Pushpa 2 Release Date in India : Allu Arjun की Pushpa 2 रिलीज होते ही तहलका मचा देगी

Spread the love

Pushpa 2 Release Date in India : Iconic Star Allu Arjun की Pushpa 2 फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी अपडेट सोशल मीडिया और गूगल पर लगातार देखने को मिल रही है। वैसे तो अल्लू अर्जुन एक पोपुलर और लोकप्रिय एक्टर है जो किसी न किसी वजह से लोगों मे चर्चा का विषय बने ही रहते है परन्तु अपने आने वाली नई Action Thriller फिल्म Pushpa 2 The Rule को लेकर हर एक सोशल नेटवर्क और हर एक व्यक्ति की जुबान पर अल्लू अर्जुन के नाम का स्वाद है।

Allu Arjun के करोडो फैन्स है जो इनकी आने वाली नई एक्शन थ्रिलर पिक्चर को लेकर काफी उत्सुक है और इस नयी फिल्म Pushpa 2 The Rule का बडी ही बेसबरी से इन्तेजार कर रहे है।

वैसे तो फिल्म की रिलीज डेट से लेकर काफी अपडेट देखने को मिलती रहती है परन्तु उनमें से कौन सी डेट सही है और कौन सी गलत कुछ पता नहीं चलता है। यदि आप भी Allu Arjun के फैन है और उनकी फिल्म और अभिनय को पसन्द करते है तो आज हम जानेंगे Pushpa 2 The Rule की सटीक और सही रिलीज डेट तो बने रहिये हमारे साथ।   

Pushpa 2 Release Date in India

Director Sukumar  ने  पहले Pushpa The Rise का निर्देशन किया था और अब Pushpa 2 The Rule को भी एक शानदार अंदाज में डायरेक्ट कर रहे है। Pushpa The Rise की शानदार एंट्री और सफल कामयाबी ने सभी कलाकारों, निर्देशकों, प्रोडयूसरों के कैरियर में चार चांद लगा दिये है और उनकी पहचान को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी।

Pushpa The Rise की कामयाबी को देखते हुये और अपनी पहली अधूरी कडी को पूरी करने के लिये अब Sukumar और फिल्म कमैटी Pushpa 2 The Rule को 15 अगस्त 2024 तक रिलीज करेगी। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर दर्शक इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे। यह फिल्म दर्शकों को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखने को मिलेगी।

Pushpa 2 The Rule’s Cast

फिल्म को आसमान की बुलन्दियों तक पहुंचाने में एक अच्छी स्टोरी के साथ साथ अच्छे अनुभवी कलाकारों की भी आवश्यकता होती है जो अपने शानदार अभिनय, मेहनत, लग्न, एक्शन और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों और अपने फैन्स का दिल जीत सके। Pushpa 2 The Rule में अभिनय करने वाले कलाकारों में Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Vijay Sethupathi, Sai Pallavi, Fahadh Faasil, Priyamani, Anasuya Bharadwaj, Sritej इत्यादि जैसे दिग्गत कलाकरों के नाम शामिल है।

Pushpa 2 ka Budget कितना होगा? 

यदि पुष्पा के पहले भाग के Budget की बात की जाये तो Producer Y Ravi Shankar ने एक इंटरव्यू मे पुष्पा 1 का बजट 350 करोड़ के आस पास का बताया था और अब आने वाले दूसरे भाग Pushpa 2 Budget की बात करे तो Pushpa 2 The Rule का Budget 500 करोड रूपयों के आसपास का होने की अपडेट देखने को मिल रही है। 500 करोड के Budget में बनी यह एक्शन र्थिलर फिल्म 15 अगस्त 2024 को वल्ड वाईड सिनेमा घरों में रिलीज की जायेगी।

Conclusion

आपको बता दें कि Allu Arjun की न्यू फिल्म Pushpa 2 का मुकाबला अजय देवगन की आने वाली नई फिल्म Singham Again से होगा Singham Again की रिलीज डेट भी 15 अगस्त 2024 ही नियत की गयी है अर्थात 15 अगस्त के शुभ दिन को हम त्रिरूपी अंदाज में एंटरटेन करेंगे।

दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़े रहे।

ये भी पढ़े :

  1. Shreyas Talpade Shares BIG Update of Golmaal 5 : हँसी की फुहार गोलमाल-5 का पांचवा भाग आ रहा है दीवाली 2025 तक
  2. Apple Foldable Phone Price & Launch Date in India : कुछ इस स्टाईल और लुक में होगा Foldable iPhone
  3. Whatsapp Chat Info Screen Interoperability kya hai – Whatsapp से कर सकेंगे दूसरे App पर भी मैसेज, New Feature
  4. X App se Free Call Kaise kare – Elon Musk की ऐप से ऐसे करें फ्री में Unlimited Video & Audio Calling, रिचार्ज की जरूरत ही नहीं
  5. Top 5 Upcoming Cars in 2024 – धूम मचा देगी ये 5 कारे 2024 में होगी लॉन्च

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version