अधिकतर भारतीयों की पसन्द और उनके दिलों पर राज करने वाली बाईक केवल एक ही है जिसे हम रॉयल इनफील्ड के नाम से जानते है। आज हम जानेंगे Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price के साथ साथ इसकी खूबियों के बारे में।
जी हां आपको बता दें कि मार्किट में रॉयल इनफील्ड कंपनी अपनी एक नई बाईक Royal Enfield Shotgun 650 को लोन्च कर दिया है। यह बाईक अपने अमेजिंग लुक और खूबसूरती से मार्किट में आते ही लोगों के दिलों में अपना घर बनाने में सफल हो रही है। जी हाँ आप बिल्कुल सही सुन रहे है कंपनी द्वारा तैयार नये लुक और जानदार इंजन के साथ Royal Enfield Shotgun 650 बुलट को जनवरी 2024 में लोन्च कर दिया है अब आप और हम इस बुलट का लुत्फ उठा सकते है और अब यह बाईक हमें भारतीय सडकों पर दौडती हुयी नजर आयेगी।
Royal Enfield Shotgun 650 features:
अब आगे जानते है कि कंपनी ने इस बाईक में कौन कौन से नये फीचर्स दिये है तो अपको बता दें कि इस बाईक में 650 सी0सी0 के इंजन के साथ साथ आगे के टायर और पीछे के टायर में डिस ब्रेक फेसिलिटी दी गयी है जिससे आप कही पर भी ब्रेक लगाकर अपनी इच्छा अनुसार रोक सकते है। सम्पूर्ण जानकारी हासिल करने के लिये बने रहिये हमारे साथ क्योंकि हम लाते है आपके लिये खबर सबसे खाश।
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड जनवरी 2024 में इंडिया में अपनी एक नई बुलट Royal Enfield Shotgun 650 CC Engine के साथ लॉन्च कर दी गयी है। अब तक कंपनी 650 सी.सी. इंजन की तीन बाईक को सफलतापूर्वक लोन्च कर चुकी है और यह इस बार 650सी.सी.वाले इंजन के साथ चौथी बाईक भारतीय बाजारों में लोन्च की गयी है। आप इसे अपने नजदीकी रॉयल इनफील्ड शोरूम में जाकर खरीद सकते है।
Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price in India
हमेशा से ही रॉयल इनफील्ड की बाईक्स एक शानदार लुक, शक्तिशाली इंजन और जबरदस्त स्पीड की वजह से लोगों को काफी पसन्द आती है अगर Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price की बात करें तो इसकी कीमत एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख से शुरू होकर 3.73 लाख तक है। रॉयल इनफील्ड ने हाल में अपने 4 वेरिएंट लोन्च किये है जिनकी कीमत अलग अलग है जिनके Price की सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे दे दी गयी है।
यदि आप Royal Enfield Shotgun 650 को खरीदना चाहते है तो आपको 3 लाख 59 हजार के अलावा कागजों को खर्चा अलग से देना होगा। अगर आप Royal Enfield Shotgun 650 On Road दिल्ली से खरीदना चाहते है तो इसका प्राइस Rs. 4 लाख 11000 हजार है जिसमे RTO खर्च और इन्सुरेंस शामिल है तो आईये जानते है क्या-क्या है इस बाईक में खास जो बनाता है इसे सबसे अमेजिंग।
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage per kmpl
बुलेट को हमेशा की तेल पीने वाली फैक्ट्री के नाम से पुकारा जाता है अगर Royal Enfield Shotgun 650 के माईलेज की बात करे तो आपको बता दे कि शॉटगन 650 का माईलेज 22 kmpl है यानि 1 लीटर पेट्रोल में यह बाईक 22 किलोमीटर तक की दूरी को आसानी से तय कर सकती है। इस बात से आप सभी भी अवगत है कि भाई बुलट है तेल तो पीयेगी ही। बुलट पर बैठकर रोड पर निकलना अपने आप में एक रिच किक देता है और इस किक को पाने के लिये ही भारतीय अपनी जेब की कोई परवाह नहीं करते।
Royal Enfield Shotgun 650 की खूबियाँ जो इसकी कीमत बढाती है-
आपको बता दें कि Royal Enfield Shotgun 650 में एक नया फ्यूल टैंक, पीशूटर-स्टाइल डबल साइलेंसर, न्यू रियर सेट फुट पेग्स, हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लोसी फिनिश, मिरर, मजबूत टायर और रिमूवेबल पिलन पीछे वाली सीट को हटाने की फेसिलिटी के साथ साथ अमेजिंग और आकृषक लुक दिया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें राउंड हेडलाइट, बुलेट-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स, डुअल पी-शूटर एग्जॉस्ट के साथ सिंगल-पीस सीट शामिल हैं।
इसमें फुल एलईडी लाईट्, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल एवं साइड-स्टैंड कट-ऑफ जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल है जो काफी बेहतरीन और खूबसूरत दिखायी पड रहा है और अपनी छाव अलग ही छोड रहा है। रॉयल-इनफील्ड की बाईक उच्च गुणवत्ता के मैटिरियल से बनकर तैयार होती है इसी कारण यह इतनी महंगी और लंबे समय तक टिकाऊ होती है।
Royal Enfield Shotgun 650’s Speed & Engine :
रोयल इनफील्ड पर सवार होकर घर से निकलना भी अपने आप में एक शान है और यह बाईक एक रिच स्टेटस भी महसूस कराती है। अगर स्पीड की बात करे तो शॉटगन 650 की स्पीड लगभग 170 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से लगातार दौड सकती है। इसमें 648cc एयर कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन मौजूद होता है जो 47.65 अश्वशक्ति और 52 छड टोर्क पैदा करता है इसके साथ साथ इस बाईक में स्मूथ शिफ्टिंग के लिये स्लिपर क्लच और 6 स्पीड गियरबॉक्स है जो इसे अन्य बाईकों की अपेक्षा तेज गति प्रदान करने में सहायता प्रदान करते है और इसे बाईकों में नम्बर 1 रेंक दिलवाते है।
Specification | Details |
Engine Type | 648cc, Parallel-Twin, Oil-Cooled |
Power Output | 46.40bhp At 7,250rpm |
Torque Output | 52.3Nm At 5,650rpm |
Transmission | Six-Speed Gearbox |
Suspension | USD Front Forks, Dual Rear Shocks |
Braking System | Single Front And Rear Disc |
ABS System | Dual-Channel ABS |
Front Tyre | 100/90-18 |
Rear Tyre | 150/70 R17 |
Fuel Tank Capacity | 13.8-Litre |
Weight | 240kg |
Rival | Jawa 42 Bobber |
Royal Enfield Shotgun 650 Variants Price :
कस्टम शैड शीटमैटल ग्रे कलर | Rs. 3,59,430/- |
कस्टम प्रो प्लाज्मा ब्लू | Rs. 3,70,138/- |
कस्टम प्रो ग्रीन ड्रिल | Rs. 3,70,138/- |
कस्टम स्पेशल स्टैनसिल व्हाइट | Rs. 3,73,000/- |
Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख में आपको Royal Enfield Shotgun 650 On Road Price के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह बाईक लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुड़ रहे।