Monkey Man Trailer Release – तगडा धमाल मचायेगी देव पटेल की एक्शन थ्रीलर फिल्म, Monkey Man 2024

Spread the love

Monkey Man 2024: देव पटेल की एक्शन थ्रिलर फिल्म Moneky Man का ट्रेलर यूनिवर्सल पिक्चर यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे मात्र 17 घंटों में 2.8 मिलियन लोगो ने देखा जिससे प्रतीत होता है कि फिल्म का ट्रेलर लोगो को काफी पसन्द आ रहा है और मंकी मेन ट्रेलर की तारीफ इंस्ट्राग्राम, टवीटर और यूटयूब चैनल पर की जा रही है। ट्रेलर में देव पटेल शानदार एक्शन और फाईट करते नजर आ रहे है।

Hollywood Movie Monkey Man 2024 का ट्रेलर 26 जनवरी की रात को करीब 10 बजे रिलीज किया गया है इसे मात्र 17 घंटो में 2.8 मिलियन लोग ने देखा गया है नीचे पढी कमेंट में लोगो द्वारा ट्रेलर की तारीफ की गयी है। देव पटेल की यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है और देव पटेल इसमें जबरदस्त एक्शन और फाईट करते हुये नजर आ रहे है लोगो को treaser काफी पसंद आ रहा है जिसकी तारीफ लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की जा रही है।

Hollywood Movie Monkey Man 2024की संक्षिप्त स्टोरी-

Monkey Man की स्टोरी काफी लाजवाब होने वाली है ट्रेलर में देव पटेल का बचपन की झलकिया भी दिखायी गयी गयी है जिसमें वो अपनी माँ के साथ दिखायी दे रहे है।

कुछ भ्रष्ट नेताओ की गतिविधियों द्वारा देव पटेल की माँ की हत्या कर दी जाती है उसका बदला लेने के लिये भ्रष्ट नेताओ के विरूद्ध लडते दिखायी दे रहे है जो गरीब, मजदूर और असहाय लोगो को प्रताडित करते हुये आम आदमी को भी नुकसान पहुंचाते है। ट्रेलर में देव पटेल अपने चेहरे पर एक मंकी मुखोटा लगाये हुये नजर आ रहे है। इस मुखोटे ने फिल्म को नया रूख दे दिया है जो इसकी कमाई में चार चांद लगाने में सहायक होगा।

आगे ट्रेलर में देव पटेल को अंडरग्राउंड फाईट क्लब में पैसे के लिये फेमर्स फाईटर से फाईट करते हुये दिखाया गया है और फाईट के दौरान देव पटेल अपने आईडेंटीटी को छिपाने के लिये गोरिल्ला मास्क/मुखोटा चढाये हुये है तथा गोरिल्ला एक्शन करते हुये भी नजर आ रहे है।

Monkey Man 2024 Movie देव पटेल फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है और उनके साथ शोभिता धूलिपाला भी अभिनय करती नजर आ रही है। शोभिता धूलिपाला की यह पहली होलीवुड फिल्म है हालीवुड में एंट्री को लेकर शोभिता धूलिपाला काफी खुश है।

आपको बता दें कि Monkey Man 2024 Release Date 5 April है यह फिल्म World Wide सिनेमा घरो में 5 अप्रैल 2024 को रिलीज की जायेगी। फिल्म का ट्रेलर काफी धासू है जिसे लोग काफी पसन्द रहे है। प्रत्येक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेलर की तारीफ की जा रही है। अतः फिल्म Monkey Man 2024 Release date 5 April 2024 को सिनेमा घरो में देखने को मिलेगी।

Monkey Man के अभिनय में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं में शाल्र्टो कोपले, शोभिता धूलिपाला, पितोबाश, अश्विनी कालसेकर, विपिन शर्मा, अदिति कालकुंटे, सिकंदर खेर के साथ साथ मकरंद देशपांडे नजर आ रहे

और भी पढ़े : The Uk07 Rider, Lamborghini Car : अनुराग डोभाल जिसने छू लिया आसमान, YouTube Income से खरीदी Lamborghin

और भी पढ़े : Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price : इंडियन रोड्स पर चमकेगी शॉटगन 650, मार्किट में रॉयल इनफील्ड की नई बाईक

आपको बताते चलें कि देव पटेल ने मंकी मैन आरिजनल कहानी का निर्देशन किया और पोल अंगुनावेला और जोन कोली के साथ मिलकर स्क्रीनप्ले किया है। फिल्म को देव पटेल के साथ साथ, जोमन थोमस, पील, विन रोसेनफेल्ड, इयान कपूर, बेसिल इवानिक, एरिका ली, क्रिस्टीन हैबलर के अलावा अंजय नागपाल ने भी प्रोड्यूस किया है और अगर फिल्म के एग्जेक्यूटिव प्रोडयूसर की बात की जाये तो जोनाथन, फुहरमैन, नताल्या पावचिंस्काया, आरोन एल, बिल्बर्ट, एंड्रिया स्प्रिंग, एलिसन-जेन रोनी और स्टीवन थिबोल्ट का नाम शामिल है।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version