Top 10 Best Mileage Bikes in 2024 – सबसे ज्यादा माईलेज देती है ये Top 10 बाईक्स,

Spread the love

Top 10 Best Mileage Bikes in 2024 : आज हम जानेंगे Top 10 Best Mileage Bikes in 2024 के बारे में जो जानदार इंजन, स्टाईलिस लुक के साथ साथ शानदार माईलेज भी देगी। प्रत्येक यूजर्स को ऐसी बाईक्स की तलाश रहती है जो हर प्रकार से बेहतर हो उसका माईलेज तो अच्छा हो ही इसके साथ साथ इसका लुक और इंजन भी शक्तिशाली हो।

Top 10 Best Mileage Bikes in 2024

आज के इस Competition के युग में बाजारों और शोरूमों में अनेक प्रकार की Bikes एक से बढकर एक स्टाईलिस और स्पोर्टी लुक में दिखायी देती है जिनका Mileage और Average अक्सर कम ही देखने को मिलता है। यदि आप भी नई Bike लेने का प्लान कर रहे है और एक स्टाईलिस लुक और प्रीमियम लेवल वाली बाईक के साथ साथ शानदार माईलेज वाली बाईक की तलाश में है तो आज हम लेकर आये है आपके लिये Top10 Best Mileage Bikes in 2024 जो आपको बाईक लेने के फैसले में काफी मददगार साबित होगी।

इन Top 10 Bikes की कीमत भी आपको अंडर बजट की देखने को मिलेगी। यानि एक तीर से दो निशाने होने वाले है अर्थात 2024 मे ये Top 10 Bikes अंडर बजट मे होने के साथ साथ शानदार Mileage देने वाली Bikes है जिनकी सूचि इस प्रकार है-

1. Hero Splendor Plus XTEC (83.3 kmpl)

हमारे देश में Hero Bikes सबसे ज्यादा पसन्द की जाती है क्योंकि ये बाईक्स अच्छा Mileage देने के साथ साथ लोगों में विश्वसनीयता का भी प्रतीक है। आपको बता दें की Hero Company का Splendor Plus XTEC मॉडल 83.3 kmpl Mileage देता है। xSens और i3S Technique का इस्तेमाल करने के कारण यह Bike भारत में 83.3 kmpl का माईलेज देने वाली नम्बर 1 बाईक बन गयी है।

Hero Splendor Plus XTEC Special Specifications

Engine97.2 cc
Mileage83.3 kmpl
Power7.9 bhp
Price79,911 (Ex-Showroom)

2. Hero Splendor Plus (80.5 kmpl)

Hero Company की दूसरा वैरिएंट Splendor Plus का Mileage भी काफी शानदार देखने को मिलता है यह बाईक् एक लीटर पैट्रोल इंधन में 80.5 kmpl तक का माईलेज आसानी से देने में सक्षम है। जानदार इंजन मौजूद होने के साथ साथ बाईक् हल्की और स्टाईलिस लुक में तैयार की गयी है।

Hero Splendor Plus Specifications

Engine97.2 cc
Mileage80.5 kmpl
Power7.91 bhp
Price75,499 (Ex-Showroom)

3. Bajaj Platina 100 (75 kmpl)

बजाज कंपनी की बाईक्स भी आपको अक्सर अंडर बजट के साथ साथ काफी अच्छा माईलेज प्रदान करती है  साथ ही Bajaj Platina 100 को आरामदायक सफर तय करने के लायक बनाया गया है जिसमें दो यात्रियों के लिये आराम से बैठने के लिये लम्बी सीट और गड्ढो इत्यादि के झटको से बचने के लिये जानदार शोकर का भी इस्तेमाल किया गया है

जो काफी हद तक अपने यूजर्स को सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा भी प्रदान कराती है। अतः यह बाईक शानदार Mileage के साथ साथ अंडर बजट वाली एक बेमिशाल Bike है। अब Bajaj Platina 100 को नए ग्राफिक्स डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है जिस कारण इस बाइक की कीमत 61,617 रुपये (एक्स शोरूम) तक नियत की गयी है।

Bajaj Platina 100 Specifications

Engine102 cc
Mileage75 kmpl
Power7.79 bhp
Price61,499 (Ex-Showroom)

4. TVS Sports (70 kmpl)

TVS Sports Bike को एक नये ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। TVS Sports, Star City Plus का न्यू स्पोर्टी लुक वाली बाईक है जिसका लुक इस बाईक् को प्रीमियम लेवल का दर्जा दिलवाता है जो 109cc के शानदार इंजन के साथ यह बाईक 70 kmpl का mileage देने में सक्षम है।

TVS Sports Specifications

Engine109 cc
Mileage70 kmpl
Power8.18 bhp
Price59,431 (Ex-Showroom)

5. Bajaj Platina 110 (70 kmpl)

लंबा सफर तय करने वाले यूजर्स के लिये यह बाईक 70 kmpl तक का Mileage देने में सक्षम है। यह bike लंबे सफर मे Suspension और नये मॉडल के Instrument Cluster के साथ साथ दो यात्रियों को आरामदायम सफर तय करने के लिये लंबी सिट एवेलिबल करायी गयी है।

Bajaj Platina 110 Specifications

Engine115  cc
Mileage70 kmpl
Power8.49 bhp
Price70,499 (Ex-Showroom)

6. Bajaj CT 110X (70 kmpl)

2024 मे Top 10 Bikes मे शामिल होने वाली Bajaj CT 110X का Mileage काफी अच्छा है ये Bike अपने यूजर्स को 70 kmpl का शानदार Mileage देती है साथ ही 115.45 cc के जानदार इंजन द्वारा संचालित है यह इंजन इस बाईक को लम्बे समय तक कार्यशील रहने में मदद करता है। यह Bike स्पोर्टी ग्राफिक्स लुक में पेश करायी गयी है जो देखने में काफी स्टाईलिस दिखायी पड रही है।

Bajaj CT 110X Specifications

Engine115 cc
Mileage70 kmpl
Power8.49 bhp
Price69,350 (Ex-Showroom)

7. Hero HF Deluxe (70 kmpl)

पैट्रोल इंधन की दहन क्षमता को ध्यान में रखते हुये Hero HF Deluxe भी 70 kmpl तक का mileage देने में सक्षम है। यह बाईक सुविधापूर्वक दैनिक कार्यों को करने और आसपास घूमने जाने के लिये अपने यूजर्स को शानदार माईलेज ऐवरेज देने के साथ साथ सुविधापूर्वक राईडिंग करने के लिये बनायी गयी है। xSens और i3S Technique से लैस यह Bike भारत में 70 kmpl का माईलेज देने वाली शानदार बाईक है।

Hero HF Deluxe Specifications

Engine97.2 cc
Mileage70 kmpl
Power7.91 bhp
Price59,999 (Ex-Showroom)

8. TVS Radeon (69.4 kmpl)

यह Bike कई शानदार सुविधाए जैसे Alloy Wheel, Real Time Mileage Display, Digital Instrument Cluster के साथ इसे स्पोर्टी ग्राफिक्स लुक के साथ लॉंच की गयी है। TVS Radeon मे 18-इंच के टायर्स, सामान रैक और USB Charger के साथ एक पिलियन ग्रैब रेल जैसी फैसिलिटी उपलब्ध करायी गयी है। इसकी लंबी और चौड़ी सीट चालक को आरामदायक स्थिति में सफर तय करने में मददगार होती है। 

TVS Radeon Specifications

Engine109.7  cc
Mileage69.4 kmpl
Power8.08 bhp
Price62,405 (Ex-Showroom)

9. TVS Rider (67 kmpl)

TVS Rider जैसा की बाईक के नाम से ही प्रतीत होता है कि बाईक राईडिंग दीवानों के लिये पेश की गयी है। स्पोर्टी बाईक होने के साथ साथ इसका माईलेज भी काफी शानदार है। इसमें कई प्रकार के अत्याधुनिक फीचर्स जैसे Split shit, Disc Break Facility, Bold LED Hand Lamp, Bluetooth, Charger port इत्यादि फीचर्स उपलब्ध कराये है। TVS Rider एक लीटर पैट्रोल इंधन में 67 kmpl तक का माईलेज आसानी से देने में सक्षम है।

TVS Rider Specifications

Engine124.8  cc
Mileage67 kmpl
Power11.2 bhp
Price95,449 (Ex-Showroom)

10. TVS Star City Plus (66.35 kmpl)

TVS Star City Plus एक प्रीमियम लुक वाली यूनिक बाईक है जिसमें एक बेहतर टैक्नालोजी का इस्तेमाल किया गया है जो 66.35 kmpl का Mileage देती है। इसके अलावा बाईक में शानदार फीचर्स Dual Tone Mirror, LED Hand Lamp, UCB Charger, Adjustable Rear Suspension, Instrument Cluster जैसे कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। यह बाईक् एंट्री.लेवल कम्यूटर बाईकों में से एक शानदार माईलेज वाली बेमिशाल बाईक है।

TVS Star City Plus Specifications

Engine110  cc
Mileage66.34 kmpl
Power8.08 bhp
Price78,990 (Ex-Showroom)

ये भी पढ़े :

  1. Bajaj CNG Computer Bike Review : बजाज की नई CNG Bike लॉन्च हो रही है इस महीने मे-
  2. Hero Mavrick 440 On Road Price In India – जाने सब कुछ Features and Availability –
  3. Top 6 Latest Bike in 2024 जो 60 kmpl का माइलेज़ देती है लुक में भी है जबरदस्त पढ़े पूरी डिटेल्स –

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपके साथ Top 10 Best Mileage Bikes in 2024  के विषय पर चर्चा की गयी है। इन सभी बाईकों का माईलेज अच्छा और ज्यादा होने के साथ साथ इनकी Engine Performance भी काफी अच्छी है। इसके साथ साथ ये सभी बाईक्स अंडर बजट की बाईक है जिनका उपयोग आप आवश्यकतानुसार आसानी से कर सकते है।

दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com  से जुड़े रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version