OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India

Spread the love

OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India : दिन प्रतिदिन नये नये मोबाईल फोन हमें मार्किट में देखने को मिलते है जिनमें हमें कुछ ना कुछ नया मिलता है किसी का लुक अलग मिलता है तो किसी की फीचर्स और किसी का कैमरा  मैगापिक्सल तो किसी की बैटरी पॉवर।

कुछ लोग मोबाईल फोन को चलाने का शोख रखते है तो कई लोग इसे अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के रूप में प्रयोग करते है लेकिन इस्तेमाल दोनो ही कैटैगरी के लोग करते है। लोगों की आवश्यकताओं और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये मोबाईलफोन कंपनिया एक से बढकर एक फोन मार्किट में उतार रही है और लोगों को सुविधाएं देने के साथ साथ मुनाफा भी कमा रही है।

आज हम लेकर आये है आपके लिये OnePlus कंपनी का एक नया स्मार्टफोन जिसे OnePlus Nord CE 4 का नाम दिया गया है और इसे हाल ही में भारत में भी लोन्च कर दिया गया है स्मार्टफोन की सेल 4 अप्रैल से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी सुविधाएं दी गयी है साथ ही इसे एक स्टाईलिस लुक में डिजाईन किया गया है जो देखने में काफी प्रीमियम लेवल का लग रहा है।

OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification

OnePlus Nord CE4 को तीन स्टोरेज विकल्पों के साथ लोन्च किया गया है जिसमें 8GB Ram / 128 GB Storage, 8GB Ram / 256 GB & 128 GB Storage में लोन्च किया जायेगा। 5500 mAh की बैटरी  और 50MP का मुख्य कैमरे के साथ साथ कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेगे। तो अब चलते है OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India की ओर …

OnePlus Nord CE4 Price in India

इस मोबाइलफोन को कंपनी तीन स्टोरेज विकल्पों में पेश करेगी जिसमे 8GB Ram 28GB Storage, 8GB 256GB/128GB Storage के साथ Launch किया जाएगा। 8GB/128GB वाले मॉडल की कीमत 24,999/– रुपये है, और दूसरे मॉडेल 8GB रैम और  256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये नियत की गयी है। इस स्मार्टफोन की साले 4 अप्रैल दोपहर 12 बजे के बाद से चालू हो जाएगी।

OnePlus Nord CE4 Processor

One Plus Nord CE 4 स्मार्टफोन एक जानदार Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android v14 आपरेटिंग सिस्टम से लेस है। Snapdragon 7s Gen 3 एक अच्छा प्रोसेसर होता है जो मुख्य रूप से मोबाईल फोन की स्पीड बढाने और उनको हैंग होने से बचाने में सहायक होता है। One Plus Nord CE 4 स्मार्टफोन की स्टोरेज को Micro SD Card के माध्यम से 1 TB तक बढाया जा सकता है। 

OnePlus Nord CE4 Camera

कैमरा किसी भी स्मार्टफोन का सबसे कीमत भाग होता है क्योंकि यूजर्स को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक उच्च गुणवत्ता और बेस्ट क्वालिटी का कैमरा भी चाहिए होता है। आपको इस  One Plus Nord CE 4 स्मार्टफोन में पीछे 50 MP + 8MP  के दो कैमरे मिलेंगे और फ्रन्ट सैल्फी कैमरा 16 MP  का होगा ताकि आपके सेल्फ-पोर्ट्रेट और वीडियो कॉल साफ सुथरा दिखें। One Plus Nord CE 4 का कैमरा अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी गजब का है जो आपकी हर एक फोटो को यादगार बनायेगा।

One Plus Nord CE 4 Display

इस स्मार्टफोन में  6.7 इंच की बड़ी Amoled Display जो 120 HZ Refresh Rate और 1080×2412 Pixel Resolution के साथ पंच हॉल डिस्पले उपलब्ध है इस पंच होल डिस्प्ले का मतलब क्या होता है, आपको बता दे कि  Punch Hole Display एक डिजाईन है जो इस स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक छोटे से गोल छिद्र के रूप में दिखायी पडता है

जिसमें फ्रंट कैमरा को सेट किया जाता है जिससे यूजर्स को एक मॉडर्न स्मार्टफोन और लाभकारी दृष्टिकोण मिलता है इसके साथ One Plus Nord CE 4 स्मार्टफोन की डिस्प्ले को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी इसमे अच्छी IP Rating Facility भी देखने को मिलेगी

One Plus Nord CE 4 Battery

One Plus Nord CE 4 Battery Backup बहुत ही धासू दिया गया है अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5500 mAh, Li-Po Battery देखने को मिलती है और एक 100 W का Supervooc Fast Charger मिलता है जिससे बैटरी फास्ट चार्ज होती है। 5500 mAh, Li-Po Battery कि साथ यह एक शानदार स्मार्टफोन है और इसमें दिया गया 100 वॉट का फास्ट चार्ज इस फोन को मात्र 29 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

One Plus Nord CE 4 Features

खासकर गीली स्थितियों में यह उपयोगकर्ताओं को उनकी उंगलियां गीली होने पर भी डिवाइस के डिस्प्ले के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। यह सुविधा उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जिन्हें बारिश के मौसम में या जब उनके हाथ गीले हों या उनके हाथ पसीज गये हो तो अपने फोन का उपयोग करने की आवश्यकता हो तो एक्वा टच टेक्नालजी को इस्तेमाल करके, वनप्लस यह सुनिश्चित करता है

कि उपयोगकर्ता पानी की चिंता किए बिना अपने डिवाइस को नेविगेट कर सकें इसके साथ साथ ऑक्सीजन OS 14 आपके फोन में कई नई सुविधाएं लाता है, जिसमें आसान जानकारी साझा करने के लिए फाइल डॉक, तस्वीरों में बेहतर गोपनीयता के लिए ऑटो पिक्सलेट 2.0 और छवियों के सहज संपादन और साझा करने के लिए स्मार्ट कटआउट को शामिल किया गया है।

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुडे रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version