Realme P1 5G, Realme P1 Pro 5G Price in India with 120Hz AMOLED display, 45W fast charging launched in India & Full Specifications Details in Hindi

Spread the love

Realme P1 Pro 5G Price in India with 120Hz AMOLED display : Realme ने अपनी P-1 Series के दो न्यू ग्लैमर लुक वाले शानदार स्मार्टफोन को भारत में लोन्च कर तहलका मचा दिया है दोनो स्मार्टफोन को काफी शानदार तरीके से डिजाईन दिया गया है जो देखने में ओरो से बिल्कुल अलग है और भारतीय मार्किट में अपना दबदबा कायम रखने को तैयार है।

Realme P1 Pro 5G Feature and Specifications

कंपनी ने इन्हे Realme  P1 और Realme P1 Pro नाम दिया है। जिनकी बिक्री  Flipkaft ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर 22 अप्रैल 2024 से दोपहर 12 बजे के बाद से चालू कर दी जायेगी। कंपनी ने इन स्मार्टफोन को  पैरट ग्रीन और फीनिक्स रेड दो कलर विकल्पों में पेश किया है। Realme P1 5G को 6GB/128 Storage और 8GB/256 Storage विकल्पों मे तथा  Realme P1 Pro 5G  को 8GB/128 Storage और 8GB/256 Storage में पेश कर धमाकेदार एंट्री की है जो उपयोगकर्ताओं को भी काफी पसन्द आने वाले है।

इन स्मार्टफोन्स में हमें काफी शानदार फीचर्स, दमदार और जानदार बैटरी और हाई क्वालिटी की फोटो क्लिक करने के लिये बेहतर कैमरे मिलेंगे इसके साथ साथ Realme ने अपनी P-1 Series की कीमत भी अंडर बजट ही रखी है ताकि मध्यम वर्ग भी इस स्मार्टफोन का उपयोग बखूबी कर सके और कम्पीटिशन की इस दुनिया में Realme को और ऊंचाई तक पहुंचा सके।

आपको बताते चलें कि इन दोनो वैरिएंट्स Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G में लगभग सभी फीचर्स, बैटरी पावर और कैमरा मैगापिक्सल लगभग एक समान ही मिलेंगे बस फर्क मिलेगा तो इसकी Ram, Storage, Processor और इसकी कीमत में। अब यदि आप Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G को लेकर इंटरस्टिड है और अंडर बजट कीमत में एक बेहतर और ग्लेमर लुक वाला स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक है तो Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G में से कोई भी एक आपके लिये एक बेस्ट विकल्प है।

Realme P1 Pro 5G Price in India with 120Hz AMOLED display

इन स्मार्टफोन में आपको 6.67 Inch की Full HD AMOLED Display मिलती है और Realme P1 5G मॉडल मे मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रॉसेसर  द्वारा क्रियाशील है, जबकि Realme P1 Pro 5G Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है। जिनकी कीमत में हमें थोडा थोडा अन्तर देखने को मिलता है। यदि आप Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है तो Realme P1 5G, Realme P1 Pro 5G Feature and Specifications, Price in India Details in Hindi लेख में बने रहे क्योंकि आज यहां आपको मिलने वाली है Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी।

Realme P1 Pro 5G Price in India

किसी भी उत्पाद की एक इफेक्टिव प्राईस नियत की जाती है मार्किटों में किसी की कीमत कम तो किसी की ज्यादा होती है अक्सर महंगी और ज्यादा कीमत वाली चीजो को ज्यादा मान्यता दी जाती है और सस्ती चीजो, स्मार्टफोन, इयरब्डस इत्यादि को सस्ता और कम गुणवत्ता वाला उत्पाद समझकर छोड दिया जाता है। अब यदि इन दोनो मोबाइल फोन की कीमत की जानकारी दी जाये तो —

Realme P1 5G

6 GB Ram और 128 GB Storage      –        15,999 रुपये

8 GB Ram और 256 GB Storage      –        18, 999 रुपये

Realme P1 Pro 5G

8 GB Ram और 128 GB Storage       –        21,999 रुपये

8 GB Ram और 256 GB Storage    –        22,999 रुपये

दोनो मॉडेल्स को आप 22 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे के बाद से खरीद पायेंगे जिन पर आपको विशेष छूट और बैंक ऑफर भी मिल रहे है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Processor

Realme P1 संस्करण Mediatek Dimension 7050 SoC द्वारा कार्यरत है और Realme P1 Pro 5G Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जो चिपसेट 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सॉल्यूशन हैं।

Realme P1 Series जो की Android 14 OS पर Run करती है और Realme ने दो साल के Android OS Upgrade का और तीन साल के सुरक्षा पैच की पेशकश करने का दावा किया है। इसके अलावा Micro SD Card की मदद से इसकी स्टोरेज को 1 टी0बी तक आसानी से बढाया जा सकता है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Display

इन स्मार्टफोन मे Full HD Support 6.67 इंच की बड़ी Display जो 120 HZ Refresh Rate और 1080×2000 Pixel Resolution और 2000 Nits की Brightness को Accept करती है। डिवाइस में Rainwater Touch सपोर्ट है  अर्थात आपका फोन पानी में गिरता है तो इसकी स्क्रीन क्षतिग्रस्त नहीं होती है, हालांकि Realme P1 Pro 5G का स्क्रीन साइज़ एक समान ही है,

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Display

परन्तु यह  Pro XDR, 2160 Hz PWM Diming  Pro-XDR, 2160 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग और Fyperprecise Touch Support के साथ एक घुमावदार पैनल मे जुड़ा है। इसके साथ स्मार्टफोन की डिस्प्ले को धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने के लिये कंपनी इसमे IP 54 Rating Facility उपलब्ध कराएगी है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Camera

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Camera

प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक अच्छा और बेस्ट क्वालिटी का Camera भी चाहिए होता है वैसा ही Camera इस फोन में आपको मिल जायेगा। जी हां आपको बता दें कि Realme P1 Series के दोनो वैरिएंट्स् में आपको एक समान ही कैमरा मिलने वाला है जिसमें पीछे की तरफ डयूअल कैमरा जिसमें मुख्य कैमरा 50 MP का Sony LYT 600 और दूसरा कैमरा 2 MP B&W का सेन्सर मौजूद है। साथ ही Selfie Camera 16 MP का देखने को मिलेगा जो आपकी प्रत्येक फोटो को यादगार बनायेगा।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Battery

दोनो डिवाईसो में लगभग एक समान ही बैटरी मिलेगी, एक शानदार स्मार्टफोन अपने लुक से तो यूजर्स को अपनी ओर आकृषित करता ही है  साथ ही बैटरी और Fast Charging Speed भी प्रत्येक स्मार्टफोन को Plus Point देते है आपको बता दें कि Realma P1 Series में 5000 mAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है इसके साथ साथ इस बैटरी को Fast Speed से Charge करने के लिये 45W का Super vooc Fast Charger भी उपलब्ध कराया जायेगा।

45W का Fast Charger इसका फोन को मात्र 50-55 मिनट में फुल देगा। 5000 mAH की बैटरी काफी अच्छी मानी जाती है क्योंकि 5000 mAH की बैटरी से ज्यादा समय तक काम लेने के साथ साथ इनकी लाईफ भी ज्यादा देखने को मिलती है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Launch Date in India

प्राप्त जानकारी और मिली ताजा अपडेट के अनुसार Realme P1 5g और Realme P1 Pro 5g को भारत में लोन्च किया जा चुका है यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने चाहते हैं तो 22 April 2024 को आप इस फोन को Flipkart Online Platform पर जाकर आसानीपूर्वक ऑर्डर कर सकते है क्योंकि 22 अप्रैल से ही इन मोबाईल्स की बिक्री चालू की जायेगी। आपको बता दें कि यदि आप इस स्मार्टफोन को सेल में खरीदते है तो आपको बोनस छूट और बैंक ऑफर भी मिलेंगे लेकिन ये छूट सिर्फ सेल वाले दिन या कुछ दिनो तक ही सीमित रह सकती है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G वॉटरप्रूफ है या नहीं :-

आपको बता दें कि वॉटरप्रूफ डिस्पले की आई.पी. रेटिंग 68 होती है जो मोबाईल को धूल, मिट्टी के कण, और 30-40 मीटर तक नीचे पानी में असानी से बचाने में सहायक होती है। यदि Realme P1 Series की आई.पी. रेटिंग की बात करें तो इन फोन की Rating IP 54 है। अतः यह स्मार्टफोन पूरी तरह से Waterproof सिक्योरिटी से सुरक्षित नहीं है।

Realme P1 5G & Realme P1 Pro 5G Full Specifications List

RAM6GB / 8GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7050 & Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches
ChipsetMediaTek Dimensity 7050 & Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC
Display TypeAMOLED
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness2000 nits
Refresh Rate120 Hz
Height162.95 mm
Width75.45 mm
Thickness7.97 mm
Weight188 grams
ColoursPeacock Green, Phoenix Red
WaterproofYes, Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Battery TypeLi-ion
Standby timeUp to 518 Hours(2G)
Quick Charging45W
USB Type-CYes

Conclusion

दोस्तो, आज के इस लेख में आपको Realme P1 5g & Realme P1 Pro 5G Feature and Specifications के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुडे रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now