Musheer Khan Double Century: दोहरा शतक जड़ मुंबई को डूबने से बचाया, मुशीर के बल्ले के आगे नहीं चली बडौदा की

Spread the love

Musheer Khan Double Century:  मुशीर खान बल्लेबाज बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में दूसरे दिन मुंबई को मजबूत करने के लिए Double Century  लगायी जिसमे मुशीर खान के बल्ले से 203 रन आग की तरह निकले।

Musheer Khan Double Century

शनिवार को एमसीए शरद पवार क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुशीर खान ने बड़ौदा के खिलाफ 203 रन बनाकर एक शानदारी पारी खेली और दोहरे शतक का खिताब अपने नाम लिखवाया। तीसरे नंबर पर ग्राउंड मे बैटिंग करने आये 18 वर्षीय खिलाड़ी मुशीर खान अपनी 9 घंटो को पारी मे 203 रन बनाने मे कामयाब रहे जिसमें उन्होने मात्र 357 गेंदों पर अपनी शानदार दोहरी शतकीय पारी खेलकर 203 रन Musheer Khan Double Century बनाने मे कामयाब रहे और मुंबई के खाते मे एक बेमिशाल आंकडा खडा कर बडौदा के सामने एक बडा स्कोर रखने में कामयाब रहे।

मुशीर खान ने बड़ौदा के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा जिसने मुंबई को 384 रनो का आंकड़ा देकर विपक्षी टीम के लिये कठिन परिस्थियां स्थापित कर दी। अपनी इस पारी में मुशीर खान ने 18 चौके लगाए।

आपको बता दें की मुशीर ने मुंबई को कठिन स्थिति से बाहर निकालने में अपनी पूरी जीं जान लगा दी। वहीं दूसरी और मुंबई 90 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट और 142 रनो पर अपना पांचवा विकेट खो चुकी थी। जब साझेदारी टूट जाती है अर्थात विकेट हो जाता है तो प्लेयर थोडा दबाव में आ जाते है परन्तु मुशीर खान एक तरफा चट्टान की तरह खड़े रहे और अपनी टीम मुंबई को शानदार स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश करते रहे। ये कोशिश मुंबई को जीत की तरफ ले जाती हुई दिखाई पड रही है। आपको बाते दें की यह पांच दिवसीय खेल है बड़ौदा टीम के बल्लेबाजों को पता है कि उन्हें पहली पारी को चाहिये था क्योंकि आखिरी में बल्लेबाजी करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है।

Shadab Khan Under 19 World Cup में भी बिखेर चुके है जलवा-

हाल ही में खेले गए Under 19 World Cup 2024 मे मुशीर खान ने अपनी धुंधाधार बैटिंग से दर्शकों और प्लेयर्स का दिल जीत लिया था। इनकी इसी काबिलियत को देखते हुये इन्हे अब रण्जी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जिस पर भी ये खरे उतरे और दोहरा शतक जड ऐतिहासिक रेकॉर्ड बनाने में सफल रहे। 

Under 19 World Cup 2024 मे मुशीर ने 7 मैच खेले थे जिसमे वे 360 रन बनाने मे कामयाब हुये और इसी बीच उन्होने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया था।

ये भी पढ़े : अनुराग डोभाल जिसने छू लिया आसमान, YouTube Income से खरीदी Lamborghini कार-

ये भी पढ़े : OnePlus की Smart Watch 2 की धासू एंट्री, जाने इसके शानदार फीचर्स और फायदे

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version