Lava Blaze Curve 5G Launch Date: लावा का न्यू स्मार्टफोन देगा सबको मात,64MP कैमरा वाला शानदार स्मार्टफोन,जाने पूरी जानकारी

Spread the love

Lava Blaze Curve 5g Launch Date: Lava अपने न्यू स्मार्टफोन ब्लेज कर्व के साथ  भारतीय बाजारों में एंट्री कर महंगे स्मार्टफोन को पछाड़ने वाला है क्योंकि लावा आ रहा है अपने 64एमपी सोनी कैमरे के साथ जिसमे एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा शामिल है, जो Realme & One+ जैसे स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।

Lava ने अपने X-Account पर अपने न्यू स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5g का टीज़र साझा किया है जिसमें एक नए फोन का जल्द ही भारत मे लोन्च करने का संकेत दिया है। संभावना है कि यह टीज़र Blaze Curve 5g की जल्द एंट्री को दर्शाता है।

Lava Blaze Curve 5G Processor & Storage

Lava Blaze Curve 5g स्मार्टफोन Operating System Android V13,  MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर रन करता है, जिसमे आपको 8GB Ram और 128GB Storage देखने को मिलेगी,  इस फोन मे Octa Core CPU Setup फैसिलिटी उपलब्ध कराई गई है। अतः कहा जा सकता है कि Lava Blaze Curve 5g प्रोसेसर और स्टोरेज के मामले में काफी अच्छा है।

Lava Blaze Curve 5G Display Quality

Lava Blaze Curve 5g मे आपको एक खास 6.78 inches की Amoled Display देखने को मिलेगी जो 1080 x 2400 pixels Resolution और 120Hz refresh rate को एक्सेप्ट करेगी। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन की Display धूल मिट्टी से काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करायेगी।  

Lava Blaze Curve 5G Camera Quality

प्रत्येक यूजर्स को स्टाईलिस और आकृषक मोबाईल के साथ साथ उच्च गुणवत्ता का कैमरा भी चाहिये होता है मानो कैमरा क्वालिटी किसी भी स्मार्टफोन की जान हो, तो आपको बता दें कि Lava Blaze Curve 5g कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी और हाई रेजोल्यूशन वाली है इसमें आपको पीछे की ओर Triple Camera Facility दी गयी है

जिसमें 64 MP, Wide Angle, Primary Camera, 8 MP, Ultra-Wide Angle Camera, 2 MP, Macro Camera दिया गया है और Front Single Camera 8 MP Primary Level का दिया गया है। जो आपको High Resolution वाली पिक्चर क्लिक करने में सहायता प्रदान करेगा।

Lava Blaze Curve 5G Battery Capacity

यदि अब Lava Blaze Curve 5g की Battery Backup की बात की जाये तो यह एक धासू और जबरदस्त बैटरी के साथ एंट्री करेगा। इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। Lava Blaze Curve 5g स्मार्टफोन का चार्जर भी आपको 18W तक का दिये जाने की उम्मीद है। अतः कहा जा सकता है कि Lava Blaze Curve 5g Battery Capacity & Fast Charging Speed वाला काफी शानदार स्मार्टफोन होने वाला है।

Lava Blaze Curve 5G Launch Date in India

स्मार्टफोन जल्द ही भारत में Entry करने वाला है Lava कंपनी द्वारा अपने X-Account पर एक टीजर साझा किया गया है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि Lava अपने न्यू स्माट्रफोन Lava Blaze Curve 5g को जल्द ही एंट्री कर अपने यूजर्स को चौंका देने वाली है। पूर्व प्राप्त आंकडो और रिसर्च से मिली जानकारी के अनुसार Lava का यह स्मार्टफोन आपको मार्च 2024 तक देखने को मिल जायेगा। यदि आप Lava का यह नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे है तो अभी आपको मार्च 2024 तक रूकना पडेगा।

Lava Blaze Curve 5G Specifications:

RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera8 MP
Display6.78 Inches
Architecture64 bit
RAM8 GB
Display TypeAMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
ColoursBlack, Blue
Capacity5000 mAh
Battery  TypeLi-Polymer
RemovableNo
Internal Memory128 GB
Fingerprint SensorYes

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Lava Blaze Curve 5g के बारे में जानकारी दी गयी है। इस Smartphone मे आपको 64एमपी सोनी कैमरा, MediaTek Dimensity 7050 Processor, खास 6.78 inches की Amoled Display, 5000 mAh की पावरफुल बैटरी के के साथ साथ Fingerprint Sensor और कई फीचर्स से लेस एक Amazing Smartphone होने वाला है जो लोन्च होते ही यूजर्स के दिल को छू लेगा।

ये भी पढ़े : Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification

ये भी पढ़े : मात्र 9999/- की कीमत मे खरीदे Infinix का धासू 50MP Camera & 256GB Storage वाला Smartphone

अपनी इन खूबियों और अंडर बजट की रेंज मे इस स्मार्टफोन की बिक्री में भी चार चांद लगेंगे। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह Smartphone लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version