Top 6 Latest Bike in 2024 जो 60 kmpl का माइलेज़ देती है लुक में भी है जबरदस्त पढ़े पूरी डिटेल्स –

Spread the love

Top 6 Latest Bike in 2024 : यदि आप भी बाईक चलाने का शोक रखते है और तो आप जानते है एक अच्छा माइलेज़ वाली बाइक का होना कितना जरुरी है तो आज हम लाये है आपके लिये Top 6 Latest Bike in 2024 जोकि सभी Bike अंडर बजट बाईक्स है, अगर आप Bike Lovers है तो ये बाइक आपको जरूर पसंद आयेगी, ये 6 Bikes लुक में भी दमदार है और माइलेज़ के मामले में भी awesome है हमने सभी बाइक की डिटेल्स और उनका प्राइस सब निचे दिया हुआ है मोटरसाइकिल के दीवाने गति और स्वतंत्रता के प्रेमियों के लिए ये Top 6 Latest Bike in 2024 इस प्रकार है-

1. Yamaha MT 15

Yamaha MT 15 एक शानदार ओर आकर्षक लुक वाली स्पोर्टी बाईक है यह अपनी स्पोर्टी स्टाईलिस और दमदार प्रदर्शन के लिए लोगो को काफी पसन्द आती है। Yamaha MT 15 मे 155 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है जो 18.4PS की पावर और 14.1 Nm का टॉर्क उत्पन करती है।

Yamaha MT 15 मे 6 शोफ्ट स्पीड गियर देखने को मिलेंगे। यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Yamaha MT 15 की टॉप स्पीड 130 kmph है। इस स्पोर्टी बाईक को खरीदने के लिये आपको सिर्फ 1.68 – 1.73 Lakh रूपये (एक्स शोरूम दिल्ली) खर्च करने पडेंगे। Yamaha MT 15, kmpl 56.87 का माईलेज देगी। इसके साथ साथ आपको यामाहा की इस स्पोर्टी बाईक में आगे और पीछे डिस्क ब्रेक फेसलिटी भी उपलब्ध करायी गयी है।

2.TVS Raider 125


TVS Raider 125R एक स्पोर्टी 125cc मोटरसाइकिल है यह अपनी स्पोर्टी स्टाईलिस और दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। Raider 125R मे 124.8cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है जो 11.2bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क उत्पन करती है। TVS Raider 125 मे 5 शोफ्ट स्पीड गियर की सुविधा दी गई है TVS Raider 125 माइलेज़ की बात करे तो इसका 67 kmph माइलेज़ है

अब यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Raider 125R की टॉप स्पीड 99kmph है और यह 60kmph की रफ्तार 5.5  सेकंड मे एक्सेप्ट करने की क्षमता रखती है। TVS Raider 125  की कीमत की बात की जाये तो इस स्पोर्टी बाईक को खरीदने के लिये आपको सिर्फ 95,219 – 1.03 Lakh रूपये (एक्स शोरूम) खर्च करने पडेंगे।

TVS Raider 125 Specifications

Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
Displacement124.8 cc
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
No. of CylindersOne
Cooling SystemAir & Oil Cooled
StartingSelf Start Only
Gear Box5 Speed
Bluetooth ConnectivityBluetooth
Display5 Inch TFT
Mileage67 kmpl
City Mileage71.94 kmpl
Acceleration (0-80 Kmph)11.28s
Fuel Capacity10 L

3. Hero Xtream 125R

Hero Xtream 125R एक स्पोर्टी 124.7cc मोटरसाइकिल है जो अत्याधुनिक फीचर्स के लेस है और काफी लोगो द्वारा पसन्द की जाती है।  यह बाईक अपनी स्पोर्टी स्टाईलिस लुक और दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है। Hero Xtream 125R मे 124.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है जो 11.55ps  की पावर और 11.2Nm का टॉर्क उत्पन करती है। Hero Xtream 125R मे 5 शोफ्ट स्पीड गियर की सुविधा दी गई है

अब यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Hero Xtream 125R की टॉप स्पीड 110kmph है और यह 60kmph की रफ्तार 5.7  सेकंड मे एक्सेप्ट करने की क्षमता रखती है। अब यदि TVS Raider 125  की कीमत की बात की जाये तो इस स्पोर्टी बाईक को खरीदने के लिये आपको सिर्फ 96,785 रूपये (एक्स शोरूम) खर्च करने पडेंगे। Hero Xtream 125R 66kmpl का शानदार माईलेज देगी।

Hero Xtreme 125R Key Highlights :

Engine Capacity124.7 cc
Mileage – ARAI66 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm
BatteryMF12V, 4Ah
Headlight TypeLED
Brake/Tail LightLED
Turn SignalLED
Start TypeKick & Electric

4. Honda SP125

होण्डा की बाईक हमेशा ही हम सभी की पहली पसन्द रही है क्योंकि इन बाईको का माईलेज भी काफी अच्छा होता है और इनकी कीमत भी अंडर बजट ही होती है। आपको बता दें की Honda की SP125 एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल है Honda SP 125 मे 124.7cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है

जो 10.7PS की शक्ति और 10.9Nm का टॉर्क उत्पन करती है। Honda SP125 मे 5 शोफ्ट स्पीड गियर की सुविधा दी गई है अब यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Honda SP125 की टॉप स्पीड 106kmph जो 65 kmpl तक का माइलेज देगी। यदि Honda SP125 की कीमत की बात की जाये तो यह बाईक आपको सिर्फ 86,747 – रूपये (एक्स शोरूम) की इफेक्टिव कीमत में मिल जायेगी।

5. Honda Unicorn

Honda की Unicorn एक शानदार मोटरसाइकिल है Honda Unicorn मे 162.33cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है जो 12.91PS की शक्ति और 14NM का टॉर्क उत्पन करती है। Honda Unicorn मे 5 शोफ्ट स्पीड गियर की सुविधा दी गई है अब यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Honda Unicorn की टॉप स्पीड 101kmph है ओर इस मोटरसाइकल का माइलेज 60 kmpl है।

यदि Honda Unicorn की कीमत की बात की जाये तो इस बाईक को खरीदने के लिये आपको सिर्फ 1.10 लाख (एक्स शोरूम) खर्च करने पड़ेंगे। इस बाईक में आपको केवल आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।

6. Hero Super Splendor Xtec

Hero Bike का यह मोडल Splendor Xtec सबसे ज्यादा बिकने वाले modal में से एक है जिसकी डिमांड हर वक्त हर किसी की जुबान पर होती है और यदि कोई  बाईक खरीदना का प्लान कर रहे हो तो उनकी पहली पसन्द हीरो की Super Splendor Xtec ही होती है आपको बता दें कि Hero Super Splendor Xtec एक शानदार मोटरसाइकिल है Hero Super Splendor Xtec मे 124.7cc, सिंगल सिलिंडर  एयर-कूल्ड इंजन फैसिलिटी दी गई है जो 10.7BHP Power और 10.6 NM का टॉर्क उत्पन करती है।

Hero Super Splendor xtec मे 5 शोफ्ट स्पीड गियर की सुविधा दी गई है अब यदि इस बाईक् की स्पीड की बात की जाये तो Hero Super Splendor xtec की टॉप स्पीड 90 kmph है जो 68 kmpl का माइलेज देगी। यदि Hero Super Splendor xtec की कीमत की बात की जाये तो इस बाईक आपको सिर्फ 89.78 हजार (एक्स शोरूम दिल्ली) की इफेक्टिव कीमत में मिल जायेगी।

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Top 6 Latest Bike in 2024 के बारे में जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। यदि आप भी अपने लिए एक अच्छे माइलेज वाली बाइक ढूंढ रहे थे तो में उम्मीद करता हू हमारी ये पोस्ट पढ़ कर confussion , problem दूर हो गयी होगी ! और आपने अपने लिए अच्छी Bike Choose कर ली होगी ! आज का युग इंटरनेट का युग है ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version