Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification – धांसू फ़ीचर्स के साथ Realme का नया फ़ोन –

Spread the love

Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification : Realme Company एक के बाद एक धासू और तगडे स्मार्टफोन भारतीय सेगमेंट में लोन्च कर रही है और हाल ही में 19 मार्च 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5g को Launch करने जा रही है

Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification

Realme Narzo 70 Pro 5g को काफी शानदार तरीके से डिजाईन किया गया है और जो देखने में काफी आकृषक और स्टाईलिस लग रहा है साथ ही इस Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification में Sony IMX 890 Primary Camera 50 MP का और  5000 mAH की शक्तिशाली बैटरी और कई अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। Realme Narzo 70 Pro 5g feature and Specifications की  सम्पूर्ण जानकारी आपको आगे लेख में दे दी गयी है।

Realme Narzo 70 Pro 5g Display

इस स्मार्टफोन मे Full HD Support 6.7 इंच की बड़ी Display जो 120 HZ Refresh Rate और 1080×2400 Pixel Resolution को Accept करेगी। इसके साथ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी इसमे अच्छी IP 65 Rating Facility उपलब्ध कराएगी।

Realme Narzo 70 Pro Camera

प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का Camera भी चाहिए होता है वैसा ही Camera इस फोन में आपको मिल जायेगा। जी हां आपको बता दें कि Realme Narzo 70 Pro 5g के Camera की बात करे इस स्मार्टफोन Sony IMX 890 Primary Camera 50 MP का और Rear wide Camera 8 MP का एक अनोखे लुक में सेट किया गया है। साथ ही Selfie Camera 16 MP का देखने को मिलेगा। जो आपकी प्रत्येक फोटो को यादगार बनायेगा।

Realme Narzo 70 Pro Battery & Charger

एक शानदार स्मार्टफोन अपने लुक से तो यूजर्स को अपनी ओर आकृषित करता ही है  साथ ही बैटरी और Fast Charging Speed भी प्रत्येक स्मार्टफोन को Plus Point देते है आपको बता दें कि Realme Narzo 70 Pro 5g में 5000 mAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है इसके साथ साथ इस बैटरी को Fast Speed से Charge करने के लिये 76W का Super vooc Fast Charger भी उपलब्ध कराया जायेगा।

67W का Fast Charger इसका फोन को मात्र 40-50 मिनट में फुल देगा। 5000 mAH की बैटरी काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि 5000 mAH की बैटरी से ज्यादा समय तक काम लेने के साथ साथ इनकी लाईफ भी ज्यादा देखने को मिलती है।

Realme Narzo 70 5g Pro Processor

अब यदि इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी दी जाये तो Realme Narzo 70 Pro 5g स्मार्टफोन Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है जिसमे MediaTek Dimensity 7050 का Processor उपलब्ध कराया गया है और  सी.पी.यू. Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) पर रन करने की क्षमता रखता है

जो इस स्मार्टफोन को स्मार्टली गेमिंग करने,  ऑफिस वर्क, होम वर्क और Entertainment इत्यादि कार्य करने में सहायता प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन मे 8GB Ram से 128GB Storage और 16GB Ram से 256GB Storage के साथ दो वैरिएंट्स में पेश कराये जाने की उम्मीद है।

Realme Narzo 70 Pro 5g Launch Date in India

प्राप्त जानकारी और मिली ताजा अपडेट के अनुसार Realme Narzo 70 Pro 5g को 19 March 2024 को भारत में शाम 6 बजे लोन्च किया जायेगा। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने चाहते हो तो 19 March 2024 को आप इस फोन को Realmi Official Website से या Amazon Online Platform पर जाकर आसानीपूर्वक ऑर्डर कर सकते है।

आपको बता दें कि यदि आप Realme Narzo 70 Pro 5g स्मार्टफोन को सेल में खरीदते है तो आपको 4299/- रूपये तक की बोनस छूट और उपहार में Realme Ear Buds T300 भी मिलेगी जिसकी कीमत मार्किट में 2300/- रूपये है लेकिन ये छूट सिर्फ सेल वाले दिन तक ही सीमित होगी।

Realme Narzo 70 Pro 5g Price In India

किसी भी उत्पाद की एक इफेक्टिव प्राईस नियत की जाती है मार्किटों में किसी की कीमत कम तो किसी की ज्यादा होती है अक्सर महंगी और ज्यादा कीमत वाली चीजो को ज्यादा मान्यता दी जाती है और सस्ती चीजो, स्मार्टफोन, इयरब्डस इत्यादि को सस्ता और कम गुणवत्ता वाला उत्पाद समझकर छोड दिया जाता है अब यदि Realme Narzo 70 Pro 5g Price की बात की जाये तो इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत लगभग 29 हजार से 30 हजार के आसपास देखने को मिल जायेगी

Realme Narzo 70 Pro वॉटरप्रूफ है या नहीं :-

आपको बता दें कि वॉटरप्रूफ डिस्पले की आई.पी. रेटिंग 68 होती है जो मोबाईल को धूल, मिट्टी के कण, और 30-40 मीटर तक नीचे पानी में असानी से बचाने में सहायक होती है। यदि Realme Narzo 70 Pro 5g की आई.पी. रेटिंग की बात करें तो इस फोन की Rating IP 65 है। अतः यह स्मार्टफोन पूरी तरह से Waterproof सिक्योरिटी से सुरक्षित है और कहा जा सकता है कि Realme Narzo 70 Pro Waterproof Facility वाला स्मार्टफोन है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications List

RAM8 GB & 16 GB
Storage128 GB & 256
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
Rear Camera50 MP Primary Camera
8 MP, Ultra-Wide Angle Camera
Front Camera16 MP
Battery Capacity5000 mAh
Display6.7 inches
Operating SystemAndroid v14
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Display TypeOLED
Screen Size6.7 inches
Resolution1080×2400 px (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
Weight195 grams
WaterproofYes, Splash proof, IP65
RuggednessDust proof
SensorIMX890, Exmor-RS CMOS Sensor
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Video Recording3840×2160 @ 30 fps
Battery TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Super VOOC, 67W
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB & 256 GB
Expandable MemoryNo
Fingerprint SensorYes
Fingerprint Sensor PositionOn-screen

ये भी पढ़े :

  1. One Plus Nord CE 4 Release Date in India – जबरदस्त Features के साथ Nord CE 4 होगा लॉन्च देगा बडे-बडे फोनो को टक्कर
  2. iQOO Z9 5g Specifications and Price in India – धासू 3 कैमरो के साथ लोन्च हो रहा है Iqoo Z9, आते ही उतार देगा सबका बुखार
  3. Nothing Phone 2A Full Specifications and Features : 5 मार्च को Launch हो रहा है Nothing Phone 2A आते ही तहलका मचाके रख देगा
  4. Vivo V30 Pro 5G Price In India and Launch Date, Camera, Features and Specification

Conclusion

दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Realme Narzo 70 Pro 5g Hidden Features and Specification के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुडे रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version