Now Nikon buys RED, रेड को खरीद कर Nikon होगी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी-

Spread the love

Nikon buys RED: Nikon शानदार, विश्वसनीय  और उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे बनाने वाली लोकप्रिय कंपनियों में से सर्वश्रेष्ठ दर्जा प्राप्त कम्पनी है। Nikon, Ultra High & Video Camera Company Red को अपनी कंपनी में विलय करने की योजना बना रही है। Nikon की एक प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी मिली है की जल्द ही RED Video Camera Company निकॉन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी अर्थात Nikon इसे खरीद कर अपने आप में विलय कर लेगी।

Nikon buys RED

आपको बता दे कि Nikon वर्तमान में एक स्टिल-इमेज कैमरा बनाने वाली कंपनी है और डिजिटल सिनेमा कैमरा की बढती मांग को देखकर Nikon ने RED Ultra High & Video Camera Company का डिजिटल सिनेमा कैमरा का विस्तार करने के अपनी कंपनी में मिलाने की योजना बनायी है क्योंकि RED (Cinema Camera Maker) फिल्मों और टीवी शो के निर्माण के लिए उच्च क्वालिटी के कैमरे बनाने वाली कंपनी है जिसका फायदा Nikon उठाकर दुनिया के सामने एक नये ब्रांड के रूप में उजागर होगी।

RED ने अपनी अत्याधुनिक टेक्नालोजी RAW कम्प्रेशन से RED ONE 4K और सुपर एडवांस्ड V-RAPTOR (X) जैसे शानदार और लोकप्रिय कैमरे लॉन्च कर अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कार हासिल किए हैं। इसके अलावा RED कंपनी हॉलीवुड के बड़े और गहरे सीन क्रियेट करने के लिये भी पसंदीदा विकल्प बन गयी हैं ये लाल कैमरे खासतौर से अपनी उच्च गुणवत्ता वाली फोटो क्लिक करने के लिये यूजर्स द्वारा काफी पसन्द और इस्तेमाल में लाये जाते है। वास्तव में ये कैमरे Serious वीडियो और फिल्म निर्माण के लिए तैयार किए जाते है। 

जेरेड लैंड जो RED Company के अध्यक्ष है उन्होने फेसबुक पर पोस्ट करते हुये लिखा है कि RED पर स्वामित्व Nikon के लिए एक खास और महत्वपूर्ण कदम है, जो पेशेवर और उपभोक्ता इमेजिंग में अपनी विरासत को RED की शक्तिशाली अभिनव के साथ जोड़ता है। Nikon और RED डिजिटल सिनेमा कैमरा बाजार में बेहतरीन और विश्वसनीयता वाली सेवा देने के लिये तैयार है ताकि वीडियो और फिल्म के निर्माण मे बेहतरीन सुविधाएं देकर उन्हे आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।

Nikon के लिए RED का अधिग्रहण करना उसकी प्रतिष्ठा और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए सिनेमा जगत में अपने दबदबा बनाने के लिए एक साहसिक कदम है और RED के लिए भी यह एक सुनहरा अवसर है जिससे यह Nikon के संसाधनों, Technology और विश्वव्यापी पहुंच के समर्थन से अपने पंख हवा मे खोलकर और ऊँची उडान भर सके।

कुल मिलाकर यह फैसला Business और टैक्नालोजी को ओर बुलन्दियों तक पहुंचाने के लिये दो दिग्गज कंपनियों के बीच सहयोग का एक स्टेज तैयार करता है दोनों एकसाथ मिलकर डिजिटल सिनेमा तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। विश्वभर के फिल्म निर्माताओं और वीडियो निर्माताओं के लिए यह अनुबंध आश्चर्यजनक और फायदे वाला सौदा है।

Nikon कैमरों की क्वालिटी कैसी होती है

ये कैमरा काफी प्रीमियम क्वालिटी वाला है जिनको चलाना भी आसान होता है और इनसे आसानी से फोटोज भी क्लिक की जा सकती है । Best Camera For Photography में कई सारे अलग-अलग मोड्स दिए होते है जिनका आपको पता होना जरूरी है जो आपकी फोटोग्राफी को एडवांस लेवल और उच्च गुणवत्ता के बनाते हैं।

Nikon का सबसे महंगा कैमरा कौन सा है?

Nikon D850 45.7MP DSLR कैमरा बॉडी 0.75x ऑप्टिकल जूम और 64GB SD Card (काला) के साथ भारतीय मार्किटों में एविलेबिल है जिसकी अनुमानित कीमत आपको 209,999/- रूपये के करीब मिलेगी।

ये भी पढ़े :

  1. Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification
  2. AI फ़ीचर्स के साथ Xiaomi का तगड़ा ये न्यू फ़ोन iPhone की छुट्टी कर देगा, Camera Quality , Features में है जबरदस्त होने वाला है जल्द लॉन्च
  3. Nothing Phone 2A Full Specifications and Features

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version