Realme GT Neo 6 Series Leak Specifications: Realme के दो मॉडल आ रहे है धमाल मचाने, जाने क्यो होंगे सबसे खाश!

Spread the love

Realme GT Neo 6 Series: Realme अपनी GT Neo 6 सीरीज़ के दो नये मॉडल Realme GT Neo 6 & Realme GT Neo 6 SE को जल्द ही लोन्च करने वाली है। Realme ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने न्यू स्मार्ट फोन के सटीक उपनाम या लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

फिर भी लीक जानकारी के अनुसार टिपस्टर ने नये उत्पाद का नाम Realme GT Neo 6 और Realme GT Neo 6 SE होने का संकेत दिया है। इसके साथ साथ टिप्स्टर ने GT 6 Series से सम्बन्धित कई प्रमुख जानकारी का खुलासा किया है जिसमें इन स्मार्टफोन्स के प्रोसेसर, स्टोरेज, चार्जर और बैटरी की जानकारी प्राप्त हुयी है, तो अब चलते है आगे…

Realme GT Neo 6 Series Display

इस स्मार्टफोन मे Full HD Support 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के जो 144 HZ Refresh Rate और 1.5K Pixel Resolution को Accept करने की संभावनाएं की जा सकती है। इसके साथ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी इसमे अच्छी IP Rating Facility उपलब्ध कराएगी।

Realme GT Neo 6 Series Processor

प्राप्त लीक जानकारी के अनुसार Realme GT Neo 6 सीरीज के स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 3 और Snapdragon 8s Gen 3 SoCs होने की उम्मीद है साथ ही दोनों वेरिएंट मे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद भी की जा सकती है।

Realme GT Neo 6 Series Battery & Charger

Realme GT 6 Series मे आपको एक शक्तिशाली और जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी देखने को मिल सकती है। इस सिरिज के पिछले मॉडल से कम्पेयर करने पर अनुमान लगाया जा सकता है कि Realme GT Neo 6 Series की Battery 5,500mAh तक मिलने की उम्मीद है। इसके साथ साथ इस बैटरी को रफ्तार के साथ चार्ज करने के लिये 100W Fast Charger की भी आशंकाए जताई जा सकती है।

Realme GT Neo 6 Series Price

Realme GT Neo 5 वाले वेरिएंट की कीमत 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए लगभग 39,000 रुपये नियत की गयी थी और इस सिरीज़ के GT Neo 5 SE Modal की शुरूआती कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ लगभग 24,000 रुपये रखी गयी थी।

इस रियल की पिछली सिरिज के आधार पर इस नयी GT Neo 6 Series वाले स्मार्टफोन की कीमत 29,000 तक होने का अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि ज्यादातर कंपनी अपने नये मॉडल की रेट को थोडी बढौतरी के साथ ही लोन्च करती है।

Conclusion

Realme GT Neo 6 Series से सम्बन्धित अभी तक इससे ज्यादा जानकारी कंपनी द्वारा शेयर नहीं की गयी है हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको आवश्यक जानकारी जैसे प्रोसेसर, स्टोरेज, रेम, बैटरी बैकअप और चार्जर की जानकारी मिल गयी होगी और भविष्य में जब कंपनी द्वारा Realme GT Neo 6 Series से सम्बन्धित जानकारी शेयर की जायेगी तो उसकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आपको हमारी बेवसाईट के माध्यम से मिलती रहेगी।

दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़े रहे।

ये भी पढ़े :

  1. Samsung Galaxy F15 5g 6000 mAh Battery: Samsung का सबसे सस्ता फोन 4GB Ram और 128 Storage के साथ, कीमत सिर्फ इतनी सी
  2. ZTE Libero Flip Foldable Phone India : दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन कई अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मात्र 34900/- की कीमत में जाने सबकुछ –
  3. AI फ़ीचर्स के साथ Xiaomi का तगड़ा ये न्यू फ़ोन iPhone की छुट्टी कर देगा, Camera Quality , Features में है जबरदस्त होने वाला है जल्द लॉन्च
  4. Oppo F25 Pro 5G Features and Specifications – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर, कीमत सिर्फ इतनी

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version