Top 5 Upcoming Cars in 2024 – धूम मचा देगी ये 5 कारे 2024 में होगी लॉन्च

Spread the love

Top 5 Upcoming Cars in 2024: 5 टॉप स्टाईलिस कारें जो इस साल भारत में जल्द ही एंट्री करने वाली है जिनमें Toyota से लेकर KIA तक की कारें देखने को मिलेगी। वैसे तो आये दिन एक से बढकर एक कार वैश्विक स्तर पर लोन्च् की जा रही है जिसका मुख्य कारण है लोगों में कारों के प्रति बढती लोकप्रियता, जिसको देखते हुये Four Wheeler Motor Companies अपने-अपने शानदार स्टाईलिस मॉडल लोन्च् कर यूजर्स को सुविधाएं देने और अपने उत्पाद को एक उच्च लेवल का ब्रांड बनाने के लिये नये नये लुक और फीचर्स के साथ प्रतिभाग कराती रहती है।

आपको बता दें कि यदि आप भी नई कार लेने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिये काफी हद तक फायदेमन्द हो सकती है आपको बता दें कि Top 5 Upcoming Cars in 2024 7 Seater जो जल्द ही भारत में एंट्री कर अपने यूजर्स को चौका देने वाली है। इन Top 5 कारो की सूची में आपको New Skoda Kodiaq, Toyota Fortuner Mild Hybrid, MG Gloster Facelift, New-Gen Carnival & Kia EV9, Tata Safari EV देखने को मिलेगी, जो अपने आकृषक लुक और अत्याधुनिक फीचर्स से लोगों का मन मोह लेगी। आगे जानेंगे इन Top 5 Upcoming Cars in 2024 की इफेक्टिव प्राईस, लोन्च् डेट, अत्याधुनिक फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी। तो अब चलते है आगे।

1. New Skoda Kodiaq 2024

Top 5 Upcoming Cars in 2024: नई स्कोडा कोडियाक 7-सीटर एसयूवी है जिसकी जून 2024 में लॉन्च होने की संभावनाएं है। New Skoda Kodiaq में कई नए फीचर्स और अपडेट्स शामिल होंगे जैसे-New Front Grill, Headlamp & Taillamp, New Bumper Design और पीछे की तरफ Diffuser Lamp भी देखने को मिलेंगे। अब इनटिरियर की बात की जाये तो New Skoda Kodiaq में एक नया Deshboard, Steering Wheel, Instrument Cluster, Infotainment System और Claimant Control देखने को मिलेगा। इसके साथ साथ New Skoda Kodiaq में कई नए फीचर्स 360-Degree Camera, Panoramic Sunroof और Wireless Charging वाले शानदार फीचर्स से लैस होगी।  

New Skoda Kodiaq मे 2.0L Turbo Petrol Engine को ज्यो का त्यो शामिल किया जा सकता है, जो 190PS और 320 NM  का टोर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखेगी। अब अगर इस शानदार एसयूवी की इफेक्टिव प्राईस की बात की जाये तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख के आसपास आपको देखने की उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ साथ आपको एक बार ओर बता दें कि New Skoda Kodiaq को जून 2024 तक भारत मे लोन्च किया जा सकता है।

2. Toyota Fortuner Mild Hybrid 2024

Top 5 Upcoming Cars in 2024: Toyota Fortuner Mild Hybrid को कंपनी जल्द ही भारत में Entry कराने की फिराक में है। इंजन तकनीक के मामले में इस मॉडल बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। टोयोटा द्वारा Fortuner में 2.8L माइल्ड हाइब्रिड डीजल इंजन पेश करने की उम्मीद है जिससे यह कार और ज्यादा शानदार इंजन Performance स्कोर कर सके। Fortuner एक बेहद लोकप्रिय कार है और अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है।

Toyota Fortuner Mild Hybrid 2024 की इफेक्टिव प्राईस की बात की जाये तो इसके शुरुआती वेरिएंट्स् की अनुमानित कीमत लगभग 33.50 लाख से 51.40 lakh के आसपास आपको देखने को मिलेगी। अब यदि New Toyota Fortuner Mild Hybrid की लोन्च् डेट के बारे में बात की जाये तो यह शानदार अमेजिंग लुक वाली 7 सीटर कार छमाही 2024 तक देखने को मिलेगी जो Platinum White Pearl, Sparkling Black Crystal Shine कलर ओप्शन में पेश की जायेगी।

Toyota Fortuner Mild Hybrid Specifications

Engine2694 cc – 2755 cc
Power163.6 – 201.15 bhp
Torque500Nm – 245Nm
Seating Capacity7
Drive TypeRWD / 4WD
Mileage10 kmpl
Boot Space296 Litres
No. of Cylinders4

3. MG Gloster Facelift 2024

MG Gloster Facelift 2024 एक शानदार एसयूवी कार होने वाली है जिसकी अप्रैल 2024 में लॉन्च होने की संभावनाएं है। MG Gloster Facelift 2024 में कई नए फीचर्स New Front Grill, New Bumper Design और पीछे की तरफ Diffuser Lamp, Headlamp & Taillamp भी देखने को मिलेंगे। अब इनटिरियर की बात की जाये तो MG Gloster Facelift में एक नया Screen Touch Deshboard, Steering Wheel, Instrument Cluster, Infotainment System और Claimant Control देखने को मिलेगा।

इसके साथ साथ MG Gloster Facelift में कई नए फीचर्स शामिल होंगे, जिनमें 360-Degree Camera, Panoramic Sunroof और Wireless Charging वाले शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। अब अगर इस शानदार एसयूवी की इफेक्टिव प्राईस की बात की जाये तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 39.50 लाख के आसपास देखने की उम्मीद की जा सकती है। इसके साथ साथ आपको एक बार ओर बता दें कि MG Gloster Facelift को अप्रैल 2024 तक भारत मे लोन्च किया जा सकता है।

Fuel TypeDiesel
Engine Displacement1996 cc
No. of Cylinders4
Transmission TypeAutomatic
Body TypeSUV
Displacement1996 cc
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4       

4. New-Gen Carnival and Kia EV9

Kia आने वाले महीनों में भारत में चौथी पीढ़ी की कार्निवल होगी और Flagship EV-9 इलेक्ट्रिक लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी 2024 के अंत तक शोरूम तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी EV9 WLTP के प्रति 541 km. की प्रभावशाली रेंज का दावा करती है।

Features and Capabilities

  • 12.3-inch Touchscreen Display, Navigation & Kia Connect
  • Forward Collision-Avoidance Assist, Junction Turning & Cyclist Detection
  • Navigation-based Smart Cruise Control, Stop & Go
  • Highway Driving Assist
  • 19-inch machine-finished wheels
  • Smart Power Tailgate
  • SynTex seating surfaces, 8-passenger seating, & heated front seats
  • Wireless phone charger

5. Tata Safari EV

नई सफारी प्रीमियम अपडेट के साथ एंट्री करने को तैयार है । नई सफारी मे आपको आकर्षक डिजाइन, अत्याधुनिक फीचर्स और शानदार लुक के साथ साथ आराम का एक सम्मोहक Combination है। यह GNCAP से उच्चतम 5 स्टार रेटिंग प्राप्त भारत का सबसे सुरक्षित वाहन भी है। अब अगर इस शानदार एसयूवी की इफेक्टिव प्राईस की बात की जाये तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 23-29 लाख के आसपास देखने की उम्मीद की जा सकती है।

इसके साथ साथ आपको एक बार ओर बता दें कि Tata Safari EV को जून 2024 तक भारत मे लोन्च किया जा सकता है। Tata Safari EV मे 2.0 L KRYOTEC डीजल इंजन पावर और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जो 170 PS पावर और 350 Nm टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखती है।

Tata Safari EV Facilities & Features

  • 7 Airbags
  • New Parametric Grille
  • Bi-LED Projector Head Lamp
  • Sequential LED DRLs & Centre Position Lamp
  • Signature Connected LED Tail Lamp
  • New R19 Dual Tone Spider Alloys
  • Signature Safari Mascot on doors
  • Iconic Roof Rails with Chrome Inserts
  • Oyster White & Titan Brown Interior Theme
  • Persona Based Dashboard with Mood Lighting
  • New Dual Tone 4 Spoke Steering Wheel with Illuminated Logo
  • KRYOTEC 170 PS BS6 Ph2 Diesel Engine
  • Emergency Call/ Break Down Call Facility
  • Electronic parking Brake (EPB) with Auto Hold
  • 360° Surround View system
  •  31.24 cm Harman Touch Screen Infotainment
  • 26.03 cm Digital Instrument Cluster
  • JBL Music System with 10 Speakers
  • Wireless Android auto & Apple Carplay ™ over WiFi
  • Connected Vehicle Technology with iRA 2.0

ये भी पढ़े : Top 6 Latest Bike in 2024 जो 60 kmpl का माइलेज़ देती है लुक में भी है जबरदस्त पढ़े पूरी डिटेल्स

ये भी पढ़े : New Mahindra Thar 5 Door & 3 Door Similarities and Difference

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Top 5 Upcoming Cars in 2024 के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। आज का युग इंटरनेट का युग है ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version