12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला रियलमी का 12x 5G स्मार्टफोन 2 अप्रैल 2024 को होगा भारत में लोन्च

Spread the love

Realme 12x 5G: रियलमी ने हाल ही में Realme 12x 5G स्मार्टफोन का अनावरण चीन में किया था और इस फोन को कंपनी अब भारत में 2 अप्रैल को 12 बजे के बाद लोन्च करने जा रही है। भरतीय उपयोगकर्ता भी Realme 12x 5G का बडी बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है। इस फोन में कई खास स्पेसिफिकेशन्स दी गयी है इस लेख में आपको इस फोन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी मिल जाएगी।

इस फोन में 6.67 इंच FHD+डिस्प्ले और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह चार्जर इस फोन को मात्र 30 मिनट के भीतर 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देगा। कंपनी का कहना है कि अपने सेगमेंट में सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इस फोन का मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जो इस फोन की वैल्यू बढाता है।

रियलमी के इस फोन में डायनैमिक फंक्शन बटन देखने को मिलेगा जिसके इस्तेमाल से उपयोगकर्ता ऐरोप्लने मोड, डीएनडी मोड और कैमरा मोड को आसानी से ऐक्सेस कर सकते है रियलमी के इस फोन की कीमत 14,999/- रूपये नियत की गयी है।

Realme 12x 5G फीचर्स

फीचर्स की जानकारी दी जाये तो रियलमी के इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्पले मिलेगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट दिया गया है। इसके साथ साथ अच्छी और उम्दा फोटो खींचने के लिये उपयोगकर्ता को 50 मेगापिक्सर का मुख्य कैमरा व 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलेगा।

रियलमी के इस फोन में सैल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिये 8 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी द्वारा दिया गया है। फोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के लिये इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलेगी और इस बैटरी को तेजी के साथ चार्ज करने के लिये 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। रियलमी के इस फोन में धूल और स्पिल की रोकथाम के लिये IP54 Rating फैसिलिटी दी गयी है।

ये भी पढ़े :

  1. Xiaomi CIVI 4 Pro Review and full Specifications: 5 धासू कैमरो वाला फोन Xiaomi Civi 4 होने वाला है बहुत ही खतरनाक
  2. Vivo T3 5G Full Specifications – Vivo का ये धाकड़ 5G सस्ता फ़ोन होगा जल्द लॉन्च Details Review 
  3. Realme GT Neo 6 Series Leak Specifications: Realme के दो मॉडल आ रहे है धमाल मचाने, जाने क्यो होंगे सबसे खाश

Hello Guys.... I am Sammer Ansari. Me pichle 3 saalo se writing kar raha hu alag alag topic par likhna meri hobby hai isi wajha se maine news blog par likhna socha aur hamne ye site banayi jis par me apni skills k jariye alag alag niche pr apna exprience aap sab logo se share kar rha hu..... Thank you

Leave a Comment

Exit mobile version