Redmi Note 13 Pro Camera Details & Specifications : धांसू Camera के साथ लॉन्च हुआ Redmi का ये नया फ़ोन जाने और क्या क्या है New Feature-

Spread the love

Redmi Note 13 Pro Camera Details की बात करे तो ये फ़ोन 3 धांसू कैमरा के साथ लांच हुआ है जो आपकी फोटो को Next लेवल को पहुंचाने वाला है Redmi Note 13 Pro Camera Details में सबसे पहले आता मैन कैमरा! इस स्मार्टफोन में 200 MP का जबरदस्त मैन कैमरा दिया हुआ है किसी भी फोन को खरीदते समय उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना उतना ही जरूरी है जितना की दूध में चाय का होना। बने रहिये हमारे साथ .बाकी फुल डिटेल्स इस पोस्ट में नीचे दी गयी है-

Redmi Note 13 Pro Camera Details:

आपको बता दें कि कैमरा किसी भी स्मार्टफोन की जान होता है क्योंकि यूजर्स को एक शानदार और आकृषक मोबाईल के साथ साथ एक उच्च गुणवत्ता और बेस्ट क्वालिटी का कैमरा भी चाहिए होता है वैसा ही कैमरा इस फोन में आपको मिल जायेगा। जी हां आपको बता दें कि Redmi Note 13 Pro Camera Details की बात करे इस स्मार्टफोन में 200 MP का जबरदस्त मुख्य कैमरा एवं 4X Zoom OIS+EIS के साथ साथ 8 MP का वाइड ऐंगल कैमरा और मैक्रो कैमरा 2MP की खासियत दी गयी है और फ्रन्ट फेसिंग सैल्फी कैमरा 16 MP का है

जो फोटो और विडियो कॉलिंग को हाई क्वालिटी और उच्च गुणवत्ता का बनाता है। REDMI Note 13 Pro अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले काफी गजब का है जो आपकी हर एक फोटो को यादगार बनायेगा।

Redmi Note 13 Pro Processor & Storage:

जी हां आपको बता दें कि REDMI Note 13 Pro 5G जिसमें स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है जो इस फोन में चार चांद लगाता है। REDMI Note 13 Pro 5G Price और Redmi Note 13 Pro Specifications की सम्पूर्ण जानकारी आपको आगे लेख में मिल जायेगी।

प्रोसेसर प्रत्येक मोबाइल का एक सबसे खास डिवाईस होता है जो स्मार्टफोन को फास्ट रन कराने, हैंग होने से बचाने और डाटा सुरक्षित रखने में सहायक होता है। यदि REDMI Note 13 Pro के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 7 Gen 2 Processor, 8GB Ram के साथ साथ 256 GB Memory दी गयी है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को आकृषक लुक दिया गया है जो लोगों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है।

Redmi Note 13 Pro Display Quality :

इस मोबाईल की डिस्पले बहुत ही खाश है आपको जानकर खुशी होगी कि इस स्मार्टफोन में आपको 3D Covered Amoled Display देखने को मिलेगी जो बहुत कम स्मार्टफोन में देखने को मिलती है इसके साथ साथ इसमें 6.67  इंच का बडा डिस्पले 2712×1220 Pixel Resolution के साथ उपलब्ध है। इसमें आप अपने पसंदीदा गेम को भी आसानी से रन करा सकते है।

Redmi Note 13 Pro Battery Backup :

यह स्मार्टफोन एक शानदार लुक और अत्याधुनिक फिचर्स के साथ साथ बैकरी बेकअप में भी अपना दबदबा बनाये हुये है। अगर इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 5100 mAh, Battery देखने को मिलती है और 76W Fast Charger मिलता है जो इसे एक घंटे से भी कम समय में पूरा 100 प्रतिशत तक भर देगा। 5100 mAh Battery के साथ यह एक शानदार स्मार्टफोन है इसमें आप 19 घंटे तक लगातार विडियो मूवी देख सकते है, 33 घंटे कॉल पर और 2.5 दिन तक हेडसेट गाने सुन सकते है।

Redmi Note 13 Pro Price :

अब गाईज जब ये स्मार्टफोन इतना खास है तो इसकी कीमत भी खास होनी चाहिए क्योंकि जब आपको अच्छा कैमरा, अच्छी बैटरी और अच्छा स्मार्टफोन चाहिए तो फिर इसके लिये अच्छी और मोटी रकम भी तो देनी बनती है। आपको बता दें कि इस फोन की रकम भी खास ही है। यह स्मार्टफोन आपको Flipkart Online Shopping पर 5 प्रतिशत की छूट के साथ 256 GB Memory & 8 GB Ram में मात्र 31,999/- में मिल जायेगा।

Flipkart Online Shopping Platform से यदि आप रेडमी के इस स्मार्टफोन को खरीदते हो तो 5 प्रतिशत की उपरोक्त छूट के साथ साथ आपको बैंक ऑफर में 5 प्रतिशत से लेकर 2000/- रूपये तक की छूट मिल जायेगी। बैंक ऑफर पर छूट सिर्फ बैंक गाईडलाईन के अनुसार ही दी जायेगी। इस स्मार्टफोन के अन्य कई वेरिएंट्स भी मार्किट में उपलब्ध है यदि आप 8GB Ram & 128 GB Memory में इस फोन को खरीदते है तो फोन आपको सिर्फ 25,999/- तक मिल जायेगा।

REDMI Note 13 Pro वॉटरप्रूफ है या नहीं :-

आपको बता दें कि वॉटरप्रूफ डिस्पले की आई.पी. रेटिंग 69 होती है जो मोबाईल को धूल, मिट्टी के कण, और 30-40 मीटर तक नीचे पानी में असानी से बचाने में सहायक होती है। यदि REDMI Note 13 Pro की आई.पी. रेटिंग की बात करें तो इस फोन की Rating IP 54 है। अतः यह स्मार्टफोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ नहीं है सिर्फ धूल के कण ओर और जल की बुन्दो से सुरक्षा कर सकता है।

REDMI Note 13 Pro 5G Camera Details & Specifications :

BrandXiaomi
ModelRedmi Note 13 Pro 5G
Screen size (inches)6.67” 3D Amoled  Display
Battery capacity (mAh)5100
Removable batteryNo
Fast charging67W Turbo Charge
Rear camera200-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Front Selfie camera16 Megapixel
Operating systemAndroid 12
BluetoothYes, v 5.20
Fingerprint sensorYes
Proximity sensorYes
AccelerometerYes
Ambient light sensorYes
USB Type-CYes
Number of SIMs2

और भी जाने : Realme 12 Pro 5G धासू 4 कैमरो के साथ लोन्च

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version