iQOO Z9 5g Specifications and Price in India – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च हो रहा है Iqoo Z9, आते ही उतार देगा सबका बुखार

Spread the love

iQOO Z9 5g Specifications and Price in India: iQoo Company अपने न्यू Smartphone Iqoo Z9 5G को 12 मार्च 2024 को भारतीय सेगमेंट में एंट्री कराने जा रही है। जिसका लोगों को बेसबरी से इन्तेजार है। Iqoo Z9 5G  स्मार्टफोन को एक बेहद खूबसूरत लुक दिया गया है जो देखने में काफी शानदार और आकृषक लग रहा है।

iQOO Z9 5G Specifications and Price in India

यूजर्स Iqoo Z9 5G Price in India और Iqoo Z9 5G Specification के बारे में जानने को बेताब है। आपको बता दें कि इस 5g स्मार्टफोन में Soni IMX882 OIS वाला 50 MP का मुख्य कैमरे के साथ साथ 16MP का फ्रन्ट सेल्फी कैमरा और 5000 mAh की जानदार बैटरी मिलेगी। आगे लेख में जानेगे Iqoo Z9 5G का प्रोसेसर, बैटरी बैकअप, कैमरा डिटेल और डिस्पले क्वालिटी और अत्याधुनिक फीचर्स के बारे में तो अब चलते है आगे।

iQOO Z9 5G Processor

Iqoo Z9 5G स्मार्टफोन में Octacore MediaTek  Dimmensity 7200 Processor द्वारा संचालित है साथ ही इसमे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज Facility उपलब्ध करायी गयी है। इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को यूजर्स 1 TB तक एक्सपैंड कर सकते है। Octacore MediaTek  Dimmensity 7200 Processor एक शानदार प्रोसेसर होता है जो मुख्य रूप से मोबाईल फोन की स्पीड बढाने और उनको हैंग होने से बचाने और  स्मार्टली गेम खेलने में मददगार होता है।

iQOO Z9 5G Display

Iqoo Z9 मे Full HD Support 6.67 इंच की बड़ी Amoled Display जो 120 HZ Refresh Rate और 1260×2800 Pixel Resolution के साथ  1800 Nits लोकल पिक ब्राईटनेस को Accept करने की क्षमता रखता है और यूजर्स को बेहतरीन डिस्पले अनुभव प्रदान कराता है।  इसके साथ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी इसमे अच्छी IP Rating Facility भी देखने को मिलेगी। Iqoo Z9 5g यूजर्स को दो कलर ऑप्शन ब्रस्ड ग्रीन और ग्रेफीन ब्लू में देखने को मिलेगा।

iQOO Z9 5G Camera Quality

प्रत्येक यूजर्स स्मार्टफोन खरीदते समय एक शानदार कैमरे क्वालिटी की मांग करता है ताकि वो अच्छे और High Resolution वाले फोटो क्लिक कर सके। Iqoo Z9 5G स्मार्टफोन में सोनी IMX882 OIS सेंसर के साथ 50 MP  का Main Camera और 2MP  का Rear Camera उपलब्ध कराया गया है साथ ही स्मार्टफोन में Front Selfie Camera 16 MP का देखने को मिलेगा जो आपकी हर एक फोटो को यादगार बनायेगा।  

iQOO Z9 5G Battery

इस स्मार्टफोन में आपको एक धासू Battery 5000 mAh की देखने को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की Battery 17.4 घंटे तक आपको Video Watching करा सकती है 67.8 घंटे तक MP3 म्यूजिक लगातार सुना सकती है और इसके साथ साथ 17.5 घंटे तक आप इसका उपयोग सोशल मीडिया में और 5.9 घंटे तक आसानी से गेम खेलने में कर सकते हैं। इस 5000 mAH की बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिये आपको 120 W का चार्जर मिलेगा जो इस बैटरी को मात्र 30-35 Minute मे Full Charge कर देगा।

iQOO Z9 5G Launch Date in India

यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे है तो आपको इसे खरीदने के लिये इन्तेजार नहीं करना पडेगा क्योंकि कंपनी द्वारा अपने इस नये स्मार्टफोन की Launch Date का खुलाशा कर दिया गया है अर्थात कंपनी इसे  12 March 2024 को भारत में Launch करने वाली है जिसके बाद से आप इसे ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart, Amazon से या अपने पास के मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर से आसानी से खरीद सकते है Iqoo Z9 5G आपको एक शानदार अंदाज़ में देखने को मिलेगा जो यूजर्स को वाकई पसन्द आयेगा।

iQOO Z9 5G Price in India

आपको बताते चले कि  8GB Ram, 128GB Storage के साथ iqoo Z9 5G Smartphone की इफेक्टिव Price 24,999 रुपये के करीब देखने को मिलेगी। यदि आप इस फोन को खरीदना का प्लान कर रहे है तो इसे आप आसान किश्तों में भी खरीद सकते है। अतः Iqoo Z9 5G  प्रीमियम फीचर्स और Amazing Look वाला एक शानदार स्मार्टफोन है।

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको iQOO Z9 5g Specifications and Price in India के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुड़ रहे।

ये भी पढ़े :

  1. Realme GT Neo 6 Series Leak Specifications: Realme के दो मॉडल आ रहे है धमाल मचाने, जाने क्यो होंगे सबसे खाश!
  2. Samsung Galaxy F15 5g 6000 mAh Battery: Samsung का सबसे सस्ता फोन 4GB Ram और 128 Storage के साथ, कीमत सिर्फ इतनी सी
  3. Nothing Phone 2A Full Specifications and Features : 5 मार्च को Launch हो रहा है Nothing Phone 2A आते ही तहलका मचाके रख देगा
  4. Oppo F25 Pro 5G Features and Specifications – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर, कीमत सिर्फ इतनी

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version