New Mahindra Thar 5 Door & 3 Door Similarities and Difference

Spread the love

New Mahindra Thar 5 Door: Mahindra Company अपनी 3 Door Thar को पहले ही Launch कर चुकी है जिसे Thar Lovers द्वारा काफी पसन्द किया गया। लोगों में Thar के प्रति बढती लोकप्रियता को देखते हुये अब महिन्द्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपनी नई Thar 5 Door को जल्द ही लोन्च कर Thar Lovers के होश उडा देने वाली है अर्थात अपनी नई कार 5 Door Thar को जल्द ही भारत मे एंट्री कराने की फिराक में है। आज के इस लेख मे हम Thar 5 Door & Thar 3 Door इन दोनों एसयूवी के डिजाइन में समानताएं और अंतर के साथ साथ इसकी Launch Date & Price के बारे मे जानेंगे।

New Mahindra Thar 5 Door :

New Mahindra Thar 5 Door अपने यूजर्स के बीच सबसे शानदार एसयूवी में से एक होगी।  हाल ही में New Mahindra Thar 5 Door का परीक्षण के दौरान एक फोटो साझा किया गया था जिसे लोगो द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है और नतीजतन लॉन्च से पहले ही, New Mahindra Thar 5 Door लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किये हुए है।

New Mahindra Thar 5 Door
Image Credit Respective Owner

आपको बता दें कि New Mahindra Thar 5 Door मौजूदा Thar 3 Door एसयूवी की तुलना में थोड़ी अलग दिखाई देगी। जिसमे कई मुख्य बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे नए LED Headlamp, ग्रिल के लिए  Different Design और बहुत कुछ इस न्यू थार मे  देखने को मिलेगा। इसके साथ साथ इस, एसयूवी के पिछले हिस्से लेआउट डिज़ाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिसमे सनरूफ, नई एसयूवी की लंबाई और इसके आकार में अंतर भी देखने को मिलेगा है।

इसी के साथ साथ New Mahindra Thar 5 Door और Mahindra Thar 3 Door में कुछ समानता देखी गयी है जैसे कि सिल्हूट कमोबेश, पीछे के लैंप, OVRM,  बोनट का आकार में समानताएं देखने को मिली है।

यदि Mahindra Thar 5 Door & 3 Door की Technology & Features की बात की जाये तो  थार 5-डोर तकनीक और फीचर्स के मामले में आगे है। New Mahindra Thar 5 Door मे कई फीचर्स जैसे नई एसयूवी के पार्किंग सेंसर से लैस होना, गाड़ी के अंदर एक बड़ा  Infotainment Touch Screen, Dual Tone Dashboard और Sunroof भी देखने को मिल सकती है।

यह भी उम्मीद की जाती है कि इसमें Apple CarPlay, Android Auto, Digital Instrument Cluster, पीचे वाले हिस्से मे A.C. Vent इत्यादि सुविधाएँ भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करायी जाये।

Mahindra Thar 5 Door Price:

किसी को मरसिडीज पसन्द है तो किसी को प्राईवेट जेट और कुछ को थार पसन्द है यदि आपको भी थार पसन्द है तो आपको बता दें कि महिन्द्रा की यह थार 5 डोर एक शानदार और अमेजिंग लुक में एंट्री करने वाली है  जिसका अमेजिंग लुक यूजर्स का मन मोह लेगा। यदि अब इसके इफेक्टिव प्राईस की बात की जाये  इसकी कीमत लगभग 15-16 लाख के आसपास देखने को मिल जायेगी। अतः New Mahindra Thar 5 Door की कीमत 15-16 लाख रूपये के आसपास देखने को मिल जाएगी। हालांकि इसकी सटीक और सही कीमत की जानकारी इसके लोन्च् होने के बावजूद ही पता लग सकेगी।

Mahindra Thar 5 Launch Date:

यदि आप भी थार पसन्द करते है और New Mahindra Thar 5 Door को लेने का प्लान कर रहे है आपको बता दें कि इसकी लोन्च डेट की सटीक जानकारी अभी कंपनी द्वारा साझा नहीं की गयी है। पूर्व प्राप्त आंकडो और अनुमान के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि महिन्द्रा थार 5 डोर हमें अगस्त 2024 तक भारत में देखने को मिल जायेगी। जैसे ही New Mahindra Thar 5 Door से सम्बन्धि जानकारी कंपनी द्वारा शेयर की जायेगी उसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको हमारी वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त होती रहेगी। तब तक के लिये बने रहिये हमारे साथ।

ये भी पढ़े : Toyota Corolla Cross Hybrid Launch Date, Specficiation and Features

ये भी पढ़े : 12 लाख की ये बाइक जाने क्या क्या इसमें ख़ास -Triumph Scrambler 1200 price In India

Conclusion

Mahindra Thar एक लोकप्रिय ऑफ-रोड SUV है जो अपनी मजबूती, बेहतरीन इंजन प्रफोरमेंस और शानदार लुक के लिए जानी जाती है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जिन्हे एक ऐसी कार जिसे वे कहीं भी ले जा सकते है अर्थात  सुरक्षित ड्राईविंग के साथ साथ थोडी बहुत ऊंचाईयां और पहाडी इलाको मे बिना किसी परेशानी से आसानी से गुजर सकते है। उनके लिये महिन्द्रा थार एक बेस्ट विकल्प है।

दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now