Motorola Edge 50 Fusion Features and Specification: मोटोरोला मोबाईल कंपनी ने अपने एक नये स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion को धमकादार लुक दिया है और जिसे कंपनी 16 मई 2024 को लोन्च करने जा रही है जो आते ही मार्किट में तलका मचाकर रख देगा क्योंकि इस फोन में आपको मिलेगा 32 MP का Front Selfie Camera और 5000 mah की शक्तिशाली Battery।
Table of Contents
Motorola Edge 50 Fusion Features and Specification
यदि आप एक न्या स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो Motorola Edge 50 Fusion आपके लिए काफी बेहतर होगा लेकिन किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी पता होना जरूरी है तो बने रहिये हमारे साथ क्योंकि आज के लेख में आप जानेंगे Motorola Edge 50 Fusion से सम्बन्धित सभी जानकारी जैसे इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी है, इसे कब लोन्च किया जा रहा है इसका कैमरा कितने मैगापिक्सल का है और इसकी बैटरी बैकअप कितना है इत्यादि सभी प्रश्नों के सवाल मिल जायेंगे, तो अब चलते है आगे-
Motorola Edge 50 Fusion Launch Date in India
आखिरकार वो दिन आ ही गया है जिसका यूजर्स को काफी समय से एक शानदार लुक और धासू फीचर्स के साथ साथ जबरदस्त कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन का इन्तेजार था तो आपको बता दें की Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को India में 16 मई 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद Launch किया जाएगा, जिसे आप Online Platform Flipkart से आर्डर कर सकते है।
Motorola Edge 50 Fusion Camera
कैमरा ही एकमात्र एक ऐसा विकल्प है जो प्रत्येक स्मार्टफोन की जान होता है और उपयोगकर्ता को शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का Camera भी चाहिए होता है वैसा ही Camera इस फोन में आपको मिल जायेगा।
जी हां आपको बता दें कि Motorola Edge 50 Fusion 5G के Camera की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे Sony Lytia 700C Primary Sensor वाला 50MP का जबरदस्त कैमरा दिया गया है और दूसरा कैमरा 13MP Ultrawide Macro Shooter उपलब्ध कराया गया है जो आपकी प्रत्येक फोटो और वीडियों को यादगार बनायेगा साथ ही Selfie Camera 32 MP का देखने को मिलेगा जो कि बहुत कम स्मार्टफोन में देखने को मिलता है।
Motorola Edge 50 Fusion Display & Processor
स्मार्टफोन मे Full HD Support 6.7 इंच की pOLED 3D Curved Display मिलेगी जो 1080×2400 Pixel Resolution, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को Accept करती है कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन दिया गया है। अब यदि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी दी जाये तो Motorola Edge 50 Fusion 5G स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन का 7 जनरेशन 2 चिपसेट पर रन करेगा। फोन मे आपको 12gb Ram और 512 GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी।
Motorola Edge 50 Fusion Battery & Charger
एक शानदार स्मार्टफोन अपने लुक से तो यूजर्स को अपनी ओर आकृषित करता ही है साथ ही बैटरी और Fast Charging Speed भी प्रत्येक स्मार्टफोन को Plus Point देते है आपको बता दें कि Motorola Edge 50 Fusion में 5000 mAH की जानदार बैटरी मिलेगी। इसके साथ साथ इस बैटरी को Fast Speed से Charge करने के लिये 68W का Fast Charger भी उपलब्ध कराया गया है।
68W का Fast Charger इसका फोन को मात्र 15 मिनट में फुल देगा। 5000 mAH की Battery काफी अच्छी मानी जाती है जो इस स्मार्टफोन को 31 घंटे कॉलिंग पर, 11 घंटे गेमिंग पर और 15 घंटे फेसबुक, सोशल मीडिया इत्यादि पर लगातार चलाने में मददगार होगी।
Motorola Edge 50 Fusion वॉटरप्रूफ है या नहीं
आपको बता दें कि वॉटरप्रूफ डिस्पले की आई.पी. रेटिंग 68 होती है जो मोबाईल को धूल, मिट्टी के कण, और 30-40 मीटर तक नीचे पानी में असानी से बचाने में सहायक होती है। यदि Motorola Edge 50 Fusion की आई.पी. रेटिंग की बात करें तो इस फोन की Rating IP भी 68 ही है। अतः यह स्मार्टफोन पूरी तरह से Waterproof सिक्योरिटी से सुरक्षित है।
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को आप तीन कलर Forest Blue, Hot Pink और Marshmallow Blue में खरीद पायेंगे जिसकी कीमत लगभग 25000 से शुरू होगी। अतः मात्र 20000 की कीमत में शानदार लुक, जानदार बैटरी और बेमिशाल कैमरा क्वालिटी वाला फोन खरीद पायेंगे।
Conclusion
दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Motorola Edge 50 Fusion Features and Specification के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह Smartphone लेने की योजना बना रहे है तो तो आप इसे सावधानीपूर्वक खरीद सकते है कोई दिक्कत परेशानी वाली बात नहीं है।
दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।