Manisha Rani Winner Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी को मिला 30 लाख का ईनाम

Spread the love

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani : इतिहास गवाह है मेहनत करने वालों की मेहनत ज़ाया नहीं जाती वो एक ना एक दिन रंग जरूरी लाती है। ऐसी ही एक नई कंटेस्टेंट है मनीषा रानी, जिन्होने Jhalak Dikhhla Jaa 11 show में एंट्री कर शनिवार 2 मार्च 2024 की विनर ट्रॉफी को अपने नाम लिखाया। सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी ने शो मे अपना शानदार परफॉर्मेंस देकर दर्शकों और जजिस का दिल जीत लिया और अपनी कलाकारी, अंदाज और इमोशन से Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner का खिताब जीतने मे कामयाब रही।

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani

आपको बता दें की सोशल मीडिया इन्‍फ्लूएंसर ने Jhalak Dikhhla Jaa 11 शो मे वाइल्डकार्ड से एंट्री की थी और अपने चुलबुले अंदाज और कडी मेहनत और शानदार प्ररफोरमेंस से मनीषा रानी को शनिवार 2 मार्च 2024 की रात इस रियलिटी शो के विनर का ताज पहनाया गया।

जैसे की हर किसी  इंसान की कामयाबी के पीछे किसी ना किसी का हाथ होता है जो दिखायी नहीं देता परन्तु होता जरूर है, जी हां हम बात कर करे है Manisha Rani के कोरियोग्राफर Ashutosh Panwar की। जिन्होने अपनी मेहनत, लग्न, ज्ञान और तपस्या के अनुभव से मनीषा रानी को इस मुकाम पर लाकर खडा कर दिया है कि उन्हे आज बिहार जिले के साथ साथ पूरा हिन्दुस्तान जान गया है।

मनीषा को विनर ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये का चेक भी दिया गया है और उनके कोरियोग्राफर Ashutosh Panwar को 10 लाख रूपयों का चैक मिला और इस खुशी के अवसर को ओर यादगार बनाने के लिये दोनो को टूर पर यस द्वीप (अबू धाबी) घूमने का भी टिकट Jhalak Dikhhla Jaa 11 Committee द्वारा दिया गया है।

आखिरी फिनाले की रेस 5 कन्टेस्टेंट के बीच होनी थी जिनमें मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, ​​शोएब इब्राहिम,  अद्रिजा सिन्हा, श्रीराम चंद्रा और शामिल थे लेकिन मनीषा, शोएब और अद्रिजा ही टॉप 3 मे स्थान प्राप्त कर सके जिसमें मनीषा रानी नम्बर 1 पर रहकर शो की विनर बनी।

मनीषा ने ठुमकेश्‍वरी, डू यू लव मी, परम सुंदरी और सामी सामी म्यूजिक पर शानदार एंट्री कर लास्ट तक जबरदस्त तरीके से परफोर्म दिया जिसने सभी के दिलो में घर कर दिया। मनीषा रानी शो में एंट्री से लेकर फिनाले तक एक जबरदस्त और लाजवाब कन्टेस्टेंट के रूप में रही और दर्शकों के साथ साथ  जजिस के दिमाग में भी छायी रही।

इसके साथ साथ शोएब ने जिंदा बंदा, बादशाह ओ बादशाह गानो पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दिया और अद्रिजा ने छम्मक छल्लो, नदिया के पार और मूव योर बॉडी पर अपने डांस से भी सबका दिलो मे तहलका मचा के रख दिया। शोएब और अद्रिजा का प्ररफोरमेन्स भी काफी धमाकेदार रहा।

Winner Manisha Ne Kya Kaha?

Manisha ने अपनी जीत को अपना सपना बताया जो आज सच हो गया है और कहा “मैं जजों और दर्शकों के प्यार, समर्थन और प्रोत्साहन की आभारी हूं, मुझे पता था कि यह अनुभव मेरे जीवन को बदल देगा जो  वास्तव में बदल गया, शो में मेरा हर एक पल उत्साह से भरा हुआ था और एक डांसर के रूप में मुझे अपने आप को साबित करने के लिए दोगुनी मेहनत करनी पडी जो आज रंग ले आयी है।

Manisha Rani ने बिल्कुल सही कहा है क्योंकि किस्मत हर किसी को एक मौका जरूर देती है हमें मेहनत करनी चाहिये एक शायर ने कहा है कि हाथों की लकीरों पर मत जा गालिब, किस्मत उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। ये शायरी उस हर एक कन्टेस्टेंट के लिये है जो किसी भी फिल्ड में प्रतिभाग कर रहा है, मेहनत कर रहा है, खुद को निखारने का प्रयास कर रहा है।

इस खुशी के मौके पर मनीषा ने अपने कोरियोग्राफर की भी खूब तारीफ  की उन्होने कहा की “वह बहुत समझदार हैं और हर हफ्ते, उन्होंने मुझे अपने स्काईलाइन को व्यापक बनाने और मेरी डांस  काबिलियत के नए पहलुओं की खोज करने के लिए काफी इंस्पायर्ड किया है, इसके साथ साथ उन्होने कहा की यह जीत सिर्फ मेरी जीत ही नहीं है, यह उन सभी की है, जिन्होंने मुझमें विश्‍वास किया और मुझे सपोर्ट किया।

Manisha Family

इनका जन्म बिहार के मुंगेर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ, उनके का नाम श्री पिता मनोज कुमार चंडी और माता जी का नाम श्रीमती रागिनी देवी है। एक साक्षात्कार में मनीषा रानी ने खुलासा किया कि जब वह 8 साल की थीं, तब उनके पिता और माता अलग अलग हो गए थे,

उनके चार भाई-बहनों का पालन-पोषण उनके पिता श्री मनोज कुमार चंडी ने अकेले किया था। मनीषा से बडे एक भाई और बहन है जिनका नाम क्रमशः राहुल राज और शारिका रानी है और मनीषा रानी से छोटा एक भाई ओर है जिनका नाम रोहित राज है।

Manisha Rani Kaise Famous Hui

Manisha Rani एक भारतीय डांसर और सोशल मीडिया स्टार हैं लॉकडाउन के दौरान उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कला को प्रदर्शित कराते हुये अपने कैरियर की शुरूआत की इनके नृत्य और कला से impress होकर इनके फोलोवर्स बढते गये और ये सोशल मीडियों पर काफी लोकप्रिय हो गयी।

इसके बाद इन्होने  Jhalak Dikhhla Jaa 11 में प्रतिभाग किया और आज अपनी लग्न, मेहनत, कड़ी तपस्या से Reality Show Jhalak Dikhhla Jaa 11 की विनर बनी और 2024 Winner का खिताब अपने नाम कराया। आज इनके इंस्ट्राग्राम पर 12.1 मिलियन फोलोवर्स है।

मनीषा ने पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में सेकेंड रनर-अप का पुरस्कार भी  जीता था।

Manisha Rani Net worth

Manisha की income के कई स्रोत है जिनमें Modeling, Youtube, Dance & Social Media शामिल है उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो सोशल मीडिया जानकारी के  अनुसार उनके पास 1 करोड़ से ज्यादा रुपये हैं और अगर इनकी मासिक आय की बात की जाय तो ये 3 से 5 लाख रुपये महीना Earn करती है। अब जैसे की ये Jhalak Dikhhla Jaa 11 की विनर बनकर निखरी है तो इनकी कमाई के सांसाधनों में भी बढौतरी हो जायेगी।

ये भी पढ़े :

  1. Shreyas Talpade Shares BIG Update of Golmaal 5 : हँसी की फुहार गोलमाल-5 का पांचवा भाग आ रहा है
  2. 2024 Kawasaki Ninja 500 Price, Top Speed, Mileage, Picture and more जाने सब कुछ
  3.  दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कई अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मात्र 34900/- की कीमत में जाने सबकुछ

Conclusion :

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद है यह आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा। दोस्तो आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की Motivational Stories से सम्बन्धित आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version