Pankaj Udhas Death News – संगीतकार पंकज उधास का निधन पर PM Modi ने किया ये ट्वीट

Spread the love

Pankaj Udhas Death News: हाल ही में एक दुखभरी खबर सामने आ रही है कि जाने माने सिंगर सुर और ताल के महान सम्राट Pankaj Udhas का निधन आज 26 फ़रवरी 2024 को हो गया है। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि वो इनकी आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें।   

आपको बता दें कि सिंगर Pankaj Udas का निधन सुबह करीब 11 बजे Breach Candy Hospital, Mumbai में उम्र सम्बंधी बीमारी के कारण हो गया। जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है शरीर में बीमारियां भी घर करती जाती है। Pankaj Udas भी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अब कई दिनों से उनकी तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी जिसको देखते हुए परिवार वालों ने उन्हे मुम्बई के Breach Candy Hospital में एडमिट कराया और वहीं पर इलाज के दौरान आज दिनांक 26 फरवरी 2024 को 72 वर्ष की आयु में Pankaj Udhas इस दुनिया को अलविदा कह गये।

Pankaj Udhas Death News

Pankaj Udhas की मौत की खबर बेटी नायाब उधास ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये अपने social media अकाउंट पर दी। निधन की खबर से Music Industry मे गहरा मातम छा गया। प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुये अपनी नम आंखों से सिंगर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त कर रहे हैं। Pankaj Udhas के निधन की खबर सुन प्रधानमंत्री मोदी और कई सम्मानित हस्तियों ने दुख व्यक्त किया।

Pankaj Udhas Death News

लोगों के दिलो पर राज करने वाले जाने माने संगीतकार पंकज उधास का आज दिनांक 26 फ़रवरी 2024 को सुबह 11 बजे मुंबई मे ब्रीच कैंडी अस्पताल उम्र सम्बन्धी बीमारी के चलते मात्र 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिसका दुख उनके परिवार के साथ साथ हम सभी को भी बहुत ज्यादा है।

Uttar Pradesh CM और Bihar के CM ने गहरा दुख जताया

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्यानाथ और बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी इस दुखद समाचार पर गहरा दुख व्यक्त किया, बिहार के CM Nitish Kumar & Uttar Pradesh के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अपने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से सिंगर के निधन पर दुख जताया जिसमे उन्होने दुख व्यक्त करते हुए और अपनी आंखों को नम करते हुये लिखा है कि ये एक ऐसी क्षति है जो कभी पूरी होने वाली नहीं है।

इनके साथ साथ कई जानी मानी हस्तियों जैसे वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी, अभिषेक बच्चन, सोनू निगम, गीतकार मनोज मुंतशिर, गोवा सीएम डॉ. प्रमोद सावंत, सिंगर अदनान सामी, एक्टर रितेश देशमुख और अनेको फैन्स ने अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से सिंगर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने पंकज उधास के निधन पर दुख व्यक्त किया-

PM Modi ने अपने X Account लिखा है की ”हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं उनकी गायकी में अलग-अलग इमोशन्स होते थे और उनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं, मुझे पिछले कुछ सालों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं”

Pankaj Udhas Ji की प्रसिद्ध गजले और गीत

चिट्ठी आई है, आज फिर तुमपे, बेखुदी में, नैना मोरे, दिल के टुकड़े टुकड़े, छुपाना भी नहीं आता, ना कजरे की धार, तेरे बिना, और आहिस्ता किजिये बातें ओर अनेक गीत शामिल है।

ये भी पढ़े :

  1. Article 370 Box Office Collection Day 1 : आर्टिकल 370′ की शानदार एंट्री, पहले दिन की इतने करोड की कमाई
  2. Abhishek Kumar (Bigg Boss) Movies and TV Shows – Short Biography, Age, Wife, Family, & More

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now