Tata Punch EV Electric Car On Road Price, Mileage, Charger & More

Spread the love

Tata Punch EV Electric Car On Road Price: Tata Punch EV Electric Car को कंपनी ने जनवरी 2024 में भारत में लोन्च कर दिया है। टाटा ने  अपनी न्यू इलैक्ट्रिक कार Tata Punch EV Electric Car को भारतीय बाजारों उतारकर अपने यूजर्स को बडी खुशखबरी दी है।

यह Tata Punch EV Electric Car एक इलैक्ट्रिक कार है जिसे टाटा डयूअल बैटरी पैक के साथ दो अलग अलग वेरिएंटस में पेश की है टाटा की यह Tata Punch EV Car सिंगल चार्ज में पूरे 415-422 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय करेगी। Tata Punch EV Electric Car की शुरूआती कीमत 10.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तथा Top Varients की कीमत 14.99 लाख (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Tata Punch EV Electric Car को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार एक सुरक्षित इलैक्ट्रिक कार है जिसमें अच्छी पावर बैटरी फैसेलिटी के साथ साथ अत्याधुनिक फीचर्स 16 इंच डायमंड कट अलाय व्हील, आटो फोलड ORVM 17.78 सेमी डिजिटल डिस्पले, SOS फंक्शन को शामिल किया गया है जिससे चालक को सुरक्षा और आरामदायक सुविधा मिलेगी।

Tata Punch EV Electric Car Battery Backup Facility

Tata ने अपनी इस इलैक्ट्रिक कार Tata Punch EV के दो वेरिएंट्स को लोन्च किया है जिसमें कंपनी ने स्टेंटर्ड वेरिएंट्स में 25 kWh की बैटरी तथा दूसरे वेरिएंट्स में 35 kWh बैटरी के साथ पेश किया गया है। 25 kWh बैटरी स्टेंटर्ड वेरिएंट्स का इलैक्ट्रिक मोटर 82 पीएस की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा जो 315 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी वहीं दूसरी तरफ लोन्ग रेज वेरिएंट्स 35 kWh बैटरी में इलैक्ट्रिक मोटर 122 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का पिंक टार्क आसानी से जनरेट करेगा जो 422 किलोमीटर तक की दूरी को तय करने में सहायक होगा।

कंपनी ने इसे फास्ट चार्ज करने के लिये 7.2 kW AC का फास्ट चार्जर जिसकी कीमत 50,000/- है आपको अलग से देनी पडेगी। टाटा की यह Punch EV Electric Car जानदार बैटरी पावर के साथ पेश की गयी है जो यूजर्स को काफी पसन्द आयेगी।

Tata Punch EV Electric Car On Road Price

टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार Tata Punch EV Electric Car को एक आकृषक और शानदार इंटीरियर्स के साथ लोन्च किया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत दिखायी पड रही है और अपनी छाव छोड रही है। यदि Tata Punch EV Electric Car Price की बात करे तो कंपनी ने इसके शुरूआती वेरिएंट्स की कीमत 10.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखी है तथा इसक टाप वेरिएंट्स आपको 14.99 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तय की गयी है। कंपनी द्वारा लोन्च किये गये वेरिएंट्स की कीमत आपको नीचे दे दी गयी है।

 SmartSmart PlusAdventureEmpoweredEmpowered Plus
Punch EV10.9911.4911.9912.7913.29
Punch EV Long Rang12.9913.9914.49

Tata Punch EV Charging Capacity

टाटा कंपनी ने अपनी इस इलैक्ट्रिक कार में 7.2 kW AC का फास्ट चार्जर दिया है जिससे ये चार्जर मात्र 50 मिनट के भीतर 10.80 प्रतिशत तक इसकी बैटरी को आसानी से भर देगा। टाटा की इस पंच ईवी कार में जानदार बैटरी के साथ साथ शानदार हाईस्पीड चार्जर भी देखने को मिलेगा।

और भी पढ़े : Hero Xtreme 125R Price गजब फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hero Company की ये नई बाइक-

और भी पढ़े : Rolls Royce Electric Car price in India : रोल्स रॉयस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, ऐसा क्या खास लगा है इसमें, कीमत और फ़ीचर जानने के

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version