The Uk07 Rider, Lamborghini Car : अनुराग डोभाल जिसने छू लिया आसमान, YouTube Income से खरीदी Lamborghini कार-

Spread the love

The Uk07 Rider : आज की दुनिया सोशल मीडिया की दुनिया है। सोशल मीडिया की दुनिया में यू-टयूब एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिस पर दिन भर में लाखों करोडो विडियोज अपलोड किये जाते है और देखे जाते है। लोग अपना टाईम पास करने के लिये भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम, यूटयूब, फेसबुक जैसे स्टेशनों पर एनटरटेनमेंट करते है।

The Uk07 Rider Lamborghini Car :

इस सोशल मीडिया की दुनिया ने कुछ सितारो को धरती से उठाकर आसमान की ऊंचाईयों में पहुंचा दिया है जी हां हम बात कर रहे है TheUK07 Rider  अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैय्या की जिन्होने हाल ही में अपने यू-टयूब सोशल मीडिया के माध्यम से अपने लिये एक लग्जरी कार लैम्बार्गिनी खरीदी है जिसकी कीमत 5 करोड रूपये है।  Uk07 Rider Lamborghini Car की कीमत 5 करोड रूपये है आगे जानेंगे Anurag Dhobal का धरती से आसमान तक का सफर तो बने रहिये हमारे साथ…

Who is Uk07 Rider :

आपको बता दें कि Uk07 Rider एक यू-टयूब चैनल का नाम है जिसके  ऑनर अनुराग डोभाल है इन्होने 2018 में अपना यू-यटूब चैनल बनाया और उस पर बाईक राईडिंग से रिलेटिड विडियोज यू-टयूब पर डालनी शुरू कर दी। शुरूआती समय में इनकी विडियोज पर ज्यादा व्यूज नहीं आये क्योकि हर किसी का शुरूआती समय बहुत ही कठिन और परिश्रममयी होता है

शुरूआती समय में प्रत्येक यू-टयूबर को पेसन (सब्र) रखना पडता है और अपने चैनल पर निरन्तर काम करना पडता है। ऐसा ही हमारे बाबू भैय्या उर्फ Uk07 Rider ने किया इनकी 6 साल की मेहनत आज रंग लायी है और आज इनके चैनल The Uk07 Rider पर आज दिनांक 24 जनवरी 2024 तक7.5  मिलियन फैमिली है ये आज तक 936 विडियोज को यू-टयूब पर अपलोड कर चुके है। इनके विडियोज काफी पसन्द किये जाते है।

Anurag Dhobal’s Short Biography :

अनुराग डोभाल (the uk07 rider) का जन्म 03 मई 1997 को देहरादून जिले के उत्तराखंड राज्य में हुआ था। इन्होने अपनी स्नातक की पढाई उत्तरांचल विश्वविद्यालय से पूर्ण की। इनके पिता का नाम श्री अगदम्बा प्रसाद डोभाल और माता जी का नाम श्रीमति काल्मिक डोभाल है। इनके एक भाई अनुज डोभाल और बहन का नाम भव्या डोभाल है।

अनुराग डोभाल वर्तमान में एक प्रसिद्ध यू-टयूबर और मोटोव्लोगर है। अनुराग डोभाल को शुरूआती समय से ही बाईक राईडिंग का शोक है और वो शोक आज भी बरकरार है आज तो इनके पास काफी पैसा है 2-4 बाईक खडे-खडे ही खरीद सकते है लेकिन एक समय वो था जब हमारे बाबू भैय्या के पास बाईक खरीदने के लिये पैसा नहीं था लेकिन बाईक खरीदने का नशा सर पर सवार था।

तब इन्होने सोचा ऐसा क्या करू कि मैं अपना सपना पूरा कर सकू फिर इन्होन वर्ष 2015 के आसपास बच्चो को टयूशन पढ़ना शुरू किया और लगातार तीन वर्ष की कडी तपस्या के पास इन्होने बाईक खरीदने के लिये कुछ पैसे इकटठे किये और बाकी के पैसो की पूर्ति इनके घर वालो ने की तब जाकर हमारे बाबू भैय्या ने एक बाईक अपने लिये खरीदी।

वो कहते है ना कि सपने तो कोई भी देख सकता है मगर उनको पूरा करना हर किसी के बस की बात नहीं लेकिन हमारे बाबू भैय्या ने अपने सपनों को पूरा करने के साथ साथ अपना नाम भी कमाया जिसे आज सभी लोग सर्च कर रहे है, इसलिए इस काबिल बनो कि लोग तुम्हे सर्च करे ना कि तुम्हे ब्लॉक करें!

The Uk07 Bigboss -17 ने बना दिया स्टार-

आपको बता दें कि The Uk07 Rider एक प्रसिद्ध यू-टयूबर है और इनकी फैन फोलोविंग बिग बॉस 17 सीजन में जाने के बाद ज्यादा बढी अर्थात बिग बॉस 17 सीजन में इन्होने पार्टीसिपेट किया और सपोर्टिंग पूरी न मिलने के कारण इन्हे बिग बॉस 17 से बाहर आना पडा। बस बिगबॉस  में आने और जाने ने ही इनके कैरियर में चार चांद लगा दिये ये रातो रात फेमस हुये और रातो रात इनकी फेन फॉलोइंग में भी आश्चर्यचकित बढौतरी देखने को मिली। वो कहते है ना कि डूबते को तिनके का सहरा ही काफी होता है ऐसा ही इनके साथ हुआ इनको बिगबोस के नाम का सहारा ही काफी रहा आसमान को छूने के लिये जो इन्होने कर दिखाया।

The Uk07 Rider Car Collection :

ये शुरूआती समय से बाईक के शौकीन रहे है और जैसे जैसे इनका बैंक बैलेंस बढता गया वैसे वैसे इनके शोख बढते गये और ये बाईको के साथ साथ लग्जरी कारो के भी दीवाने हो गये। आपको बता दे The Uk07 Rider (Anurag Dobhal) ने हाल ही में 5 करोड रूपये की मोटी रकम में एक लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी खरीदी है जिसको खरीदने का उनका सपना काफी पुराना था और वो आज पूरा हो गया है।

भाई सपने देखना जरूरी है आप भी सपने देखा करो मैं भी सपना देखता हूं और मेरा सपना है रोल्स-रायस ला रोज नायर ड्रापटेल कार को खरीदने का। आपको बता दूं कि रोल्स-रायस ला रोज नायर ड्रापटेल की कीमत 211 करोड रूपये है। वैसे बात हमारे बाबू भैय्या की चल रही थी तो इनके पास लेम्बोर्गिनी, हयूराकन, एक फोर्ड मस्टैंग जीटी, टोयोटा हिलक्स, एक महिंदा थार, एक टोयोआ सुप्रा एमके 5 और एक किआ की सोनेट कार शामिल है। इनके पास कारो का संग्रहालय भी काफी बडा है।

The Uk07 Rider Bike Collection:

आप लोग जानते है Anurag bike लवर है बाइक के कारण ही वे लोगों में काफी लोकप्रिय है इनके पास बहुत सी bike है जैसे : BMW GS 310, Royal Enfield Classic 350, KTM RC 200, Kawasaki Z900, Suzuki Hayabusa and Kawasaki ZX 10R.

The Uk07 Rider Net Worth :

अगर बात इनकी कमाई की करे तो ये एक फेमस यू-टयूबर और मोटो व्लोगर है और आज इनके यूटयूब चैनल पर 7.5 मिलियन फेन फोलोविंग है इनकी वीडियोज लोगो द्वारा काफी पसन्द की जाती है क्योकि ये अपने वीडियो में सकारात्मक एटूटयूट रिप्रजेंट करते है जिसकी वजह से लोग इन्हे पसन्द करते है।

इनकी कमाई का जरिया है सोशल प्लेट फॉर्म जैसे यू-टयूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अगेराह-वगेराह है जिनकी मिलाकर ये साल के लगभग 8 से 10 करोड रूपये बना लेते है। भाई 8 से 10 करोड रूपये एक मोटी रकम होती है जिसको कमाना आसान बात नहीं है। हमारे बाबू भैय्या आज इतना पैसा कमा रहे है उसकी असली वजह है उनकी जिद, लगन, मेहनत और ज्ञान। 

बाबू भैया ने अपने चैनल का नाम The Uk07 Rider क्यू रखा-

आपको बता दें कि अनुराग डोभाल उत्तराखण्ड स्टेट से बिलोंग्स करते है इस कारण इन्होने अपने यू-टयूब चैनल का नाम The Uk07 Rider रखा। इसका एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है कि ये अपने चैनल के माध्यम से अपने स्टेट को दुनिया के सामने रिप्रजेन्ट करना चाहते हो जो इन्होने कर दिखाया है। यूट्यूब चैनल का नाम स्टेट का रखना यह प्रतीत कराता है कि हमारे बाबू भैय्या अपने देश के साथ साथ अपने स्टेट से भी लगाव रखते है और शायद अपने स्टेट में रहने वाले लोगों की दिल खोलकर मदद करते होंगे।

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको The UK07 Rider/Anurag Dobhal Urf Babbu Bhaiya के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद है यह आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा। दोस्तो आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की Motivational Stories से सम्बन्धित आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

और भी पढ़े : Rolls Royce Electric Car price in India : रोल्स रॉयस इलेक्ट्रिक कार लॉन्च,

FAQ:

The Uk07 Monthly Income :

इनकी monthly Income की बात करे तो लगभग 5 लाख हर महीने की इनकी इनकम है

The Uk07 Rider GF:

ये नेपाल की ट्रेवल blogger के साथ रिलेशनशिप में थे ! जिनका नाम Savya Kc है

The Uk07 rider Bike Name, uk07 expensive bike name :

Anurag भाई की expensive bike name :- BMW GS 310, Kawasaki Z900, Suzuki Hayabusa and Kawasaki ZX 10R.

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version