X App se Free Call Kaise kare – Elon Musk की ऐप से ऐसे करें फ्री में Unlimited Video & Audio Calling, रिचार्ज की जरूरत ही नहीं

Spread the love

X App se Free Call Kaise kare: आज हम जानेंगे Elon Musk X App se Free Call Kaise Karen करे। आपको बता दें कि  Elon Musk ने अपने X App पर सभी के लिए फ्री Unlimited Calling का फीचर On कर दिया है। जिसका उपयोग करके आप Audio Calling या Video Calling बिलकुल फ्री में बिना रिचार्ज कराये आसानी से कर सकते है,

यदि आप भी बिलकुल फ्री में Audio Call या Video Call को इस्तेमाल में लाना चाहते है तो कही ओर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको इस लेख में फ्री Audio Call और Video Call से सम्बन्धित सभी जानकारी और सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे।

इसके साथ साथ आपको बताते चले कि Elon Musk X App se Free Call Kaise kare  का फीचर का इस्तेमाल सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को मिल रहा था लेकिन Elon Musk ने अपने इस X App का प्रमोशन करने के लिये लोगों को ये फीचर्स गिफ्ट कर दिया है ताकि आप सभी Elon Musk के X Application को इंस्टाल कर उसका उपयोग बखूबी कर सके।

क्योंकि जो भी नये एप्प लोन्च किये जाते है उनको प्रमोट करने के लिये कम्पनी उन पर विशेष छूट देकर उनकी लोकप्रियता को बढाने के लिये इस तरह के फीचर्स/ऑफर पेश करती है और धीरे धीरे ये फ्री सुविधाएं Paid कर दी जाती है।

X App se Free Call Kaise kare

अगर आप भी X Application का यूज करते हैं और फ्री में Audio Calling & Video Calling का Use करना चाहते है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। इस फीचर्स का लाभ उठाने के लिये आपको अपने X Account की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे। आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा।

इसके बाद आपको Privacy & Safety Option में जाना पड़ेगा।

डायरेक्ट मैसेज के ऑप्शन में जाकर आपको Enable audio and video calling ऑप्शन को पुश करके Enable करना होगा।

आपका यहा तक का पहला काम तो पूरा हो गया अर्थात  यहां तक हमने सीखा के Audio & Video Calling ऑप्शन Enable कैसे करते है।

Enable करने के बाद आपको अपने रिश्तेदार, दोस्त या किसी से बात करने के लिये सबसे पहले Chat में जाना होगा, जहाँ आपको Calling का Option दिखायी देगा जैसे ही आप कॉलिंग बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको ऑडियो और वीडियो दोनों विकल्प दिखायी देंगे बस अब आप इच्छानुसार Audio या Video Calling विकल्प पर क्लिक कर आसानी से अपने अनुयायी से बात कर सकेंगे।

Conclusion

‘X’ App का यह नया फीचर अपने यूजर्स को रिश्तेदारों, दोस्तो और  अनुयायियों के साथ फ्री मे ऑडियो और विडियो कॉल शुरू करने की सुविधा प्रदान कराता है। यदि आप एक्स के इस नये फीचर्स का उपायोग नहीं करना चाहते तो आप इसकी सैटिंग को डिसेबल कर सकते है। इसमे किसी प्रकार की कोई परेशानी का प्रश्न नहीं उठता है आप निःसंकोच बिना किसी रूकावट के एक्स को एक एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। 

दोस्तो आज के इस लेख में आपको Elon Musk X App se Free Call Kaise kare  की जानकारी दी गयी है। हम आशा करते हैं इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको X App se Free Call Kaise kare से संबन्धित जानकारी मिल गयी होगी। दोस्तो आज का युग इंटरनेट ओर सोश्ल मीडिया का युग है आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट  Khabarplaza.com से जुड़ रहे।

ये भी पढ़े :

  1. OnePlus Watch 2 Features and Specifications – OnePlus की Smart Watch 2 की धासू एंट्री, जाने इसके शानदार फीचर्स और फायदे
  2. HP Envy Move All-in-One Price In India – HP ने लॉन्च किया चलता फिरता Portable Desktop, यहाँ जाने सब कुछ
  3. बार्ड का नया वर्जन Gemini, बन गया है स्मार्ट एंड पावर AI Platform, ऐसे करें गूगल जैमिनी का इस्तेमाल-

I am Suhail Ansari.

Leave a Comment

Exit mobile version