उधम मचा देगी रोड पर, Royal Enfield 350 Bullet 2024, जाने Full Details –

Spread the love

Royal Enfield 350 Bullet 2024: Royal Enfield द्वारा अपने यूजर्स को एक के बाद एक खुशी दी जा रही है मतलब कंपनी द्वारा अपनी नई नई मोटर साईकिलो को लोन्च किया जा रहा है। आपको बता दें कि रॉयल इन्फीलड ने अपनी एक नई मोटरसाईकिल Royal Enfield 350 Bullet 2024 को हाल ही में लोन्च किया है

यह मोटरसाईकिल स्टाईलिश और आधुनिक फीचर्स से लेस है। इसमें हमें नये डिजाईन की हैडलाईट, फ्यूल टैंक और टेललैंप, डिस्क ब्रेक और 5 शोफ्ट गियर के साथ साथ आधुनिक और स्टाईलिश लुक देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि Royal Enfield 350 Bullet 2024 को तीन वेरिएंट्स के साथ लोन्च किया गया है यह स्टैंटर्ड, ब्लैक गोल्ड और मिलिट्री कलर में उपलब्ध करायी गयी है। आगे जानेंगे Royal Enfield 350 Bullet 2024 की कीमत के बारे में तब तक के लिये बने रहिये हमारे साथ।

बुलट 350 को कंपनी ने दो नये कलर्स को लोन्च है जिसमें एक मिलिट्री सिल्वर रेड और दूसरा मिलिट्री सिल्वर ब्लैक है। ब्लैक कलर को लोगों द्वारा ज्यादा पसन्द किया जाता है।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 :

इस कंपनी की लगभग सभी मोटरसाईकिलों में जानदार इंजन पाये जाते है और अगर बात करे Royal Enfield Classic 350 Bullet 2024 cc की तो कंपनी ने इसमें 349cc इंजन BS 6.2 मानक 20.2 PS और 27 Newton-Metre उपलब्ध कराया है। जो इस मोटरसाईकिल की स्पीड बढाने और वजन खींचने में सहायता प्रदान करता है। यह मोटरसाईकिल इंजन के मामले में काफी जानदार है जो शीघ्र मोटरसाईकिल को गतिशील अवस्था में लाने में सहायता प्रदान करता है।

Royal Enfield Bullet 350 2024 Speed Kitni Hai :

स्पीड की बात करे तो आपको बता दें कि यह बाईक 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड सकती है। कंपनी द्वारा इसमें ज्यादा स्पीड नही दी गयी है क्योंकि इस बाईक को ज्यादा स्पीड से चलाने के लिये डिजाईन नहीं किया है बल्कि इसे कंपनी द्वारा रोजमर्रा के कार्यो, आने जाने और साधारण कार्यों को करने के लिये बनाया गया है न कि फास्ट राईडिंग या रेस लगाने के लिये। अतः यह बाईक 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आरामदायक स्थिति में दौड सकती है।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 Features :

आज का युग टेक्नालोजी का युग है और आये दिन हमें बाइक या कार मे कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है आपको बता दें कि कंपनी द्वारा इस बाईक में 349 सीसी इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जिसमें हमें स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिपमीटर, इंडिकेटर साईन, यू-एस-बी- चार्जिंग पोर्ट जैस अत्याधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। अतः कहा जा सकता है कि Royal Enfield 350 Bullet 2024 एक आकर्षक ओर स्टाईलिश मोटरसाईकिल है।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 Mileage :

माईलेज की सीधे तौर पर बात करे तो यह बाईक 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देगी जो कि काफी सही और कंपनी ने अपनी इस बाईक के ऐवरेज में पिछले बाईको की तुलना में थोडी सी बढत की है। अत यह बाईक 1 लीटर इंधन में 35 से 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 New Model Price :

इनफिल्ड 350 की कीमत 1.73 लाख रूपये है जो कि एक्स-शोरूम प्राईस है। आपको बता दें कि यदि आप इस बुलट को खरीदना चाहते है तो एक्स-शोरूम प्राईस के साथ साथ आपको कागजो का खर्च अलग से वहन करना पडेगा। इस बाईक को 3 वेरिएंट है जिनकी कीमत में लगभग थोडा थोडा अन्तर कंपनी द्वारा किया गया है।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 Disk Break Facility :

आपको बता दें कि मोटरसाईकिल को डिस्बैलेंस होने के बचाने और फास्ट ब्रेक लगाने के लिये कंपनी ने अपनी इस बाईक में डयूअल डिस्क ब्रेक फेसिलिटी दी है जिसमें एक डिस्क ब्रेक आगे के टायर पर और दूसरा पीछे वाले टायर पर लगाया गया है अतः Royal Enfield Classic 350 Bullet 2024 में अच्छी ब्रेक फेसिलिटी है जो चालक को बेहतर सुरक्षा प्रदान कराती है।

Royal Enfield 350 Bullet 2024 Tyre Type :

Royal Enfield कंपनी द्वारा इस बाईक में टयूबलेस टायर दिये है जो इस बाईक के महत्व को ओर बढाते है आजकल ज्यादातर सभी कंपनी की बाईकों में हमें टयूबलेस टायर ही देखने को मिलेंगे।

Royal Enfield Bullet 350cc Fuel Tank Capacity :

नई बुलट 350 के फ्यूल टैंक की क्षमता की बात करे तो इसमें 13 लीटर की बडी फ्यूल टैंक है जिसे कंपनी द्वारा नये लुक प्रदान कराया गया है जिससे यह बाईक और भी आकृषक दिखायी पड रही है। अतः नई बुलट 350 में हम बार समय में 13 लीटर तक पैट्रोल इंधन को भरवा सकते है।

और भी पढ़े : Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price : इंडियन रोड्स पर चमकेगी शॉटगन 650, मार्किट में रॉयल इनफील्ड की नई

और भी पढ़े : Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Royal Enfield 350 Bullet 2024 के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह बाईक लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़े रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version