Samsung Galaxy F15 5g 6000 mAh Battery: Samsung का सबसे सस्ता फोन 4GB Ram और 128 Storage के साथ, कीमत सिर्फ इतनी सी

Spread the love

Samsung Galaxy F15 5g : हाल ही में Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन Galaxy F15 को भारत में लोन्च् कर दिया है। यह एक कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन है जिसमें आपको कम कीमत के साथ साथ अत्याधुनिक फीचर्स, 6000 mAH की जानदार बैटरी और 50 MP का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा। SAMSUNG Galaxy F15 5g को कंपनी ने दो वैरिएंट्स में लॉंच किया है जिसमे पहला 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में ऐविलेबल है। इन दोनो मॉडल की कीमत में भी कंपनी द्वारा थोडा थोडा अंतर रखा गया है जिसकी जानकारी आपको आगे लेख में मिल जायेगी।

Samsung Galaxy F15 5g Processor & Storage

Samsung Galaxy F15 5g स्मार्टफोन 4GB Ram और 128GB Storage के साथ  MediaTek Dimension 6100 Plus प्रोसेसर द्वारा संचालित है।  इस स्मार्टफोन में आपको दो मॉडेल 4gb Ram और 6gb RAM के साथ देखने को मिलेंगे। दोनो मॉडेल 128GB स्टोरेज को सपोर्ट करेंगे हालांकि 6GB रेम वाले मॉडेल में यूजर्स 1 TB तक अलग से माइक्रोएसडी स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है। अतः रैम और प्रोसेसर के मामले मे तो यह फोन काफी शानदार है। आगे जानेंगे इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी के बारे में।

Samsung Galaxy F15 5g Camera Quality

किसी भी स्मार्टफोन का कैमरा एक ऐसा पार्ट होता है जो एक स्मार्टफोन को खास और बेहतर बनाता है क्योंकि यूजर्स स्मार्टफोन को खरीदते समय सबसे पहले कैमरे मैगापिक्सल की जानकारी लेते है  क्योंकि उन्हे एक बेहतर और अमेजिंग स्मार्टफोन के साथ साथ एक जबरदस्त कैमरे वाला फोन भी चाहिये होता है जो High Resolution के साथ साथ उच्च गुणवत्ता के फोटो भी खींच सके।

Samsung Galaxy F15 5g Camera Quality की बात करे तो Samsung Galaxy F15 मे आपको पीछे की तरफ फन्टास्टिक तीन कैमरे 50MP + 5MP + 2MP  के देखने को मिलेंगे तथा आगे का फ्रंट कैमरा 13MP का दिया गया है अर्थात Nothing Phone 2A में आपको 3 यूनिक कैमरे मिलेंगे। अब जानते है इस स्मार्टफोन की डिस्पले के बारे में-

Samsung Galaxy F15 5g Display

यह स्मार्टफोन आपको Full HD Support 6.5 इंच की Super Amoled डिस्प्ले के साथ Available कराया गया है जो 90 HZ Refresh Rate और 1080×2340 Pixel Resolution को Accept करेगा, साथ ही इसकी स्क्रीन मे 800 Nits Brightness और 396 PPI Facility देखने को मिलेगी। इसके साथ साथ कंपनी ने इसकी स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 की सिक्योरिटी दी है जो इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को काफी हद तक धूल मिट्टी और पानी की बून्दो से सुरक्षित रखने में सहायक होता है।

Samsung Galaxy F15 5g Battery

Samsung Galaxy F15 5g मे आपको एक शक्तिशाली और जबरदस्त बैकअप वाली बैटरी देखने को मिलेगी। जिसका इस्तेमाल आप लम्बे समय तक सकेंगे। Samsung ने अपने Galaxy F15 की बैटरी 6000 mAh की उपलब्ध करायी है जो अब तक अंडर बजट की कीमत में किसी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में नहीं दी है। इसके साथ साथ इस बैटरी को रफ्तार के साथ चार्ज करने के लिये 25W Fast Charger मिलेगा। जो इस बैटरी को मात्र 60-70 मीटर के भीतर ही फुल चार्ज कर देगा। 6000 mAh Battery  के साथ यह एक शानदार स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy F15 5g Launch Date

यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे है तो आपको इसे खरीदने के लिये इन्तेजार नहीं करने पडेगा क्योंकि कंपनी द्वारा अपने इस नये स्मार्टफोन की लोन्च् डेट का खुलाशा कर दिया गया है अर्थात कंपनी ने इसे 4 मार्च 2024 को भारतीय सेगमेंट में लोन्च कर दिया है जिसके बाद से आप इसे ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart, Amazon से या अपने पास के मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर से आसानी से खरीद सकते है।  Samsung Galaxy F15 का यह स्मार्टफोन आपको एक शानदार अंदाज़ में देखने को मिलेगा जो यूजर्स को वाकई पसन्द आयेगा।

Samsung Galaxy F15 5g Price in India

आपको बताते चले कि Galaxy F15 आपको दो वैरिएंट्स में लॉंच किया गया है जिसमें पहला वैरिएंट्स 4GB Ram, 128GB Storage की इफेक्टिव कीमत 12,999 रुपये में 18 प्रतिशत की छूट के साथ Flipkaft Online Platform से खरीद सकते है और दूसरे वैरिएंट 6GB Ram और 128GB Internal Storage की इफेक्टिव कीमत 14,499 रुपये 14 प्रतिशत की छूट के साथ Flipkaft से खरीद सकते है। इसके अलावा HDFC बैंक यूजर्स को इस फोन की online खरीदारी पर 1,000 रुपये की Extra छूट दी जा रही है। यदि आप इस फोन को खरीदना का प्लान कर रहे है तो इसे आप आसान किश्तों में भी खरीद सकते है। अतः Samsung Galaxy F15 प्रीमियम फीचर्स वाला एक शानदार स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy F15 Specifications

FeatureSpecifications
RAM4 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
Rear Camera50 MP + 5 MP + 2 MP
Front Camera13 MP
Battery Capacity6000 mAh
Display6.5 inches
Available in IndiaYes, Available, March 4, 2024
Operating SystemAndroid v14
ChipsetMediaTek Dimensity 6100 Plus
CPUOcta core
RAM4 GB / 6 GB
Display TypeSuper AMOLED
Screen Size6.5 inches
Resolution1080×2340 px (FHD+)
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate90 Hz
Camera SetupTriple
Cameras50 MP Primary Camera
5 MP Ultra-Wide Camera          
2 MP Macro Camera
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
SettingsExposure compensation, ISO control
Shooting ModesHigh Dynamic Range mode (HDR)
Macro Mode
Camera Features10 x Digital Zoom, Auto Flash
Touch to focus, Face detection
Video Recording1920×1080 @ 30 fps
Capacity6000 mAh
TypeLi-ion
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 25W
USB Type-CYes
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
Fingerprint SensorYes

Conclusion

उपरोक्त सभी जानकारी को पढकर इस स्मार्टफोन का निष्कर्ष यह निकलता है कि Samsung Galaxy F15 5g मात्र 12,999/- की कीमत वाला एक अच्छा 5G स्मार्टफोन है जिसमें एक अच्छे प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रैम और स्टोरेज कैपेसिटी भी खूब है। इसके साथ साथ इसकी डिस्प्ले तो वाकई काबिले तारीफ है और इसकी बैटरी बैकअप ने इसमें चार चांद ही लगा दिये है। इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, जैजी और ग्रूवी वायलेट में खरीद सकते है। अतः कहा जा सकता है कि Galaxy F15 मे कुछ कमी नहीं है और एक बेहतरीन प्रीमियम फीचर्स और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन है।

हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप यह  Smartphone  लेने की योजना बना रहे है तो बहुत अच्छी बात है। आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version