Murder in Mahim Web Stories Review in Hindi – वेब सीरीज रिव्यू: मर्डर इन माहिम

Spread the love

Murder in Mahim Web Stories Review in Hindi : City में एक के बाद एक  युवा लड़कों की हत्‍या होती रहती  है न जाने कौन है जो गैंग LGBTQ के Boys को Target  बना रहा है मुंबई के माहिम मे इन हत्‍याओं ने झकझोर कर रख दिया है। इस कहानी में एक पुलिस वाला है जिसका नाम शिवाजीराव जेंडे है जो इन अपराधों की जांच में जुटा होता है। ‘मर्डर इन माहिम‘ वेब स्टोरी एक मनोरंजक मिस्‍ट्री-ड्रामा है जो दर्शकों को अपनी जानदार कहानी से बांधे रखती है।

Murder in Mahim Web Stories Review in Hindi


जेरी पिंटो के उपन्यास पर आधारित, ‘मर्डर इन माहिम’ शिवाजीराव जेंडे (विजय राज) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह मुंबई के माहिम में हो रहे सीरियल किलिंग की जांच में जुटा होता है। इन सभी हत्‍याओं को जोड़ने वाली कड़ी है एक शौचालय। है जो माहिम रेलवे स्टेशन के दूर छोर पर स्थित होती है।

फिरदौस रब्बानी (शिवानी रघुवंशी) की सहायता से शिवाजीराव मामले में सुराग ढूंढता हुआ आगे बढ़ता है, लेकिन इसी समय मे एक और हत्‍या कर दी जाती है और शिवाजीराव जेंडे की जांच उलझने लगती है शिवाजीराव एक रिटायर क्राइम जर्नलिस्‍ट पीटर फर्नांडिस (आशुतोष राणा) के पास जाते  है और उनसे मदद मांगता है। पीटर का बीता हुआ कल शिवाजीराव जेंडे के पिता से जुड़ा हुआ होता है। पीटर की प्रैस रिपोर्टिंग में सामने आए भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ही शिवाजीराव के पिता को पुलिस से बर्खास्‍त किया गया था। दूसरी तरफ पीटर भी खुद अपने बेटे की सेक्‍सुअलिटी को लेकर परस्पर विरोधी भावनाओं से पीड़ित हो रहा होता है।

आगे सीरीज में कई शानदार ट्विस्‍ट और मोड़ देखने को मिलते हैं एक बार तो जांच सुलझती तो फिर उलझन से भर जाती है। सेक्‍सुअलिटी को लेकर विचार तो है ही साथ ही दूसरी तरफ गुजरे कल और आज की लड़ाई भी है। इन सब के बीच हत्‍या का रहस्‍य है, हत्‍यारा है और कौन है और न्‍याय की चाहत है।

Web Series Murder in Mahim

Murder in Mahim Web Stories Review in Hindi

यह एक ऐसी दिलचस्प सीरीज है जो की दर्शकों को लास्ट तक बांधे रखती है इसमें बेहतरीन और लाजवाब मिस्‍ट्री सीरीज के सारे सार मिलते हैं। अपने रहस्यमय स्‍क्रीनप्‍ले से परे ‘मर्डर इन माहिम’ LGBTQ समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों को भी दर्शाती है जो समुदाय के साथ होने वाले बहिष्कार और भेदभाव की समस्या पर भी  प्रकाश डालती है कि कैसे हमारा समाज इस समुदाय के लोगों को लेकर पूर्वाग्रहों (दुष्विचारों) से भरा हुआ है, सीरीज इन दुष्विचारों पर भी प्रकाश डाल कर सासफ साफ स्पष्ट दिखाने की कोशिश की गयी है।

सीरीज की असल कहानी मर्डर मिस्‍ट्री की है और इसमें एक के बाद एक कई रहस्यों से पर्दा उठता जाता है। विजय राज और शिवाजी साटम के किरदार के रूप में एक मिडिल क्‍लास फैमिली के बाप-बेटे के रिश्‍ते को दिखाया गया है। दोनों ने इस सिरीज़ माँ जान दाल दी है।

यह सीरीज बताती है कि भले ही पन्‍नों पर अनुच्छेद 377 निरस्त हो चुका है लेकिन LGBTQ समुदाय को लेकर हमारी और हमारे समाज की सोच कैसी है। मुंबई के लोकल स्टेशन पर एक गंदे टॉयलेट को इन लोगों के लिए ‘सेफ हाउस’ के रूप में दिखाया गया है, जिसे देखकर हम वाकई में दुख और दर्द महसूस करते है। यह बेव सीरिज वाकई में लाजवाब हैऔर देखने लायक है।

ये भी पढ़े:

  1. Realme P1 Pro 5G Price in India with 120Hz AMOLED display, 45W fast charging launched in India & Full Specifications Details in Hindi
  2. Leica Leitz Phone 3 Features and Specification – 47.2 MP कैमरे के साथ हुआ जापान में लोन्च्
  3. OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India
  4. OPPO Find X7 Ultra सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ साथ 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज के साथ जल्द होगा लॉन्च

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now