Realme Narzo 70x 5G Feature and Specifications – धांसू लुक और अमेजिंग फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है Narzo 70x 5G को

Spread the love

Realme Narzo 70x 5G Feature and Specifications : Realme अपना नया स्मार्टफोन Realme Narzo 70x 5G को आने वाली 24 अप्रैल को लॉंच करने जा रहा है। Realme Narzo 70x 5G Feature and Specifications को एक अमेजिंग लुक में लोन्च किया गया है जो देखने में काफी आकृषक लग रहा है। यूजर्स Realme Narzo 70x 5G Price in India और Realme Narzo 70x 5G Specifications के बारे में जानने को बेताब है।

Realme Narzo 70x 5G Feature and Specifications

आपको बता दें  कि Realme Narzo 70x 5G में आपको 50MP का शानदार मुख्य कैमरा और 5000mAh की जानदार बैटरी के साथ पेश किया गया है इस नये स्मार्टफोन Realme Narzo 70x 5G Feature and Specifications की शुरूआती कीमत 12,000 रूपये नियत की गयी है। आगे लेख में आपको Realme Narzo 70x 5G की इफेक्टिव कीमत, कैमरा मैगपिक्सल, बैटरी mAh और प्रोसेसर की सम्पूर्ण जानकारी दे दी गयी है।

Realme Narzo 70x 5G Specifications

रियलमी का यह ‘एक्स’मॉडल Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है तथा इस स्मार्टफोन मे MediaTek Dimensity 7050 Processor देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4GB Ram और 128GB Storage देखने को मिलेगी और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट की मदद से 2 TB तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मे लॉंच किया जाएगा।

Realme Narzo 70x 5G Specifications List

Sim TypeDual Sim
Release DateApril 24, 2024 (Expected)  
ColorsStellar Green, Nebula Purple
Display Size6.72 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
NotchYes, Punch Hole
RAM4 GB
Expandable RAMUpto 4 GB Extra Virtual RAM
Storage128 GB
Card SlotYes, upto 2 TB
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Proximity, Compass
IP RatingIP54
Dust ResistantYes
Rear Camera50 MP   8 MP Ultra Wide
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Front Camera16 MP
Front Video Recording1080p 
OSAndroid v14
Custom UIrealme UI 5.0
ChipsetMediatek Dimensity 6080
CPU2.4 GHz, Octa Core Processor
Core Details2xCortex-A76@ 2.4GHz & 6xCortex-A55@ 2GHz
BrowserYes, supports HTML5
Battery TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-ion Battery
Fast ChargingYes, 45W Fast Charge

Realme Narzo 70x 5G Display

अब अगर सीधे तौर पर Realme Narzo 70x 5G के Display की जानकारी दी जाये तो यह स्मार्टफोन Full HD 6.7 Inch Amoled Display से लैस होगा साथ ही इसमे 120 Hz  Refresh Rate और 680 Nits Peak Brightness की शानदार क्वालिटी देखने को मिलेगी। Realme Narzo 70x 5G मे Punch Hole डिस्पले भी एवेलिबिल करायी गयी है जिसमें फ्रंट सैल्फी कैमरे को एक अनोखे अंदाज में सेट किया गया है।

Realme Narzo 70x 5G Camera

इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे दिये गये है जिनमें मुख्य Camera 50MP का और दूसरा Ultra Wide Camear 8MP का है और आगे का Selfie Camera 16 MP का है। अतः यह फोन कम कीमत का होने के साथ साथ कैमरा फैसिलिटी के मुताबिक काफी अच्छा है।

Realme Narzo 70x 5G Battery & Charger

बैटरी भी प्रत्येक फोन की जान होती है क्योंकि अगर बैटरी ही बेजान होगी तो उस स्मार्टफोन को कौन खरीदा। अतः अच्छी और उच्च क्वालिटी की बैटरी भी स्मार्टफोन को प्लस पोईंट प्रदान कराती है। मगर आपको Realme Narzo 70x 5G की Battery को लेकर कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी क्योंकि इस फोन में आपको 5000 mAh की शानदार Battery दी गयी है। इस 5000 mAh  की बैटरी को तेजी से फास्ट करने के लिये 45 वॉट  का Super Vooc Charger भी दिया गया है जो इस मात्र 25 मिनट के भीतर 50% से ज्यादा Charge  करने में सक्षम होगा।

Realme Narzo 70x 5G Price & Launch Date in India

आपको पता दे कि यह स्मार्टफोन एक 5G स्मार्टफोन है जिसकी शुरूआती Price कंपनी ने मात्र 12000/- रूपये नियत की है। अतः मात्र 12000/- की Price में यह 5G स्मार्टफोन काफी धमाल मचाने वाला है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 24 अप्रैल 2024 को  Amazon पर इसकी बिक्री चालू की जायेगी जो दोपहर 12 बजे के बाद से होगी। यदि आप Realme Narzo 70x 5G Price को खरीदने का प्लान कर रहे है तो आप  24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद इस फोन को Online ऑर्डर करके खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:

  1. Realme P1 Pro 5G Price in India with 120Hz AMOLED display, 45W fast charging launched in India & Full Specifications Details in Hindi
  2. Leica Leitz Phone 3 Features and Specification – 47.2 MP कैमरे के साथ हुआ जापान में लोन्च्
  3. OnePlus Nord CE4 Full Phone Specification with Price in India

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version