयता का पात्र रही है। आपको बता दें कि Honda Activa 7G 2024  में आपको 109.51cc  सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलेगा जो 7.79 bhp की बाहरी शक्ति/पावर और 8.84 Nm का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। कंपनी ने इस इंजन को अपने पिछले माडल 6जी से ज्यादा शक्तिशाली बनाया है। एक शक्तिशाली इंजन ही एक वाहन की जान होती है जिससे वो लोंग टाईम तक नियमित रूप से इस्तेमाल में लाया जा सके।

Honda Activa 7G Speed kmph :

स्पीड की बात की जाये तो यह स्कूटर कंपनी द्वारा घरेलू कार्य, आसपास के क्षेत्र में आने जाने या रोजमर्रा के कामों को सुविधापूर्वक करने के उद्देश्य से बनाया है यदि आप इस स्कूटर पर फास्ट राईडिंग करने की प्लान कर रहे है तो यह स्कूटर आपके लिये बिल्कुल भी सही नहीं है। आपको बता दें कि Honda Activa 7G Speed 85 kmph है। अतः यह स्कूटर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर अपने पूर्ण संतुलन में दौड सकता है।

Honda Activa 7G 2024 On Road Price

Honda Activa 7G Mileage & Tank Capacity :

सीधे तौर पर अगर Honda Activa 7G Mileage की बात की जाये तो यह स्कूटर 55-60 kmpl का ऐवरेज देगा। अतः यह होण्डा का यह 7जी स्कूटर 1 लीटर पैट्रोल इंधन में 55-60 किलोमीटर तक की दूरी तय कराने में सहायक होगा और यदि इसकी टैंक क्षमता की बात की जाये तो इस स्कूटर में आप एक समय में 5.3 लीटर के आसपास पैट्रोल इंधन को सुरक्षित रख सकते है। आपको बता दें कि 5.3 लीटर इंधन में यह एक्टिवा लम्बे टूर पर लगभग 250-260 kmpl तक चल सकता है।

Honda Activa 7G Hardware Facilities

इस Honda Activa 7G में आपको आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे वाले भाग में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशाक सुविधा मिलेगी इसके साथ साथ इसमें 12 इंच का फ्रंट व्हील और 10 इंच का रियर व्हील जिसमें आगे वाले टायर पर डिस्क ब्रेक फेसेलिटी और दोनो टायर टयूबलैस टायर मिलेंगे।

Honda Activa 7G 2024 On Road Price :

Honda Activa 7G on Road Price की बात की जाये तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा अभी तक इस स्कूटर की कीमत के अनुरूप कोई जानकारी नहीं दी गयी है अर्थात अभी तक इसकी कीमत की पूर्ण पुष्टि तब तक नहीं की जा सकती जब तक कि यह लोन्च डेट नहीं आ जाती। पिछले माडल की कीमत के अनुसार अनुमान लगाने पर इसकी कीमत लगभग 82,000/- से 88,000/- (Ex Showroom) तक देखने को मिल सकती है।

और भी पढ़े : Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

और भी पढ़े : उधम मचा देगी रोड पर, Royal Enfield 350 Bullet 2024, जाने Full Details –

Conclusion :

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Honda Activa 7G 2024 On Road Price के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह स्कूटर को लेने की योजना बना रहे है तो अभी आपको इसके लॉंच होने तक इंतज़ार करना होगा, इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी हमारे द्वारा आपको समय समय पर मिलती रहेगी। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now