Leica Leitz Phone 3 Features and Specification – 47.2 MP कैमरे के साथ हुआ जापान में लोन्च्

Spread the love

Leica Leitz Phone 3 Features and Specification: कैमरा निर्माता कंपनी Leica ने अपना खुद का एक नया स्मार्टफोन 11 अप्रैल को जापान में लोन्च कर दिया है। वैसे तो Leica कैमरा निर्माता कंपनी है अपनी कैमरा क्वालिटी को ध्यान में रखते हुये और यूजर्स को एक शानदार और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी प्रदान कराने के लिये कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Leica Leitz Phone 3 को जापान में लोन्च कर दिया है जिसे जिसकी बिक्री 19 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मोड में जापान में शुरू कर दी जायेगी।

Leica Leitz Phone 3 Features and Specification

आपको बता दें कि Leica Leitz Phone 3 को जापान में लोन्च् होने का मतलब यह बनता है कि यह शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी एंट्री करने वाला है। जिसको लेकर भारतीय भी काफी उत्सुक है। Leica Leitz Phone 3 में 12GB Ram, 6.6 Inch Touch IGZO Oled Display और 5000 mAh की शक्तिशाली बैटरी उपलब्ध करायी गयी है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन को सबसे कीमती और खाश बनाने वाला फीचर है इसका “कैमरा” जो इसे अन्य स्मार्टफोन से ज्यादा बेहतर बनाता है। Leica Leitz Phone 3 फ़ोन में आपको तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। जिसमे पीछे की तरफ 2 कैमरे और आगे फ्रंट में 1 कैमरा 12.6 MP का उपलब्ध कराया गया है।

यदि आप इस स्मार्टफोन को लेने की योजना बना रहे है तो आपको बता दें कि किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होना उतनी ही जरूरी है जितना की आटे में पानी। आगे लेख में आपको Leica Leitz Phone 3 Features and Specification के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दे दी गयी है।

Leica Leitz Phone 3 Camera

Leica कंपनी पहले से ही अपनी कैमरा क्वालिटी के लिये विश्व प्रसिद्ध है और लोगो को भी ऐसा स्मार्टफोन चाहिये होता है जिसमें उन्हे अच्छा और बेहतर क्वालिटी वाला कैमरा मिले। Leica Leitz Phone 3 में आपको त्रिपल कैमरा सैटअप देखने को मिलेगा

जिसमें पीछे की तरफ मुख्य कैमरा 47.2 MP 1 Inch CMOS Sensor और दूसरा 1.9 MP गहराई सेंसर वाला अल्ट्राईड लैंस है पीछे वाले कैमरो को आप 6X तक Zoom कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इस फोन के फ्रंट में 8x Digital Zoom फैसिलिटी के साथ साथ सैल्फी लेने के लिये  12.6 MP Sensor लैंस एविलेबिल कराया गया है।

Leica Leitz Phone 3 Display

Leica Leitz Phone 3 Display की जानकारी दी जाये तो इस फोन में Full HD Support 6.6 Inch IGZO Oled Display जो 240 Hz Refresh Rate और 1260 x 2730 Pixel Resolution को Accept करती है। इसके साथ इस स्मार्टफोन को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी ने इसमे अच्छी IP 68 Rating Facility उपलब्ध करायी गयी है।

Leica Leitz Phone 3 Processor & Storage Capacity

यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Chipset का Processor उपलब्ध कराया गया है और सी.पी.यू. Octa Core (3.2 GHz) पर रन करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा स्मार्टफोन को 12GB Ram और 512GB Storage के साथ पेश किया है। स्टोरेज को Microsdxd Card के माध्यम से 1 टी0बी0 तक बढाये जाने का शानदार विकल्प दिया है।

Leica Leitz Phone 3  में काफी अच्छा प्रोसेसर और स्टोरेज कैपेसिटी देखने को मिलेगी जो यूजर्स को आसानीपूर्वक गेमिंग करने,ऑफिस वर्क, होम वर्क और Entertainment के लिए Social Media जैसे Whatsapp, Instagram, Facebook, Twitter इत्यादि का इस्तेमाल बिना किसी रूकावट के करने के लिये तैयार किया गया है।

Leica Leitz Phone 3 Battery & Charger

एक शानदार स्मार्टफोन अपने लुक से तो यूजर्स को अपनी ओर आकृषित करता ही है  साथ ही बैटरी और Fast Charging Speed भी प्रत्येक स्मार्टफोन को Plus Point देते है आपको बता दें कि Leica Leitz Phone 3 में 5000 mAH की जानदार और शक्तिशाली बैटरी मिलेगी। जिसकी मदद से आप इस फोन का इस्तेमाल ज्यादा समय तक कर सकेंगे।   

इसके साथ साथ इस बैटरी को Fast Speed से Charge करने के लिये शानदार Charger भी उपलब्ध कराया गया है। यह Charger इसका फोन को मात्र 60 मिनट में फुल कर देगा।

Leica Leitz Phone 3 Price in India

Leica का यह स्मार्टफोन काफी महंगा होने वाला है लेकिन दिक्कत की कोई बात नहीं है क्योंकि आजकल यूजर्स को महंगी चीजे ही ज्यादा पसन्द आती है शायद इसी बात को ध्यान में रखते हुये कंपनी ने अपने इस Leica Leitz Phone 3 Price in India स्मार्टफोन की कीमत 1,35,000/- रखी है।

इस फोन की कीमत में थोडा बहुत ऊपर नीचे देखने को मिल सकता है। यदि आप Leica Leitz Phone 3 स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो यह इस फोन की बिक्री 19 अप्रैल से जापान में शुरू हो जायेगी। यदि आप भारत में रहते है तो आप इसे जापान से भी आर्डर करके सबसे पहले मंगा सकते है। जैसा कि हमारे कुछ भारतीय यूटयूबर्स करते है वो भी मोबाईल का रिव्यू करने के लिये।

Leica Leitz Phone 3 Launch Date in India

Leica Leitz Phone 3 की प्राप्त जानकारी और मिली अपडेट के अनुसार इस स्मार्टफोन को 11 March 2024 को जापान में Launch किया जा चुका है औरइसकी बिक्री जापान में 19 अप्रैल से चालू की जायेगी परन्तु अभी भारत में इसकी लोन्च डेट से सम्बन्धित कोई जानकारी कंपनी द्वारा शेयर नहीं की गयी है। जैसे ही Leica Leitz Phone 3 की ताजा अपडेट मिलती है उसकी जानकारी हमारी वेइसाईट के माध्यम से आपको दे दी जायेगी।

Leica Leitz Phone 3 Price वॉटरप्रूफ है या नहीं ?

आपको बता दें कि वॉटरप्रूफ डिस्पले की आई.पी. रेटिंग 68 होती है जो मोबाईल को धूल, मिट्टी के कण, और 30-40 मीटर तक नीचे पानी में असानी से बचाने में सहायक होती है। यदि Leica Leitz Phone 3 की आई.पी. रेटिंग की बात करें तो इस फोन की Rating IP 68  है। अतः यह स्मार्टफोन पूरी तरह से Waterproof सिक्योरिटी से सुरक्षित है। Leica Leitz Phone 3 एक वाटरप्रूफ फैसिलिटी से लैस स्मार्टफोन है।

Leica Leitz Phone 3 Specifications

Dimensions77 x 161 x 9.3 mm
Weight209 g
ColorsLeica black
RAM12 GB
Storage512 GB
Card SlotYes, upto 1 TB
5GYes
Water ResistanceYes
Dust ResistantYes
Rear Camera47.2 MP with autofocus
Camera SensorCMOS image sensor
Video Recording1080p
FlashYes, LED
Front Camera12.6 MP
Front Video Recording1080p
Fingerprint SensorYes, In Display
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes

Conclusion

दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Leica Leitz Phone 3 Features and Specification के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुडे रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version